The Lallantop
Advertisement

सिडनी स्विनी को बॉलीवुड में लाने के लिए मेकर्स ने उन्हें 540 करोड़ रुपए ऑफर कर दिए

सिडनी स्वीनी खुद इस ऑफर को सुनकर चौंक गई हैं. मगर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की बढ़ती पहुंच को देखकर वो इसमें काम करने में इंट्रेस्टेड हैं.

Advertisement
sydney sweeney,
इस ऑफर ने खुद सिडनी स्वीनी को भी चौंकाकर रख दिया है.
pic
शुभांजल
17 सितंबर 2025 (Published: 05:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sydney Sweeney काफी कम समय में पॉप-कल्चर और हॉलीवुड का काफी चर्चित नाम बन चुकी हैं. इंडियन ऑडियन्स के बीच भी वो काफी पॉपुलर हैं. खबर है कि वो जल्द ही एक बॉलीवुड फिल्म में नज़र आ सकती हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म के लिए उन्हें 500 करोड़ रुपए से अधिक की फीस ऑफर की गई है.

द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक भारत की बड़ी प्रोडक्शन कंपनी ने सिडनी स्वीनी को एक फिल्म ऑफर किया है. ये कंपनी कौन सी है, इस पर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. मगर रिपोर्ट्स हैं कि उन्हें एक बॉलीवुड फिल्म में काम करने के लिए अप्रोच किया गया है. इसमें वो एक अमेरिकन स्टार का किरदार निभाएंगी, जो एक इंडियन सेलिब्रिटी से प्यार करने लगती है. इसी बेसिक प्लॉट के इर्द-गिर्द इस फिल्म की कहानी बुनी गई है. फिल्म पर 2026 की शुरुआत से काम करने की प्लानिंग चल रही है. इस दौरान इसे न्यू यॉर्क, पैरिस, लंदन और दुबई जैसे शहरों में शूट किया जाएगा.

मगर जो बात सबसे ज्यादा चौंकाती है, वो है सिडनी की फीस. खबर है कि मेकर्स ने उन्हें 45 मिलियन पाउंड यानी करीब 540 करोड़ रुपए ऑफर किए हैं. इसमें से 35 मिलियन पाउंड (420 करोड़ रुपए) उनकी एक्टिंग फीस होगी. जबकि 10 मिलियन पाउंड (120 करोड़ रुपए) स्पॉन्सरशिप और ब्रांड टाई-अप के लिए दिए जा रहे हैं. मेकर्स की प्लानिंग है कि वो सिडनी की इंटरनेशनल इमेज का इस्तेमाल कर इस फिल्म को ग्लोबल प्लैटफॉर्म दें. इससे उनकी फिल्म को दुनियाभर से नई ऑडियन्स मिलेगी.

हालांकि सिडनी ने ये ऑफर एकसेप्ट किया या नहीं, इस पर फिलहाल क्लैरिटी नहीं है. मगर उनके एक करीबी सोर्स ने बताया कि वो इस ऑफर को देख चौंक जरूर गईं. उनके मुताबिक,

"सिडनी पहले तो इस ऑफर को सुनकर हैरान रह गईं. 45 मिलियन पाउंड बहुत बड़ी रकम है. लेकिन ये प्रोजेक्ट काफी दिलचस्प है और ये उनकी ग्लोबल इमेज को और आगे बढ़ा सकता है. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री बहुत ताकतवर है और तेजी से बढ़ रही है. ये फिल्म उसे इंटरनेशनल मार्केट तक पहुंचाने के लिए बनाई जा रही है. हालांकि इस पर अबतक कुछ डिसाइड नहीं किया गया है, मगर ये बड़ा मौका है. सिडनी इस ऑफर पर सोच-विचार कर रही हैं. उनके लिए पैसा सब कुछ नहीं है. उनके पास कई फिल्में लाइन्ड अप हैं. मगर ये फिल्म बतौर एक्टर उनकी लिमिट को पुश कर सकती है."

सिडनी 'यूफोरिया' और 'द वाइट लोटस' जैसे टीवी शोज़ से पॉपुलर हुईं. जल्द ही वो 'क्रिस्टी' में नजर आएंगी, जहां उन्होंने अमेरिकी प्रोफेशनल बॉक्सर क्रिस्टी मार्टिन का रोल प्ले किया है. बता दें कि क्रिस्टी ऐसी पहली फीमेल बॉक्सर थीं, जो 'स्पोर्ट्स आइलस्ट्रेटेड' मैगजीन के कवर पर फीचर हुई थीं. इस फिल्म को डेविड मिचॉड ने डायरेक्ट किया है. सिडनी के अलावा इसमें बेन फॉस्टर, मेरिट वीवर और केटी ओ'ब्रायन जैसे एक्टर्स भी हैं. ये फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

वीडियो: दीपिका ने पैसे देकर खरीदा वॉक ऑफ फेम? सच जान लीजिए

Advertisement