The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ramayan cast: Lara Dutta, Sunny Deol and Yash to join Ranbir Kapoor in Nitesh Tiwari directorial

नितेश तिवारी की 'रामायण' में सनी देओल, बॉबी देओल और लारा दत्ता भी नज़र आएंगे?

Ranbir Kapoor की Ramayan में पहले ही Sai Pallavi और Yash की कास्टिंग कंफर्म हो चुकी है. अब Sunny Deol को हनुमान, तो Bobby Deol को कुंभकर्ण के रोल में कास्ट करने की खबरें.

Advertisement
ramayana, sunny deol, bobby deol,
AI की मदद से बनाए गए सनी देओल और रणबीर की तस्वीरें. दूसरी तरफ 'हाउसफुल 4' के एक सीन में बॉबी देओल.
pic
श्वेतांक
16 जनवरी 2024 (Updated: 16 जनवरी 2024, 04:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Nitesh Tiwari की Ramayan पर फुल फ्लेज्ड तरीके से काम शुरू हो चुका है. मेकर्स अलग-अलग किरदारों की कास्टिंग में लगे हुए हैं. Ranbir Kapoor फिल्म में भगवान राम का रोल कर रहे हैं. सीता बनेंगी Sai Pallavi और रावण के कैरेक्टर में नज़र आएंगे Yash. इन लोगों के अलावा Sunny Deol, Bobby Deol और Lara Dutta के इस फिल्म में काम करने की खबरें आ रही हैं.

'रामायण' की शूटिंग मार्च में शुरू होने वाली है. उसकी पहली शर्त ये है कि फिल्म की कास्टिंग पूरी हो जाए. नितेश अपनी फिल्म में उन्हीं एक्टर्स को लेना चाहते हैं, जो उन पौराणिक किरदारों में पूरी तरह फिट लगें. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में कैकेयी के रोल में लारा दत्ता को कास्ट किया गया है. ये बेहद ज़रूरी किरदार क्योंकि रामायण का पूरा कॉन्फ्लिक्ट कैकेयी की वजह से तैयार होता है. उनकी वजह से ही राम को 14 साल का वनवास काटना पड़ता है. इसलिए फिल्म के पहले शेड्यूल में रणबीर कपूर के साथ लारा दत्ता भी हिस्सा लेंगी.

सनी देओल को भगवान हनुमान के रोल में कास्ट करने के लिए लंबे समय से बातचीत चल रही है. मेकर्स के अलावा रणबीर भी चाहते हैं कि सनी 'रामायण' का हिस्सा बनें. ये चीज़ फिल्म के हक़ में काम करेगी. सनी को कास्ट करने के पीछे आइडिया ये है कि जिस तरह से दारा सिंह को हनुमान का किरदार निभाने के लिए याद रखा गया, वैसा ही सनी के साथ भी हो. प्लस सनी की इमेज और उनकी कद-काठी इस किरदार के लिए उन्हें मुख्य कैंडिडेट बनाती है. सनी देओल के साथ मेकर्स की बातचीत फाइनल स्टेज में है. अगले 20 दिनों में मामला पक्का हो जाएगा. अगर सबकुछ फाइनल हो गया, तो ‘रामायण पार्ट 1’ में सनी देओल कैमियो में नज़र आएंगे. सनी और यश के किरदार  ‘रामायण पार्ट 2’ में पूरी तरह नज़र आएंगे.   

इसके अलावा ये खबरें भी चल रही हैं कि 'रामायण' में कुंभकर्ण के किरदार के लिए बॉबी देओल को अप्रोच किया गया. बॉबी ने अब तक इस रोल के लिए हामी नहीं भरी. क्योंकि वो समय लेकर ये फैसला करना चाहते हैं. 'एनिमल' के बाद उन्हें देशभर की इंडस्ट्रीज़ से ढेरों ऑफर मिले हैं. इसलिए बॉबी अभी फूंक-फूंककर कदम रखना चाहते हैं. वहीं इंडिया टुडे की रिपोर्ट में बॉबी के ऑफिशियल प्रवक्ता ने बताया कि वो 'रामायण' का हिस्सा नहीं हैं. बॉबी सूर्या की पैन-इंडिया फिल्म 'कंगुवा' में काम कर रहे हैं. उनका सारा फोकस फिलहाल उसी फिल्म पर है.          

'रामायण' को तीन फिल्मों की सीरीज़ के तौर पर बनाया जा रहा है. जिसमें ढेर सारे एक्टर्स को कास्ट किया जाना है. मेकर्स उस पर लगातार काम कर रहे हैं. क्योंकि इस फ्रैंचाइज़ का भविष्य काफी हद तक इसकी कास्टिंग पर निर्भर करेगा. पिछले दिनों रिलीज़ हुई तेलुगु फिल्म 'हनुमान' जिस तरह से टिकट खिड़की पर परफॉर्म कर रही है, वो 'रामायण' के मेकर्स के लिए शुभ संकेत है. अगर ठीक से बनाया गया, तो 'रामायण' में बहुत पोटेंशियल है. 

Advertisement