The Lallantop
Advertisement

'वाराणसी' की लीक हुई कहानी पढ़ राजामौली का सिर चकरा जाएगा!

इंटरनेट पर एक सिनोप्सिस वायरल हो रहा है जिससे 'वाराणसी' की पूरी कहानी बाहर आ गई है.

Advertisement
ss rajamouli, mahesh babu, ssmb29, globetrotter, varanasi,
'वाराणसी' एक टाइम ट्रैवल फिल्म होने वाली है.
pic
शुभांजल
20 नवंबर 2025 (Published: 02:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

SS Rajamouli ने अभी Varanasi की झलक मात्र दी और लोग इसकी कहानी टटोलने में जुट गए हैं. इंटरनेट पर कई फैन थ्योरीज़ भी चर्चा में हैं. इनमें भी जनता फिल्म के फर्स्ट लुक से इसका प्लॉट डिकोड कर रही है. इस बीच Letterboxd पर मूवी से जुड़ा एक सिनोप्सिस खूब वायरल होने लगा.

लेटरबॉक्स्ड एक मूवी रेटिंग प्लेटफॉर्म है. इस पर दुनियाभर के यूजर्स फिल्मों को लेकर अपना ओपिनियन या रिव्यू देते हैं. वेबसाइट पर 'वाराणसी' फिल्म का भी एक पेज बना है, जिसके सिनोप्सिस में लिखा है,

"अगर भारत के वाराणसी शहर पर कोई एस्टेरॉइड गिर जाए, तो उसके बाद क्या कुछ घटनाएं हो सकती हैं? क्या दुनिया सच में खतरे में पड़ जाएगी? क्या इसे बचाने के लिए किसी ऐसे इंसान की ज़रूरत पड़ेगी, जो अलग-अलग देशों और अलग-अलग समय में जाकर धरती के इतिहास के सबसे अहम पल को बदल सके?"

letterboxd
‘लेटरबॉक्स्ड’ पर ‘वाराणसी’ का पेज.

अब ये सिनोप्सिस मेकर्स की तरफ़ से लिखा गया है या किसी फैन की तरफ़ से, इस पर फ़िलहाल कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी जा सकती. मगर एक बात तय है कि 'वाराणसी' एक टाइम ट्रैवल फिल्म होने वाली है. फिल्म के फर्स्ट लुक में भी महेश बाबू के किरदार रुद्र को अलग-अलग देशों और युगों में जाते हुए देखा जा सकता है. यही नहीं टीज़र के अंत में राजामौली खुद भी इसे 'ग्लोबट्रॉटर' के साथ 'टाइमट्रॉटर' बता रहे हैं..

ये भी पढ़ें: 'वाराणसी' ने तोड़े रिकॉर्ड्स, बनी 'रामायण' के बाद भारत की दूसरी सबसे महंगी फिल्म

इस बीच इंटरनेट पर कई फैन थ्योरिज़ भी चल रही हैं. इनमें से सबसे पॉपुलर थ्योरी ये है कि रुद्र (महेश बाबू) वाराणसी में रहने वाला एक शख्स है, जो पैसों के लिए फ्रीलांस करता है. पैसों के लालच में वो किसी भी हद तक जा सकता है. एक दिन कुम्भा (पृथ्वीराज सुकुमारन) नाम का एक पैरेलाइज्ड अरबपति उसे एक काम देता है. काम ये है कि वो सातों कॉन्टिनेंट्स से एनर्जी वायल्स (दवाई रखने की शीशी) लेकर आए. ये वायल्स एक एस्टेरॉइड गिरने के कारण ही पनपे थे. इनकी मदद से एक ऐसा दरवाज़ा खुल सकता है जो सीधे त्रेतायुग में जाता है. त्रेतायुग में संजीवनी बूटी मौजूद है और उससे ही कुम्भा का इलाज हो सकता है.

पैसों के लालच में रुद्र इस काम के लिए तैयार हो जाता है. लेकिन उसकी प्रेमिका या पत्नी मंदाकिनी (प्रियंका चोपड़ा) को कुम्भा पर शक होता है. धीरे-धीरे पता चलता है कि कुम्भा असल में अपने इलाज़ से ज्यादा दूसरे टाइमलाइन्स में हुई पौराणिक घटनाओं को अपने हिसाब से बदलना चाहता है. ये जानकर रुद्र का हृदय परिवर्तन हो जाता है. इसलिए जब कुम्भा अपनी आर्मी के साथ आखिरी वायल खोलने की कोशिश करता है, तो रुद्र उसका साथ छोड़कर खुद पोर्टल में चला जाता है. 

रुद्र सीधे त्रेता युग में पहुंच जाता है. यहां उसकी मुलाकात हनुमान, वानर सेना और राम से होती है. उनकी मदद से ही वो कुम्भा और उसकी आर्मी को रोकता है, संजीवनी की रक्षा करता है और फिर पोर्टल को हमेशा के लिए बंद कर देता है. कुलमिलाकर, वाराणसी का सबसे लालची शख्स ही अंत में सबका मसीहा बन जाता है.

ये मज़ेदार थ्योरी इंटरनेट पर इतनी वायरल हो चुकी है कि अबतक शायद राजामौली ने खुद भी इसे पढ़ लिया होगा. हालांकि इसमें से कितना अंदाज़ा सही बैठता है, ये तो वक्त ही बताएगा. 

वीडियो: एसएस राजामौली की फिल्म SSMB29 का टीजर लॉन्च होने से पहले हुआ लीक

Advertisement

Advertisement

()