सुनो बाबा!'ट्रिपलिंग' का नया सीज़न आने वाला है
‘ट्रिपलिंग’ का पहला सीज़न टीवीएफ के यू-ट्यूब चैनल पर साल 2016 में रिलीज़ हुआ था.

आपको वो डायलॉग याद है...
बाबा, वेन यू आर एंग्री, यू आर मोर ब्यूटीफुल...
या वो वाला
मैं हमेशा पापा जैसा बनना चाहता था, लेकिन आज लाइफ ने मामा बना दिया.
लोड मत लीजिए. हम बताते हैं. ये लाइन है टीवीएफ की फेमस वेब सीरीज़ ‘ट्रिपलिंग’ की. चंदन, चंचल और चितवन की कहानी. जिसमें ये तीनों भाई-बहन रोड ट्रिप पर अपनी ज़िदंगी को एक्सप्लोर करते हैं. अपने रिश्तों को एक्सप्लोर करते हैं. खुश-खबरी ये है कि इसका तीसरा सीज़न आने वाला है. सुमित व्यास, मानवी गगरू और अमोल पराशर के इस शो को ज़ी 5 पर प्रीमियर किया जाएगा.
‘ट्रिपलिंग’ के इस सीज़न में पांच एपिसोड होंगे. इस सीज़न में तीनों भाई-बहन फिर से रोड ट्रिप पर निकलेंगे. ‘ट्रिपलिंग’ का तीसरा सीज़न तीन साल बाद आ रहा है. इस बार इस रोड ट्रिप में चंदन, चंचल और चितवन के मम्मी-पापा भी होंगे.
इस सीज़न का स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स लिखे हैं चंदन का रोल निभाने वाले एक्टर सुमित व्यास ने. उन्होंने शो का पोस्टर भी शेयर किया. जिसमें सुमित के साथ अमोल और मानवी एक बाइक पर बैठे दिख रहे हैं.
सीरीज़ को डायरेक्ट करेंगे नीरज उधवानी. जो इससे पहले ‘मस्का’, ‘दिल तो बच्चा है जी’ जैसी फ़िल्में डायरेक्ट कर चुके हैं.
इस सीरीज़ के बारे में बात करते हुए नीरज ने कहा,
तीसरे सीज़न की खास बात ये है कि ये फैमिली पर फोकस होगी. हम सभी चंदन, चंचल और चितवन को पसंद करते हैं लेकिन उनके अंदर ये गुण उनके मां-बाप से ही आए. उन लोगों ने भी अपनी शर्तों पर ज़िंदगी जी. जिसका इफेक्ट तीनों बच्चों पर भी पड़ा. इस बार फैन्स को और मज़ा आएगा क्योंकि ह्यूमर के साथ बहुत सारा ड्रामा भी देखने को मिलेगा.
‘ट्रिपलिंग’ का पहला सीज़न टीवीएफ के यू-ट्यूब चैनल पर साल 2016 में रिलीज़ हुआ था. इसका दूसरा सीज़न 2019 में सोनी लिव पर रिलीज़ किया गया था. जिसके बाद इसकी पॉपुलैरिटी खूब बढ़ गई. इसका तीसरा सीज़न ज़ी 5 पर रिलीज़ किया जाएगा. सीरीज़ में कुणाल रॉय कपूर भी दिखाई देंगे. जिन्होंने सीरीज़ में चंचल के हसबैंड का रोल प्ले किया था. इसके तीसरे सीज़न की रिलीज़ डेट जल्द अनाउंस की जाएगी.
वीडियो: ब्रह्मास्त्र में शाहरुख खान, नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया का कितना रोल है