The Lallantop
Advertisement

"शाहरुख बॉक्स ऑफिस के बादशाह हैं", राजामौली की इस बात पर शाहरुख ने क्या कहा?

इससे पहले महेश बाबू ने भी 'जवान' को ब्लॉकबस्टर सिनेमा कहा था.

Advertisement
ss rajamouli shah rukh khan jawan
शाहरुख और राजामौली लंबे समय से एक-दूसरे के काम की तारीफ करते रहे हैं.
pic
यमन
8 सितंबर 2023 (Updated: 8 सितंबर 2023, 07:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan पर सिर्फ जनता ही प्यार नहीं लुटा रही. सेलेब्रिटी लोग भी फिल्म की वाहवाही कर रहे हैं. शाहरुख को शुभकामनाएं भेज रहे हैं. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक ‘जवान’ ने रौला काट रखा है. हैदराबाद से एसएस राजामौली ने भी ‘जवान’ की तारीफ की. उन्होंने X पर लिखा,

इस वजह से शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस के बादशाह हैं. कैसी धरती हिला देने वाली ओपनिंग मिली है. नॉर्थ में भी कामयाबी की स्ट्रीक बरकरार रखने के लिए एटली को शुभकामनाएं. इस तगड़ी कामयाबी के लिए ‘जवान’ की पूरी टीम को बधाई. 

राजामौली के ट्वीट पर शाहरुख का भी रिप्लाई आया. उन्होंने लिखा,

थैंक यू सो मच सर. हम आपके क्रिएटिव इनपुट से सीख रहे हैं. प्लीज़ आप जब भी देख पाएं तो देखिएगा. फिर कॉल करके मुझे बताइएगा कि क्या मैं भी मास हीरो बन सकता हूं. हाहा. 

‘जवान’ वो पहला मौका नहीं जब शाहरुख या राजामौली एक-दूसरे के काम की खुले में तारीफ कर रहे हों. 06 अक्टूबर 2012 को शाहरुख ने ‘मक्खी’ के लिए लिखा था,

मक्खी (ईगा) द फ्लाय. राजामौली की कमाल की ओरिजनल और फन फिल्म. बच्चों के साथ देखने लायक है. 

इसके बाद राजामौली का जवाब आया. उन्होंने लिखा,

थैंक यू किंग खान. मेरे जैसे अनजान आदमी के लिए मदद ऑफर करना और ‘मक्खी’ के बारे में ट्वीट करना आपकी महानता दर्शाता है. 

राजामौली ने आगे ट्वीट कर बताया कि उन्हें शाहरुख खान ने फोन किया. शाहरुख ने बताया कि उनका बेटा ‘मक्खी’ देखना चाहता है और वो लोग जल्दी ही फिल्म देखने वाले हैं. ‘ईगा’ यानी ‘मक्खी’ के कुछ साल बाद राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ आई. उसे देखकर शाहरुख ने कहा कि वो बहुत इंस्पायरिंग फिल्म है. ‘बाहुबली’ ‘साहस बिना सफलता नहीं’ जैसी बात का पर्याय बनती है. शाहरुख आगे कहते हैं कि अगर आपको बड़ा सिनेमा बनाना है तो हिम्मत चाहिए. 

RRR के प्रोमोशन के दौरान राजामौली ने एक इंटरव्यू दिया. वहां उन्होंने शाहरुख की फिल्म ‘ज़ीरो’ की बात की. ये क्लिप वायरल भी हुई थी. इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि RRR की तरह और इंडियन फिल्मों में अच्छे VFX क्यों नहीं दिखते. तब राजामौली ने कहा,

नहीं, ऐसा नहीं है. ऐसी कई फिल्में हैं जो बेहतरीन काम कर रही हैं. ‘ज़ीरो’ एक उदाहरण है. वो फिल्म भले ही चली ना हो लेकिन वहां देश के सबसे तगड़े विज़ुअल इफेक्ट्स में से एक थे.

यह भी पढिए - 'जवान' में शाहरुख ने मोनोलॉग दिया, लोग कहने लगे सरकार को जवाब दिया है 

बाकी ‘जवान’ की बात करें तो उसकी तारीफ सिर्फ राजामौली ने ही नहीं की. महेश बाबू ने भी ट्वीट कर ‘जवान’ को ब्लॉकबस्टर सिनेमा बताया. लिखा कि शाहरुख ने फिल्म में आग लगा दी. कोई शाहरुख की स्क्रीन प्रेज़ेंस को मैच नहीं कर सकता. शाहरुख ने रिप्लाई करते हुए महेश बाबू का शुक्रिया अदा किया.

वीडियो: जवान में शाहरुख खान के 3 सॉलिड एक्शन सीन्स की कहानी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement