महेश बाबू की SSMB29 का शूट जल्दी पूरा करने के लिए राजामौली ने ये आइडिया निकाला है!
पहले खबर आई थी कि 09 अगस्त यानी Mahesh Babu के जन्मदिन पर SS Rajamouli की SSMB29 की शूटिंग शुरू होगी. लेकिन मेकर्स का कुछ और ही प्लान है.

लंबे समय से SS Rajamouli और Mahesh Babu की फिल्म SSMB29 को लेकर कोई-ना-कोई खबर मीडिया में आती रहती है. पहले बताया जा रहा था कि 2024 के बीच में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. फिर ये तारीख सितंबर तक गई. लेकिन अब खबर आई है कि इस फिल्म को जनवरी 2025 से फ्लोर पर ले जाया जाएगा. 123telugu.com नाम की वेबसाइट के मुताबिक राजामौली फिल्म की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. यही वजह है कि फिल्म के प्री-प्रोडक्शन को ज़्यादा से ज़्यादा समय दिया जा रहा है. मेकर्स हर पहलू छुपाकर रख रहे हैं. ऐसे में कहानी, किरदारों से जुड़ा कोई भी डिटेल लीक नहीं हुआ.
हालांकि महेश बाबू की कुछ हालिया फोटोज को देखकर लग रहा है कि वो इसी फिल्म के लिए अपने बाल और दाढ़ी बढ़ा रहे हैं. राजामौली पहले ही साफ कर चुके हैं कि ये एक जंगल एडवेंचर फिल्म होने वाली है. फिल्म कुछ हद तक ‘इंडियाना जोन्स’ जैसी होगी. महेश बाबू का किरदार हनुमान से प्रेरित होगा. फिल्म में रामायण के और भी रेफ्रेंस नज़र आने वाले हैं. राजामौली अपनी फिल्मों में रामायण और महाभारत के रेफ्रेंस इस्तेमाल करते रहे हैं. उनकी अधिकांश फिल्में लिखने वाले के.वी. विजयेंद्र प्रसाद ने ही SSMB29 की कहानी भी लिखी है.
बाकी फिल्म की तैयारी के लिए महेश बाबू लगातार वर्कशॉप कर रहे हैं. कुछ महीने पहले खबर आई थी कि वो ऐसी किसी वर्कशॉप के लिए जर्मनी भी गए थे. ये एक पैन-वर्ल्ड फिल्म होने वाली है. यानी दुनियाभर से एक्टर्स को कास्ट किया जाएगा. इसी क्रम में इंडोनेशियन एक्ट्रेस चेल्सी इस्लान का नाम भी फिल्म से जुड़ा था. फिर खबर आई कि पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में मुख्य विलन होंगे. लेकिन मेकर्स ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया. हालांकि अब बताया जा रहा है कि राजामौली ने फिल्म की मेन कास्ट को लॉक कर लिया है. साथ ही उन्होंने फैसला लिया है कि वो पहले VFX वाले सीन शूट करेंगे. ये एक VFX हेवी फिल्म होने वाली है. इसलिए राजामौली का प्लान है कि पहले VFX वाले तमाम बड़े एक्शन सीन्स पूरे कर लिए जाएं. ताकि जब बाद में बचे हुए सीन शूट हो रहे हों, तब तक ये VFX वाले सीन एडिट टेबल पर चले जाएं. VFX के पोस्ट-प्रोडक्शन में अच्छा-खासा वक्त लगता है. उसी को ध्यान में रखकर ये प्लान बनाया गया है.
बताया जा रहा है कि SSMB29 की शूटिंग दो साल तक चलने वाली है. अगर VFX वाले हिस्से साथ में भी शूट होते रहेंगे तब भी फिल्म के लिए 2027 से पहले रिलीज़ हो पाना बहुत मुश्किल लग रहा है.
वीडियो: राजामौली की 1000 करोड़ की फिल्म SSMB29 में महेश बाबू से कौन भिड़ेगा?