The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sonu Nigam Gets Furious at Concert, Connects Pahalgam Terror Attack to Kannada Song Demand

बीच कॉन्सर्ट में फैन पर भड़के सोनू निगम, बोले इसीलिए होता है पहलगाम...

Sonu Nigam से जुड़ा ये मामला बेंगलुरु का है जहां भाषा विवाद का मुद्दा पहले से ही गर्म है. उस पर सोनू निगम के इस बयान ने आग में घी डालने का काम कर दिया है.

Advertisement
sonu nigam,
सोनू निगम ने बताया कि वो अपने तमाम कॉन्सर्ट्स में कन्नड़ा भाषा का गाना गाते रहते हैं.
pic
शुभांजल
2 मई 2025 (Updated: 2 मई 2025, 08:29 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हाल ही में Sonu Nigam ने बेंगलुरु में एक कॉन्सर्ट किया. यहां एक घटना हुई, जो देशभर में चर्चा का विषय बन गई. ईस्ट पॉइंट कॉलेज में हुए इस म्यूजिक शो में सोनू बुरी तरह भड़क गए. हुआ ये कि वो स्टेज पर परफ़ॉर्म कर रहे थे, तभी एक लड़के ने नीचे से चिल्लाकर उनसे कन्नड़ा गाना गाने की डिमांड की. इस बात से सोनू खफा हो गए. और उन्होंने इस घटना को Pahalgam Attack से जोड़ दिया. इंटरनेट पर इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल हुए इस वीडियो में सोनू कर्नाटक और कन्नड़ा भाषा के लिए अपना सम्मान जताते नजर आ रहे हैं. वो कहते हैं,

“मैंने सभी भाषाओं में गाने गाए हैं. लेकिन मैंने अपने जीवन में जो सबसे अच्छे गाने गाए हैं, वो कन्नड़ा गाने हैं. मैं आपके बीच में जब भी आता हूं, तो बहुत प्यार से आता हूं. शो तो रोज करते हैं हम लोग. लेकिन जब कभी भी कर्नाटक में शो होते हैं, तो हम बहुत इज़्जत से आते हैं. क्योंकि आप लोगों ने हमें अपना परिवार माना है!”

इसके बाद सोनू ने कन्नड़ा गाना गाने की मांग करने वाले उस लड़के पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा,

"मुझे अच्छा नहीं लगा कि वहां एक लड़का था, जिसकी उम्र जितनी रही होगी, उससे पहले से मैं कन्नड़ा गाने गा रहा हूं. वो मुझे रूड तरीके से कन्नड़ा, कन्नड़ा कह रहा था. यही कारण है पहलगाम में जो हुआ है. यही कारण है- जो कर रहे हो, जो किया था ना अभी. देखो तो कौन सामने खड़ा है. मुझे कन्नड़ा लोगों से प्यार है. मैं तुम लोगों से प्यार करता हूं. मगर ऐसा मत करो!"

सोनू का ये बयान देश में चले रहे भाषा विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. उनके अनुसार, इस तरह के आपसी विवाद ही पहलगाम जैसे आतंकी हमलों को बढ़ावा देते हैं. हालांकि सोनू ने आगे ये भी कहा कि वो दुनियाभर में कॉन्सर्ट करते हैं. हर जगह वो कन्नड़ा फैन्स के लिए भी एक लाइन कन्नड़ा भाषा में ज़रूर गाते हैं. लेकिन इस बार दर्शक का ये अभद्र रवैया उन्हें ठीक नहीं लगा.

सोशल मीडिया पर सोनू के इस बयान से बड़ी बहस छिड़ गई है. कुछ लोग उनका पक्ष लेते हुए इस बयान को जायज ठहरा रहे हैं. जबकि कुछ गाने और आतंकी हमले की इस तुलना को बेतुका बता रहे हैं. गौतम नाम के एक यूजर ने लिखा,

"सोनू निगम जी ने कन्नड़ा भाषा के लिए अपना प्यार और इज़्ज़त दिखाने के लिए विदेश में भी कन्नड़ा गाने गाए थे. लेकिन बेंगलुरु में एक आदमी ने उन्हें परेशान कर दिया!"

sonu nigam
सोनू निगम के बयान पर दिया गया रिएक्शन.

प्रद्योत नाम के एक यूजर ने उनकी आलोचना करते हुए कहा,

"सोनू निगम की बात में काफी हिपोक्रिसी है. सच कहें तो हमें फर्क नहीं पड़ता कि आप कन्नड़ा में गाएं या नहीं. ये आपका निजी फैसला है. लेकिन ये समझ नहीं आता कि कन्नड़ा में गाने की की मांग का आतंकवादी हमले से क्या संबंध है?"

sonu nigam
सोनू निगम के बयान पर दिया गया रिएक्शन.

उत्तर कर्नाटक नाम के एक पेज ने सोनू निगम के पक्ष में लिखते हुए कहा,

"सोनू निगम के लिए सम्मान. उन्होंने डरने से इनकार किया और कन्नड़ा भाषा की आड़ में बदतमीजी करने वालों को आईना दिखाया. सोनू निगम सर के लिए इज्जत बढ़ गई है!"

sonu nigam
सोनू निगम के बयान पर दिया गया रिएक्शन.

कर्नाटक से लगातार ऐसे वीडियोज़ सोशल मीडिया पर आते रहते है, जिसमें वहां के लोग नॉर्थ इंडियन लोगों से कन्नड़ा भाषा में बात करने को कहते हैं. उस लड़के ने सोनू के साथ भी कुछ ऐसा ही किया. हालांकि अब तक इस मामले में सोनू की तरफ से कोई सफाई या बयान नहीं आया है. 

वीडियो: सोनू निगम ने भूषण कुमार को धमकी दी, कहा- अगर पंगा लिया, तो वीडियो अपलोड कर दूंगा

Advertisement