The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • taarak mehta ka ooltah chashmah producer says disha vakani will never come in the show

प्रोड्यूसर का खुलासा, 'तारक मेहता...' पर कभी वापस नहीं आएंगी दयाबेन

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में दयाबेन बनीं Disha Vakani के वापसी पर प्रोड्यूसर असित मोदी ने क्या कहा

Advertisement
Disha Vakani
दिशा वकानी ने साल 2018 में शो छोड़ दिया था.
pic
मेघना
3 जनवरी 2025 (Published: 04:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah टीवी के कुछ सबसे पुराने शोज़ में से एक है. इस शो के रिपीट टेलीकास्ट अभी भी लोग बड़े चाव से देखते हैं. मगर साल 2018 के बाद से ये शो लगातार चर्चा में हैं. शो की टीआरपी भी लगातार गिरती आई है. वजह है शो से अचानक ही Disha Vakani का चले जाना. दिशा जो शो में दया बेन का रोल निभाया करती थीं. अब प्रोड्यूसर असित मोदी ने ये कंफर्म कर दिया है कि दिशा शो में कभी वापिस नहीं आएंगी.

दिशा वकानी के दया बेन वाले रोल को लोग खूब पसंद किया करते थे. इसलिए उनके जाने के बाद भी उनके नाम का ज़िक्र या उनकी पुरानी क्लिप दिखाकर मेकर्स शो को अब तक चलाते आए हैं. शो में दिखाया गया है कि दया बेन अपने मायके गई हुई हैं. जहां से जल्द ही लौट कर आएंगी. मगर अभी तक उनके किरदार की वापसी नहीं हुई है. अब न्यूज़ 18 से बात करते हुए असित मोदी ने स्वीकार किया है कि दया के किरदार को वापस लाना ज़रूरी है.

उन्होंने कहा,

''दयाबेन का वापस आना ज़रूरी है. मुझे भी उनकी याद आती है. मगर कभी-कभी हालात बदल जाते हैं. कुछ चीज़ों में देरी हो जाती है. कभी-कभी कहानी लंबी हो जाती है. कभी कुछ बडे़ इवेंट्स हो जाते हैं जैसे चुनाव, आईपीएल वर्ल्ड कप वगैरह. इन सभी वजहों से देरी हो जाती है.''

असित मोदी ने दिशा की शो पर वापसी पर भी बात की. कहा कि वो अब शो पर नहीं लौटेंगी क्योंकि दिशा अपने दो बच्चों की परवरिश में व्यस्त हैं. असित ने कहा,

''मैं कोशिश कर रहा हूं मगर मुझे लगता है कि दिशा अब वापस नहीं आएंगी. उनके दो बच्चे हैं. वो मेरी बहन जैसी हैं. मुझे वो राखी बांधा करती थीं. हमने 17 साल साथ काम किया है तो हम परिवार जैसे हो गए हैं.''

असित ने ये भी कहा कि अगर दिशा शो पर नहीं लौटीं तो उन्हें दयाबेन के रूप में किसी और को कास्ट करना होगा. असित ने कहा,

''मुझे लगता है अब कोई चमत्कार ही होगा तभी दिशा शो पर लौटेंगी. अगर वो वापस आती हैं तो अच्छा होगा. अगर नहीं आतीं तो मुझे शो के लिए नई दयाबेन लानी होगी.''

रिपोर्ट्स हैं कि दयाबेन के किरदार के लिए लगातार ऑडिशन्स चल रहे हैं. पिछले दिनों असित मोदी पर शो के कुछ एक्टर्स ने गंभीर आरोप भी लगाए थे. जिसके चलते उनके खिलाफ एफआईआर भी हुई थी. ख़ैर, अब देखना होगा दिशा वकानी की जगह दयाबेन का रोल कौन निभाता है और उसे जनता का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. 

वीडियो: तारक मेहता के शैलेश लोढ़ा की गाड़ियों का कलेक्शन देख हैरान हो जाएंगे

Advertisement