The Lallantop
Advertisement

राजामौली नहीं संदीप रेड्डी वांगा संग काम करना चाहते हैं स्टार्स, जानिए 2 बड़ी वजह

S. S. Rajamouli और Sandeep Reddy Vanga के काम करने का तरीका बिल्कुल अलग है.

Advertisement
SS Rajamaouli, Sandeep reddy vanga
पिछले दिनों एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें जूनियर एनटीआर, संदीप रेड्डी वांगा के साथ दिख रहे थे.
pic
मेघना
12 सितंबर 2024 (Published: 02:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

SS Rajamouli. जाने-माने इंडियन फिल्ममेकर. जिनकी फिल्म RRR ने वैश्विक स्तर पर सफलता पाई. ऑस्कर तक ले आयी. उनकी फिल्मों को ना सिर्फ लोगों ने पसंद किया बल्कि उनकी अगली फिल्मों का इंतज़ार भी हो रहा है. लेकिन कुछ ए लिस्टर तेलुगु स्टार्स इन दिनों राजामौली की जगह Sandeep Vanga के साथ काम करना ज़्यादा पसंद कर रहे हैं. क्यों? क्या है इसके पीछे की वजह आइए बताते हैं -

संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी तीन फिल्मों से ही जमकर पॉपलैरिटी बटोर ली है. ना सिर्फ साउथ में बल्कि हिंदी पट्टी वाले भी संदीप रेड्डी के नाम से बखूबी वाकिफ हो चुके हैं. उनकी फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक 'कबीर सिंह' हो या रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म 'एनिमल', दोनों ने ही नॉर्थ इंडिया में बवंडर उठा दिया था.

ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक तेलुगु एक्टर्स का मानना है कि संदीप रेड्डी वांगा संग काम करना उनको ज़्यादा फायदा दिलाएगा. इसके पीछे दो वजह बताई जा रही है -

#पहला

ये तो मानना पड़ेगा कि राजामौली और संदीप रेड्डी के काम करने का तरीका बिल्कुल अलग है. राजामौली की पिछली कुछ फिल्मों को उठाकर देखें तो वो फिल्म की कहानी के साथ इसे ग्रैंड बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ा गया है. इसके वीएफएक्स से लेकर पिक्चराइज़ेशन पर सालों-साल काम किया जाता है. पिक्चर बनने के बाद पोस्ट-प्रोडक्शन पर खूब सारा समय दिया जाता है. 

मगर संदीप रेड्डी की फिल्में कैरेक्टराइज़ेशन पर ज़्यादा निर्भर करती हैं. हीरो को स्ट्रॉंग और वाइलेंट दिखाने का उनका अंदाज़ कुछ लोगों को पसंद आता है कुछ को नहीं. मगर ये वांगा का स्टाइल है. जिस पर वो खेलते हैं. जिसकी वजह से इसके प्रोडक्शन में तुलनात्मक रूप से कम समय लगता है.

#दूसरा

इसमें कोई दो राय नहीं कि राजामौली ने अपनी फिल्मों से हॉलीवुड तक पहचान बना ली. उनका एक लंबा फिल्मी करियर रहा है. मगर संदीप रेड्डी वांगा ने मात्र तीन फिल्मों से पूरे इंडिया को हिला डाला है. क्या साउथ, क्या नॉर्थ हर जगह उनकी फिल्मों की चर्चा है. (कहने वाले ये कह सकते हैं कि संदीप की तीनों ही फिल्मों को लेकर नेगेटिव बातें ज़्यादा हुई हैं. हां, तीनों ही फिल्मों को पोलराइज़िंग रिव्यूज़ ज़रूर मिले. मगर कुछ हिस्से ने इन फिल्मों को पसंद भी किया. )

वैसे पिछले दिनों जूनियर एनटीआर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस फोटो में जूनियर एनटीआर, संदीप रेड्डी वांगा के साथ दिख रहे थे. ये 'देवरा पार्ट वन' के ट्रेलर रिलीज़ से पहले की फिल्म थी. मुंबई पहुंचे जूनियर एनटीआर ने वांगा से मुलाकात करके एक-दूसरे के काम पर चर्चा की और इन फ्यूचर कोलैबरेट करने पर भी सहमति जताई. सिर्फ एनटीआर जूनियर ही नहीं बल्कि राम चरण, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन और प्रभास सारे सितारे कुछ-कुछ प्रोजेक्ट वांगा के साथ करना ही चाहते हैं.

प्रभास की अगली फिल्म 'स्पिरिट' तो वांगा के साथ होने ही वाली है. जिसपर वो 'द राजासाब' के बाद काम शुरू करेंगे. इसके अलावा अल्लू अर्जुन ने अपनी अगली फिल्म वांगा के साथ अनाउंस कर ही दी है. महेश बाबू भी राजामौली की SSMB 29 के बाद संदीप रेड्डी के साथ काम कर सकते हैं. अब देखना होगा संदीप रेड्डी अपनी फिल्मों से आगे क्या धमाल मचाने वाले हैं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: जूनियर एन टी आर और संदीप रेड्डी वांगा की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, फैन्स बोले, साथ में फिल्म बन रही है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement