The Lallantop
Advertisement

शाहरुख की 'डंकी' में 'मैं हूं ना' के ये दो बड़े ऐक्टर्स भी नज़र आएंगे

'डंकी' की कास्ट धीरे-धीरे करके पता चल रही है.

Advertisement
dunki_shahrukh_khan_satish_shah_boman_irani
'मैं हूं ना' का रियूनियन होने वाला है
pic
अनुभव बाजपेयी
12 अक्तूबर 2022 (Updated: 12 अक्तूबर 2022, 12:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शाहरुख खान की 'पठान' और 'जवान' को लेकर खूब बज़ है. दोनों 2023 में रिलीज़ होंगी. उनकी एक और फ़िल्म है 'डंकी', जिसका फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इसका एक कारण तो खुद शाहरुख हैं. दूसरा कारण हैं राजकुमार हिरानी, जो इसके डायरेक्टर हैं. इसलिए पब्लिक शाहरुख से बड़े दिनों बाद अच्छी फिल्म की उम्मीद में है. ये पहला मौक़ा है जब हिरानी और शाहरुख किसी फ़िल्म में एक साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले भी 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' शाहरुख को ऑफर हुई थी. पर कुछ कारणों से बात नहीं बनी और फ़िल्म संजय दत्त की झोली में आ गयी थी. अब फाइनली 'डंकी' में दोनों साथ हैं. इसके टीज़र को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब फ़िल्म की कास्ट को लेकर कुछ खबरें आ रही हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार बोमन ईरानी और सतीश शाह 'डंकी' में शाहरुख के साथ स्क्रीन साझा करते दिखेंगे. दोनों इससे पहले भी शाहरुख के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. सतीश शाह ने इससे पहले DDLJ, 'मैं हूं ना' और 'कल हो न हो' समेत आधा दर्जन से ज़्यादा फिल्मों में काम किया है. बोमन ईरानी ने भी 'मैं हूं ना', 'वीर-ज़ारा' और 'डॉन' समेत कई फिल्मों में काम किया है. माने 'डंकी' को आप 'मैं हूं ना' का रियूनियन कह सकते हैं. बोमन इसमें प्रिंसिपल बने थे और सतीश बने थे प्रोफेसर, जो बोलते समय सबके मुंह पर थूकता रहता है.

मैं हूं ना में शाहरुख और बोमन

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार सतीश शाह लंदन बेस्ड वकील का किरदार निभा रहे हैं, जो गैरकानूनी तरीके से आए एशियाई आप्रवासियों का केस लड़ता है. बोमन ईरानी टीचर की भूमिका में हैं. वो फ़िल्म में पंजाबी नौजवानों को अंग्रेजी सिखाते नज़र आएंगे. ईरानी और हिरानी की जोड़ी मशहूर है. 'संजू' को छोड़ दें तो बोमन ने इससे पहले राजकुमार की लगभग सभी फिल्मों में काम किया है. 'डंकी' में तापसी पन्नू और विकी कौशल भी अहम भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं. 

मैं हूं ना में सतीश शाह के साथ शाहरुख

इससे पहले जुलाई में खबर आई थी कि फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हो गया है. पर इसके पूरे होते ही फ़िल्म के सिनेमैटोग्राफर अमित रॉय ने पिक्चर छोड़ दी थी. अभी खबर है कि महाराष्ट्र के वाई में इसका आखिरी शेड्यूल शूट हो रहा है, जो 20 से 25 दिन का है.

अनाउंसमेंट टीज़र में डंकी का कॉन्सेप्ट दिखता है

'डंकी' इमिग्रेशन के मसले पर बात करने वाली कहानी होगी. मगर ये रेगुलर सोशल ड्रामा नहीं होगी. इस फिल्म में हिरानी का ट्रेडमार्क पुट होगा. ये फिल्म 'डंकी फ्लाइट' नाम के चर्चित विषय पर बेस्ड होगी. इसमें जब कोई व्यक्ति लीगल तरीके से किसी दूसरे देश नहीं जा पाता, तो अवैध तरीके आज़माता है. ताकि अपने मनपसंद देश में एंट्री पा सके. ये चीज़ इंडिया में भी काफी पॉपुलर है. कई युवा इसकी मदद से कनाडा और यूएस माइग्रेट कर जाते हैं. डंकी फ्लाइट सब्जेक्ट फ़िल्म अनाउंसमेंट के साथ साझा किये गए टीजर कम अनाउंसमेंट वीडियो में कुछ-कुछ दिखा भी था. जहां एक रेगिस्तान में कुछ लोग लाइन से पीठ पर बस्ता टांगे चले जा रहे हैं और ऊपर से एक हवाईजहाज गुज़र रहा है. फ़िल्म को अगले साल 22 दिसंबर को रिलीज़ किया जाना है.

शाहरुख खान और राजू हिरानी की फिल्म जिस 'डंकी फ्लाइट'पर बेस्ड है, वो क्या होता है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement