The Lallantop
Advertisement

शाहरुख का वायरल वीडियो, जिसमें वो कह रहे हैं- 'स्वदेस के लिए मुझे नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए था'

जिस साल शाहरुख खान की 'स्वदेस' आई थी, उस साल 'हम तुम' के लिए सैफ अली खान को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था.

Advertisement
shahrukh khan, swades, national award,
'स्वदेस' के एक सीन में शाहरुख खान. दूसरी तरफ उस इवेंट के दौरान शाहरुख, जहां उन्होंने 'स्वदेस' के लिए नेशनल अवॉर्ड नहीं मिलने की बात कही थी.
pic
श्वेतांक
4 सितंबर 2023 (Updated: 4 सितंबर 2023, 08:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इन दिनों सोशल मीडिया पर Shahrukh Khan का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो कह रहे हैं कि Swades के लिए उन्हें National Award मिलना चाहिए था. जो Hum Tum के लिए Saif Ali Khan को मिल गया है. ये सारी बातें हंसी-मज़ाक में ही हो रही हैं. मगर पब्लिक को लग रहा है कि 'स्वदेस' लिए नेशनल अवॉर्ड नहीं मिलने की कसक शाहरुख खान को रह गई. 30 साल लंबे करियर में तमाम अच्छी परफॉरमेंसेज़ के बावजूद शाहरुख खान को आज तक नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला है.

जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो 2014 का है. उस साल शाहरुख की कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई थी. वो रोहित शेट्टी की 'दिलवाले' की शूटिंग कर रहे थे. आप देखेंगे कि शाहरुख ने अपने बाल हाइलाइट करवाए हुए हैं. उनका यही लुक 'दिलवाले' में भी था. ख़ैर, ये जो वायरल वीडियो है, वो Tag Heuer नाम की घड़ी बनाने वाली कंपनी का प्रमोशनल इवेंट का है. यहां शाहरुख के साथ स्टेज पर फिल्ममेकर कुणाल कोहली खड़े हैं. मस्ती-मज़ाक चल रही थी. तभी शाहरुख ने कुणाल से पूछा कि उन्होंने आखिरी हिंदी फिल्म कौन सी देखी. कुणाल ने फटाक से जवाब दिया- 'जय हो'. ऑडियंस ने हूटिंग चालू कर दी. ये उन दिनों की बात है, जब सलमान और शाहरुख के संबंधों में खटास चल रही थी. कुणाल के इस जवाब पर तंज कसते हुए शाहरुख ने कहा-

"लोगों के टेस्ट की कोई ज़िम्मेदारी नहीं ले सकता."

बेसिकली वो कह रहे थे कि कुणाल का टेस्ट इतना बुरा कि उन्होंने 'जय हो' देखी. इसके बाद कुणाल ने शाहरुख से पूछा कि उन्होंने कौन सी आखिरी हिंदी फिल्म देखी थी, जो उन्हें नहीं पसंद आई. इस पर शाहरुख ने कहा-

"अब तेरी इस स्टेज पर मैं और कितनी बेइज्ज़ती करूं."

इसके बाद कुणाल ने कहा-

"कर लो. कर लो. अच्छा इसका मतलब ये तो हुआ कि आपने मेरी फिल्म देखी है."

इस पर शाहरुख का जवाब था-

"मैं दिल का बहुत अच्छा हूं. मुझे सारी फिल्में अच्छी लगती हैं. सारे हीरो अच्छे लगते हैं. सारी हीरोइनें अच्छी लगती हैं. मुझको हर चीज़ अच्छी लगती है. मैं साधारण आदमी हूं. मुझे हर चीज़ पसंद आ जाती है. आपकी फिल्में भी. 'फना' बढ़िया थी. 'हम तुम' भी अच्छी फिल्म थी. 'हम तुम' के लिए इनके एक्टर को नेशनल अवॉर्ड मिला. जो कि मुझे मिलना चाहिए था. मगर वो दूसरी कहानी है."  

2004 शाहरुख के लिए जबरदस्त साल रहा था. इस साल उन्होंने 'मैं हूं ना', 'स्वदेस' और 'वीर ज़ारा' जैसी फिल्मों में काम किया. तीनों ही फिल्में चलीं. 'स्वदेस' में शाहरुख के काम की बहुत तारीफ हुई. उन्हें बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड का मजबूत दावेदार माना जा रहा था. उसी साल कुणाल कोहली के डायरेक्शन में बनी 'हम तुम' भी रिलीज़ हुई थी. शाहरुख के बदले इस फिल्म में काम के लिए सैफ अली खान को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिल गया. यहां शाहरुख उसी चीज़ का ज़िक्र कर रहे थे.

अभी हाल ही में 2022 की फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड्स की घोषणा हुई है. इसमें ‘पुष्पा- द राइज़’ के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला. वो बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड पाने वाले पहले तेलुगु एक्टर बने. बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड संयुक्त रूप से आलिया भट्ट और कृति सैनन को मिला. आलिया को ये फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए मिला, वहीं कृति को ये अवॉर्ड फिल्म ‘मिमी’ के लिए दिया गया. 

ख़ैर, इसी वीडियो के आधार पर पब्लिक बोल रही है कि शाहरुख खान को 'स्वदेस' के लिए नेशनल अवॉर्ड नहीं जीतने का अफसोस रह गया. इसीलिए इतने सालों बाद भी वो चीज़ उन्हें खल रही थी. ख़ैर, शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. जो कि 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. 

वीडियो: जवान एडवांस बुकिंग में सिंगल स्क्रीन्स को फायदा, शाहरुख खान की फिल्म ने जलवा काट दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement