The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Varanasi Trailer Launch: SS Rajamouli Faces Backlash For Remark Against Lord Hanuman | Mahesh Babu

'वाराणसी' के ट्रेलर लॉन्च पर राजामौली ने ऐसा क्या बोला कि जनता बोली- "शर्म करो राजामौली"

पब्लिक ने कहा, "अब कोई राइट विंग वाला नहीं बोल रहा, किसी बॉलीवुड वाले ने ये कहा होता, तो उसका घर फूंक देते"

Advertisement
Varanasi Trailer, Mahesh Babu as Rudhra
'वाराणसी' के ट्रेलर लॉन्च पर राजामौली ने कहा कि वो नास्तिक हैं.
pic
अंकिता जोशी
17 नवंबर 2025 (Published: 08:00 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Mahesh Babu स्टारर Varanasi के teaser launch event में SS Rajamouli ने ऐसा क्या बोल दिया कि जनता भड़क उठी? Sanjay Leela Bhansali की वेब सीरीज़ Heeramandi के सीक्वल पर क्या अपडेट है? Dining with Kapoors का ट्रेलर कैसा है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# राजामौली ने हनुमान पर कुछ ऐसा कहा कि जनता भड़क गई!

SS राजामौली की फिल्म 'वाराणसी' और इसका ट्रेलर चर्चा का विषय बने हुए हैं. लोग राजामौली के ग्रैंड विज़न की तारीफ़ कर रहे हैं. मगर एक और वजह है, जिसके कारण राजामौली सुर्खियों में हैं. उनकी कड़ी आलोचना की जा रही है. 15 नवंबर को हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में 'वाराणसी' का ट्रेलर लॉन्च हुआ. इवेंट में कुछ तकनीकी कारणों से ट्रेलर प्ले होने में दिक्कतें आईं. 10-12 मिनट की देरी हुई. राजामौली ने मंच से कुछ ऐसा कह दिया, जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो गईं. जब तकनीकी दिक्कत हुई, तो उन्होंने पिता की कही बात दोहराई. राजामौली ने कहा, "मैं भगवान पर ज्यादा विश्वास नहीं करता. पिताजी कहा करते थे कि जब भी मैं किसी परेशानी में रहूं, हनुमान मेरे पीछे खड़े होकर मुझे मार्ग दिखाएंगे. लेकिन जैसे ही ये गड़बड़ी हुई, मुझे बहुत गुस्सा आया. क्या भगवान ऐसे मदद करते हैं?" राजामौली ने दोबारा ट्रेलर प्ले करने की कोशिश की और इस बार जब टीजर नहीं चला, तो उन्होंने कहा कि अगर उनके पिता के हनुमान ने एक बार उनकी मदद की, तो वो देखना चाहते हैं कि उनकी पत्नी के हनुमान दोबारा मदद करते हैं या नहीं. लोग उनके इस बयान पर भड़के हुए हैं. लोग सख़्त भाषा में उन्हें कोस रहे हैं. और उनसे माफ़ी की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया से चुनिंदा रिएक्शंस हम शेयर कर रहे हैं. क्षितिज भारद्वाज नाम के यूज़र ने ने लिखा,

"इस गंदे इंसान राजामौली ने 'वाराणसी' के ट्रेलर लॉन्च पर सरेआम हनुमान जी को अपमानित किया. और राइट विंग से एक भी अकाउंट ने उन्हें कॉल आउट नहीं किया. अगर ये किसी बॉलीवुड वाले ने बोला होता, तो घर फूंक देते उसका. थोड़ी तो शर्म करो. और आवाज़ उठाओ. मगर तुम ऐसा करोगे नहीं. क्योंकि साउथ है ना."

रेडिट पर एक यूज़र ने लिखा,

"काम तुम्हारी टीम हैंडल नहीं कर पाई. और दोष हनुमान जी पर डाल रहे हो. शर्म करो राजामौली. इतने ही नास्तिक हो, तो 'वाराणसी' में हनुमान जी की कहानी क्यों रखी है? महादेव से कनेक्शन क्यों दिखा रहे हो. अपनी हर फिल्म में पैसों के लिए आस्था का इस्तेमाल करते रहे हो. जनता को हल्के में मत लो. पब्लिक ने ही आपको बनाया है. वही आपको गिरा भी सकती है."

# ऑनररी ऑस्कर्स में टॉम क्रूज़ ने दी इमोशनल स्पीच

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज़ सहित चार इंटरनेशनल स्टार्स को इस साल ऑनररी ऑस्कर दिया गया. 16 नवंबर को हुए सालाना गवर्नर्स अवॉर्ड समारोह में इन सभी को ये अवॉर्ड दिए गए. टॉम क्रूज़ के अलावा सिंगर-म्यूजिशियन डॉली पार्टन, प्रोडक्शन डिज़ाइनर विन थॉमस और एक्टर-कोरियोग्राफर डेबी एलेन को अवॉर्ड मिला. समारोह में टॉम क्रूज़ ने जो स्पीच दी, वो चर्चा में है. उन्होंने बताया कि कैसे एक अंधेरे सिनेमाघर में पर्दे पर पड़ती लाइट की बीम ने उन्हें फिल्म लाइन में आने के लिए प्रेरित किया.

# 'डाइनिंग विद द कपूर्स' का ट्रेलर आया, रिलीज़ 21 को

इंडियन सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्मी फैमिली द कपूर्स की रियल लाइफ पर डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ बनी है. टाइटल है 'डाइनिंग विद द कपूर्स'. मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज़ किया है. इसमें कपूर परिवार की बिहाइंड द स्क्रीन वाली रियल लाइफ नज़र आ रही है. आपस में उनकी बॉन्डिंग, बातचीत का लहजा, हंसी-मज़ाक की झलक देखने को मिल रही है. ये सीरीज़ 21 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी. इसे स्मृति मूंदड़ा ने डायरेक्ट किया है.

# 10 साल बाद स्क्रीन पर कमबैक कर रहे इमरान खान

एक्टर इमरान खान तकरीबन एक दशक बाद स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स से चर्चा में उन्होंने बताया कि ये फिल्म दानिश असलम बना रहे हैं. वही डायरेक्टर जिन्होंने 15 साल पहले 'ब्रेक के बाद' बनाई थी. इमरान ने कहा कि उनकी नई फिल्म ऐसी है जो 15 साल बाद ही बन सकती थी. इस फिल्म में उनके ऑपोजिट भूमि पेडणेकर हैं. शूटिंग पूरी हो चुकी है. मगर रिलीज़ डेट फिलहाल तय नहीं है.  

# 'हीरामंडी' का सीक्वल बनेगा, राइटिंग शुरू  

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज़ 'हीरामंडी' का सीक्वल बनने जा रहा है. राइटर्स की टीम में शामिल विभु पुरी ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में ये जानकारी दी. उन्होंने कहा,

 "सीक्वल की लिखाई शुरू हो चुकी है. हम कहानी के किरदारों को एक्सप्लोर कर रहे हैं. नए सीज़न में 'हीरामंडी' की औरतों का नया पहलू देखने को मिलेगा. 'हीरामंडी' से वो सभी बंगाली और हिंदी सिनेमा का रुख कर गई थीं. इसलिए अब कहानी वहां घटेगी. नए सीज़न में नए किरदार भी देखने को मिलेंगे."

# 16 जनवरी को आएगी पुलकित-वरुण की 'राहु केतु'

'फुकरे' के बाद पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की एक और कॉमेडी फिल्म आने वाली है. टाइटल है 'राहु केतु'. ये फिल्म 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. शालिनी पांडे इसमें फीमेल लीड हैं. पीयूष मिश्रा, चंकी पांडे और अमित सियाल भी फिल्म में ज़रूरी किरदारों में हैं. इसे विपुल विग ने डायरेक्ट किया है. 

वीडियो: SSMB29 के ‘संचारी’ थीम सॉन्ग पर नकल के आरोप, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Advertisement

Advertisement

()