'वाराणसी' ने तोड़े रिकॉर्ड्स, बनी 'रामायण' के बाद भारत की दूसरी सबसे महंगी फिल्म
किस डरावने बजट में बन रही है राजामौली-महेश बाबू की 'वाराणसी'?
.webp?width=210)
15 नवंबर को SS Rajamouli अपनी अगली फिल्म Varanasi का अनाउंसमेंट टीज़र और टाइटल रिलीज़ किया. जिसके बाद फिल्म का मार्केट में खूब हो-हल्ला है. रिपोर्ट्स हैं कि सिर्फ फिल्म के लॉन्च इवेंट में ही राजामौली ने 15-20 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं. ऐसे में लोगों के जेहन में एक सवाल कौंधा कि ‘वाराणसी’ का बजट कितना है? कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि ये फिल्म 1300 करोड़ रुपए के भारी-भरकम बजट पर बन रही है. जो कि इसे Ramayana के बाद इंडिया की सबसे महंगी फिल्म बनाता है. ‘रामायण’ के प्रोड्यूसर Namit Malhotra ने खुद बताया कि उनकी फिल्म 4000 करोड़ रुपए में बन रही है. हालांकि ये दोनों पार्ट्स का बजट है.
पहले ऐसी चर्चा थी कि ‘वाराणसी’ को 600 करोड़ रुपए में बनाया जाएगा. अब खबर आई है कि इस फिल्म की लागत 600-800 करोड़ नहीं, बल्कि 1300 करोड़ रुपये है. बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से छपी रिपोर्ट में बताया,
"SS राजामौली के विजन को पर्दे पर उतारने के लिहाज़ से 1300 करोड़ रुपये काफ़ी छोटी रकम है. एक तरफ़ जहां A6 और रामायण जैसी फिल्में 1500 से 2000 करोड़ के बजट में बन रही हैं, वहीं राजामौली इससे भी कम बजट में इन दोनों से ज़्यादा भव्य दिखने वाली फिल्म बना रहे हैं.”
सूत्र ने आगे बताया,
"राजामौली भारतीय सिनेमा के सबसे ऑर्गनाइज्ड डायरेक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने सभी सीन पहले से ही कागज पर डिज़ाइन कर लिए हैं और अब बस उन्हें शूट कर रहे हैं. वो समय और पैसा खराब करके सेट पर चीजें तय करने वाले लोगों में से नहीं हैं. उन्होंने पहले से ही सारी प्लानिंग कर ली है. इसके बाद शूटिंग करेंगे. ऐसा करने से प्रोड्यूसर्स का पैसा बचता है. लेकिन ये फिल्म भारत में बनी किसी भी दूसरे प्रोजेक्ट से ज़्यादा बड़ी और भव्य दिखेगी."
ये भी पढ़ें: 'वाराणसी' के ट्रेलर लॉन्च पर राजामौली ने ऐसा क्या बोला कि जनता बोली- "शर्म करो राजामौली"
बता दें कि 'वाराणसी' देश की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. 1300 करोड़ रुपए सिर्फ फिल्म का प्रोडक्शन कॉस्ट है. यानी फिल्म को बनाने में इतना खर्चा आएगा. इसमें पब्लिसिटी और प्रमोशन पर खर्च होने वाली रकम नहीं जोड़ी गई. जिसे P&A (प्रिंट एंड एडवर्टिजमेंट) कॉस्ट कहा जाता है. यानी सबकुछ जोड़ लें, तो इस फिल्म का फाइनल बजट 1500 करोड़ रुपए के आसपास बैठेगा. नितेश तिवारी की 'रामायण' को 4 हज़ार करोड़ के बजट पर बनाया जा रहा है. ये पैसा इसके दोनों पार्ट्स में डिवाइड होगा. वहीं अल्लू अर्जुन-एटली की AA22xA6 की लागत 800 करोड़ रुपए से ऊपर बताई जा रही है. हालांकि ‘रामायण’ के अलावा किसी फिल्म के मेकर ने अपनी फिल्म का बजट आधिकारिक तौर पर नहीं बताया है.
वीडियो: एसएस राजामौली की फिल्म SSMB29 का टीजर लॉन्च होने से पहले हुआ लीक


