The Lallantop
Advertisement

'गदर 3' और 'बॉर्डर 2' पर सनी देओल बोले, 'अरे कितने पार्ट 2 कर रहा हूं!'

Gadar 3 और Border 2 की बात सुनकर भड़क गए Sunny Deol. उनका कहना है कि लोगों को अटकलें लगाने में बहुत मज़ा आता है.

Advertisement
Sunny Deol, Gadar 3,
सनी देओल ने अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर सारा कंफ्यूज़न दूर कर दिया है.
pic
अविनाश सिंह पाल
8 फ़रवरी 2024 (Updated: 8 फ़रवरी 2024, 03:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sunny Deol स्टारर Gadar 2 के बाद उनकी आगामी फिल्मों को लेकर चर्चा चल रही है. इसमें दो फिल्मों का ज़िक्र खास तौर पर बार-बार किया जा रहा है. Gadar 3 और Border 2. हालिया इंटरव्यू में सनी अपनी इन फिल्मों के बारे में बात की है. उनका कहना है कि लोगों को अटकलबाज़ी में बड़ा मज़ा आता है. जब वो फिल्म करेंगे, तो उसकी अनाउंसमेंट खुद करेंगे.  

एचटी सिटी से बात करते हुए सनी देओल ने कहा-

"जब से ‘गदर’ रिलीज हुई है, तब से ही चल रहा है. ये पार्ट 2 कर रहा हूं. वो पार्ट 12 कर रहा हूं. अरे कितने पार्ट 2 कर रहा हूं! हर चीज को लेकर अफवाहें चली जा रही हैं. मैं खुद इस बारे में ऑफिशियली अनाउंस करूंगा. लोगों को अटकलें लगाना पसंद है." 

दरअसल ‘गदर 2’ के आखिर में फिल्म की तीसरी किश्त का हिंट दिया गया था. इसी वजह से पब्लिक को ऐसा लगा कि मेकर्स फौरन ‘गदर 3’ पर काम शुरू करेंगे. डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ‘गदर 3’ की स्क्रिप्ट लॉक होने की बात भी कह चुके हैं. उन्होंने बताया कि 2025 में ‘गदर 3’ की शूटिंग शुरू हो सकती है. मगर सनी ऐसा कुछ भी होने से इन्कार कर रहे हैं. ‘बॉर्डर 2’ को लेकर भी आए दिन खबरें चलती रहती हैं. कहा गया कि इस फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना को अप्रोच किया गया है. 'मां तुझे सलाम' के भी सीक्वल को लेकर खबरें चलीं.  

मगर फिलहाल सनी देओल ‘लाहौर 1947’ नाम की फिल्म पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा भी हो चुकी है इस फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी हैं और प्रोड्यूस आमिर खान कर रहे हैं. राजकुमार संतोषी और सनी देओल की जोड़ी इससे पहले घायल, घातक और दामिनी जैसी धमाकेदार फिल्में दे चुके हैं.

लाहौर 1947 के बारे में बात करते हुए सनी ने कहा-

“ ‘गदर 2’ काफी सक्सेसफुल रही, जिसकी वजह से अब ये फिल्म बन रही है. ये फिल्म हमारे पास 15-17 सालों से थी. मगर बन नहीं पा रही थी. ‘गदर 2’ की सफलता ने हम सभी के लिए कई नए दरवाज़े खोल दिए हैं. राज (राजकुमार संतोषी) बहुत टैलेंटेड हैं. उनके पास कई अच्छे सब्जेक्ट हैं. लोगों ने उन्हें और मुझे तीन फिल्में साथ में करते देखा है. तीन अलग जॉनर की फिल्में. तीनों ही मास्टरपीस. ऐसे में अब लोगों को काफी उम्मीदें हैं. मगर मैं अपना दिमाग उसमें नहीं लगा रहा.”

'लाहौर 1947' में सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा और शबाना आजमी के भी काम करने की खबरें हैं. इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. वो फिल्म में कैमियो भी कर सकते हैं. इस फिल्म के अलावा सनी ‘बाप’ और ‘सूर्या’ जैसी फिल्मों में नज़र आने वाले हैं.  
 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement