The Lallantop
Advertisement

सोनू निगम पर FIR दर्ज, कन्नड़ भाषा में गाने की फरमाइश को पहलगाम हमले से जोड़ा था

FIR Against Sonu Nigam: बेंगलुरु में एक कॉन्सर्ट के दौरान, सोनू निगम से कन्नड़ भाषा में गीत गाने का अनुरोध किया गया था. इस बात से सोनू इतने नाराज हुए कि उन्होंने इसे Pahalgam Attack हमले से जोड़ दिया.

Advertisement
Sonu Nigam FIR For Kannada Song Request
सोनू निगम के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
4 मई 2025 (Updated: 4 मई 2025, 05:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के खिलाफ FIR दर्ज (Sonu Nigam on Pahalgam) की गई है. मामला बेंगलुरु में हुए उनके एक कॉन्सर्ट से जुड़ा है. इस इवेंट में किसी ने उनसे कन्नड़ भाषा में गीत गाने को कह दिया. इस बात से सोनू इतने नाराज हुए कि उन्होंने इसे पहलगाम आतंकी हमले से जोड़ दिया. उन्होंने कहा, "यही कारण है कि पहलगाम में ऐसा हुआ है." 

25 अप्रैल को सोनू का ये कॉन्सर्ट, अवलाहल्ली के 'ईस्ट पॉइंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग' में हुआ था. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने कन्नड़ भाषा में भी गाने गाए हैं. लेकिन वो उस सवाल के पूछे जाने के तरीके से नाराज थे.

वीडियो वायरल हो गया

जल्द ही बॉलीवुड सिंगर की तीखी प्रतिक्रिया वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यूजर्स ने उनके पहलगाम वाले बयान की आलोचना की. ‘कर्नाटक रक्षण वेदिके’ की बेंगलुरु जिला इकाई के अध्यक्ष धर्मराज ए. ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि ये टिप्पणी कर्नाटक के भीतर भाषाई समूहों के बीच तनाव को भड़का सकती है.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, FIR में कहा गया है,

एक कन्नड़ गीत गाने के साधारण अनुरोध को आतंकवादी हमले के बराबर बताकर, सोनू निगम ने कन्नड़ समुदाय का अपमान किया है. उन्होंने सांस्कृतिक गौरव और भाषाई पहचान को हिंसा और असहिष्णुता के साथ जोड़ दिया.

अवलाहल्ली पुलिस ने सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351 (1) (आपराधिक धमकी), 352 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान) और 353 (सार्वजनिक शरारत) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है.

सोनू निगम ने कहा क्या था?

सोनू निगम ने अपनी अपनी नाराजगी जताते हुए कहा था, 

मैंने जो सबसे बेहतरीन गाने गाए हैं, वो कन्नड़ में हैं. जब भी मैं कर्नाटक में परफॉर्म करता हूं, तो बहुत सम्मान के साथ करता हूं. आपने मेरे साथ परिवार जैसा व्यवहार किया है. लेकिन मुझे ये अच्छा नहीं लगा, जब वहां एक लड़के ने मुझसे कन्नड़ में गाने के लिए कहा. मैं उसकी उम्र से ज्यादा सालों से कन्नड़ में गा रहा हूं. वो असभ्य और धमकी भरे लहजे में 'कन्नड़, कन्नड़' चिल्ला रहा था. ये रवैया पहलगाम हमले जैसी घटनाओं के पीछे का कारण है. देखिए यहां कौन खड़ा है, मुझे कन्नड़ लोग पसंद हैं, मैं आप सभी से प्यार करता हूं.

ये भी पढ़ें: बीच कॉन्सर्ट में फैन पर भड़के सोनू निगम, बोले इसीलिए होता है पहलगाम...

3 मई को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड करके भी इस मामले पर अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग वहां चिल्ला-चिल्ला कर उन्हें कन्नड़ में गाने के लिए धमकी देने की कोशिश कर रहे थे.

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 नागरिकों की हत्या कर दी थी. सूनो निगम इसी हमले का जिक्र कर रहे थे. जिसकी वजह से उनपर FIR दर्ज हो गई.

वीडियो: 'इसीलिए होता है पहलगाम...', बीच कॉन्सर्ट में फैन पर भड़के सोनू निगम क्या बोल गए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement