The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sunny Deol is confirmed to play Hanuman in Nitesh Tiwari directed Ramayana also starring Ranbir Kapoor

पक्की खबर! नितेश तिवारी की 'रामायण' में भगवान हनुमान बनेंगे सनी देओल

Nitesh Tiwari की Ramayan में Sunny Deol के साथ Ranbir Kapoor, Sai Pallavi, Yash और Lara Dutta दिखेंगे. Vijay Sethupathi के साथ बातचीत ज़ारी.

Advertisement
Sunny Deol, Hanuman, Ramayana,
नितेश तिवारी की 'रामायण' में भगवान हनुमान के रोल के लिए सनी देओल का नाम कंफर्म हो गया है.
pic
अविनाश सिंह पाल
29 जनवरी 2024 (Updated: 29 जनवरी 2024, 01:54 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Nitesh Tiwari की Ramayan लंबे समय से खबरों में है. फिल्म की कास्टिंग चल रही है. कई बड़े नाम इस फिल्म से जोड़े जा चुके. Ranbir Kapoor और Sai Pallavi, फिल्म में राम और सीता के किरदारों में दिखेंगे. फिल्म से जुड़ने वाले नए नाम हैं Sunny Deol. भगवान हनुमान के रोल के लिए पिछले काफी समय से सनी के साथ बातचीत चल रही थी. फाइनली मामला पक्का हो गया है. 

पिंकविला की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि सनी के ‘रामायण’ से जुड़ने को लेकर सभी उत्साहित हैं. सनी देओल अपनी शारीरिक बनावट और छवि की वजह से हनुमान के रोल के लिए परफेक्ट हैं. प्लस उनके फिल्म का हिस्सा होने से कॉमर्शियल फ्रंट पर फिल्म को मजबूती मिलेगी. पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर राम का किरदार निभा रहे रणबीर कपूर और सनी देओल के एज गैप को लेकर बातें हो रही थीं. मगर मेकर्स का मानना है कि इन चीज़ों से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता. बल्कि रामायण के मुताबिक वो उसे और सटीक मानते हैं. 

इस रिपोर्ट में सूत्र ने बताया-

"ये एक बड़ा फैसला है. टीम को सोशल मीडिया की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. रणबीर, सनी का बहुत सम्मान करते हैं. वहीं रणबीर भारतीय सिनेमा के शानदार एक्टर्स में से एक हैं. ऐसे में इन दोनों को साथ में देखना ऑडियंस के लिए काफी खास होगा. स्क्रीन पर हनुमान और राम के स्पेशल बॉन्ड को दिखाना दिलचस्प होगा."

बीते दिनों खबर आई कि रानी कैकेयी के रोल में लारा दत्ता को फिल्म में कास्ट किया गया है. इसके अलावा विभीषण के रोल के लिए विजय सेतुपति से डिस्कशन चल रहा है. इस फिल्म को प्रॉपर पैन-इंडिया फिल्म के तौर पर बनाया जा रहा है, जिसमें देशभर की अलग-अलग इंडस्ट्रीज़ से एक्टर्स को कास्ट किया जा रहा है. फिल्म में रावण के रोल में यश दिखलाई पड़ेंगे. मगर ‘रामायण पार्ट 1’ में उनका रोल कैमियो जितना ही होगा. फिल्म के दूसरे और तीसरे पार्ट में उनका उनका फुल फ्लेज्ड रोल होगा. खबरें हैं कि मार्च 2024 से फिल्म का शूट शुरू होगा. पहला शेड्यूल मई तक चलेगा और जुलाई तक फिल्म की शूटिंग खत्म करने की तैयारी है. ‘रामायण’ में VFX का ढेर सारा होना है. इसिलए शूट खत्म होने के बाद डेढ़ साल तक फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन चलेगा. 

‘रामायण’ को नितेश तिवारी और रवि उद्यावर मिलकर डायरेक्ट करेंगे. नितेश इससे पहले ‘चिल्लर पार्टी’, ‘दंगल’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. वहीं रवि को श्रीदेवी स्टारर ‘मॉम’ डायरेक्ट करने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्होंने सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन के साथ ‘युध्रा’ नाम की फिल्म बनाई है, जो अगले कुछ दिनों में रिलीज़ की जाएगी. ‘रामायण’ को 2025 के आखिर या 2026 की शुरुआत में रिलीज़ किया जा सकता है. 

Advertisement

Advertisement

()