The Lallantop
Advertisement

थिएटर्स के बाद ओटीटी पर भी 'पठान' का बलवा, 12 घंटे में सबसे ज़्यादा देखी गई फिल्म बनी

फिल्म में चार नए सीन्स जोड़े गए हैं, जिसे लेकर फैंस एक्साइटेड हैं. अमेज़न प्राइम वीडियो पर आते ही 'वारिसु', 'ब्लैक 'एडम' सबको पछाड़ डाला.

Advertisement
pathaan, shahrukh khan,
'पठान' के एक सीन में शाहरुख खान.
pic
श्वेतांक
24 मार्च 2023 (Updated: 24 मार्च 2023, 01:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan की Pathaan ने थिएटर्स में आग लगाई. 22 मार्च को ये फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई. यहां भी फिल्म का जलवा कायम है. रिलीज़ होने के 12 घंटों के भीतर ये फिल्म टॉप इंडियन कॉन्टेंट में शामिल हो गई. यानी सबसे ज़्यादा देखी जानी वाली फिल्म बन गई. फैंस इस बात से खुश हैं कि फिल्म के ओटीटी वर्ज़न में कुछ सीन्स जोड़े गए हैं, जो थिएटर वर्ज़न से एडिट कर दिए गए थे.

'पठान' ने अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने के साथ टॉप 10 इंडियन कॉन्टेंट की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गई. ऐसा करने के साथ इस शाहरुख स्टारर ने ड्वेयन जॉन्सन की 'ब्लैक एडम' और थलपति विजय की 'वारिसु' को पीछे छोड़ दिया. इसके अलावा ग्लोबल लिस्ट में भी फिल्म ने टॉप 10 में जगह बना ली है. जो कि 12 घंटे के लिहाज से बहुत बड़ा अचीवमेंट है.  

'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बताया था कि फिल्म के थिएट्रिकल वर्ज़न से कुछ सीन्स काट दिए गए थे. वो ओटीटी कट में देखने को मिलेंगे. बात ठीक है. फिल्म में चार नए सीन्स दिखलाई पड़ते हैं.

* पहला है डिंपल कपाड़िया का फ्लाइट सीन. जो फिल्म में 1:10:00 मिनट पर आता है.   
* दूसरा सीन वो है, जब 'पठान' को रशिया में टॉर्चर में किया जाता है. ये ओटीटी कट में डिंपल वाले सीन के ठीक बाद आता है. 1:10:16 मिनट पर. 
* तीसरा सीन है, जब पठान की JOCR यानी  Joint Operations and Covert Research में वापसी होती है. ये सीन फिल्म में 1:30:00 मिनट पर आता है. 
* चौथा और आखिरी सीन वो है, जब रुबाई के पकड़े जाने के बाद उसे इंडियन ऑफिसर इंटरोगेट करते हैं. ये सीन फिल्म में 1:42:12 मिनट पर आता है. 

अब थोड़ा रिकैप ले लेते हैं. 'पठान' शाहरुख खान की कमबैक फिल्म थी. 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में लगी थी. 250 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने देशभर से 540 करोड़ रुपए कमाए. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन रहा 1030 करोड़ रुपए के पार रहा. फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स अमेज़न प्राइम वीडियो ने 100 करोड़ रुपए में खरीदे थे. 

'पठान' में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा जैसे एक्टर्स ने काम किया था. सलमान खान ने टाइगर के रोल में कैमियो किया था. फिल्म को डायरेक्ट किया था सिद्धार्थ आनंद ने. 

वीडियो: शाहरुख खान की 'पठान' के अलावा आमिर, सलमान और शाहिद की ये फिल्में 50 दिनों तक थिएटर्स में चलीं

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement