The Lallantop
Advertisement

अक्षय कुमार 'केसरी 2' ने सलमान खान की 'सिकंदर' का पैकअप कर दिया!

'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस से अब तक सिर्फ 109.9 करोड़ रुपये ही कमा सकी है.

Advertisement
salman khan
'केसरी 2' जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बेस्ड है.
pic
गरिमा बुधानी
18 अप्रैल 2025 (Published: 09:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Emraan Hashmi Salman Khan की Sikandar पर क्या बोले, Akshay Kumar की Kesari 2 की वजह से Sikandar को क्या नुकसान होगा, क्या Sandeep Reddy Vanga रामचरण के साथ फिल्म बनाने वाले हैं. इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें: 

1. मई 2027 में आएगी 'स्टार वॉर्स: स्टारफाइटर'

स्टार वॉर्स की नई फिल्म में रायन गॉसलिंग लीड रोल में होंगे. फिल्म का नाम होगा 'स्टार वॉर्स: स्टारफाइटर'. इसे शॉन लेवी डायरेक्ट करेंगे. फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी. इसे 28 मई, 2027 को रिलीज़ किया जाएगा.

2. साथ काम करेंगे ग्लेन पावेल और जड एपेटो

ग्लेन पावेल और जड एपेटो एक नई कॉमेडी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. ये फिल्म कंट्री म्यूज़िक की दुनिया पर बेस्ड होगी. ये एक कंट्री सिंगर की कहानी है, जिसकी ज़िंदगी बिखर रही है. ग्लेन और जड मिलकर इसकी स्क्रिप्ट भी लिख रहे हैं.

3. निमरत-रिधि की 'कुल' का टीज़र आया

निमरत कौर, रिधि डोगरा और अमोल पराशर की फिल्म 'कुल' का टीज़र आ गया है. ये एक शाही परिवार के गहरे राज़ और ट्रामा की कहानी है.इसे एकता कपूर और शोभा कपूर ने प्रोड्यूस किया है. 'कुल' को साहिर रज़ा ने डायरेक्ट किया है. ये 2 मई से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.

4. सलमान खान तगड़ी वापसी करेंगे: इमरान हाशमी

सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में इमरान हाशमी ने सलमान खान और 'सिकंदर' के ना चलने पर बात की. उन्होंने कहा, "'मैंने पिछले कुछ समय से उनसे बात नहीं की है. मगर मुझे लगता है, वो तगड़ी वापसी करेंगे. वो बहुत स्मार्ट हैं. इतने दशकों से इस इंडस्ट्री में हैं. कई साल पहले लोग यही बात शाहरुख खान के लिए भी बोलते थे. वो वापस आए. फिल्म चलना या ना चलना आपके हाथ में नहीं है".

5. फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की खबरों पर बोले अनुराग

अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा, "मैंने सिर्फ शहर बदला है, फिल्ममेकिंग नहीं छोड़ी. मैं उन सभी लोगों को बताना चाहता हूं, जो सोचते हैं कि मैं फ्रस्ट्रेट हो गया हूं और चला गया हूं, मैं यहीं हूं. शाहरुख खान से ज़्यादा बिज़ी हूं. मुझे बिज़ी होना पड़ेगा क्योंकि मैं उतना ज़्यादा पैसा नहीं कमाता. मेरे पास 2028 तक कोई डेट नहीं है".

6. राम चरण के साथ फिल्म बनाएंगे वांगा?

संदीप रेड्डी वांगा ने अनाउंस किया था कि 'एनिमल' के बाद वो प्रभास के साथ 'स्पिरिट' नाम की फिल्म बनाएंगे. मगर अब खबर आ रही है कि 'स्पिरिट' से पहले वांगा राम चरण के साथ एक एक्शन फिल्म के लिए कोलैबरेट कर सकते हैं. 123तेलुगु डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को लेकर दोनों के बीच बातचीत भी हो चुकी है. हालांकि इस प्रोजेक्ट को लेकर किसी भी तरह की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लल्लनटॉप इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.

7. 'केसरी 2' ने 'सिकंदर' का पैकअप कर दिया!

सलमान खान की 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस से अब तक सिर्फ 109.9 करोड़ रुपये ही कमा सकी है. सलमान की फिल्म के लिहाज़ से ये कमाई बेहद कम है. फिल्म की राह आगे जाकर और मुश्किल होने वाली है. आज यानी 18 अप्रैल को अक्षय कुमार की 'केसरी 2' भी रिलीज़ हो गई है. ये फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बेस्ड है. फिल्म में अक्षय की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. सैकनिल्क के मुताबिक एडवांस बुकिंग से ही फिल्म के 50,000 टिकट्स बिक गए थे. इसके अलावा सनी देओल की 'जाट' भी सिनेमाघरों में लगी हुई है. ऐसे में फिल्म के शोज़ कम किए जाएंगे, जिससे मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

वीडियो: सिकंदर को मिला नकारात्मक रिस्पांस, सलमान के सपोर्ट में आए इमरान

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement