The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shahrukh Khan's Pathaan dialogue writer Abbas Tyrewala talks about the scene starring SRK and Salman Khan

'पठान' के डायलॉग राइटर ने शाहरुख और सलमान वाले सीन के पीछे की बात बताई है

'पठान' की ऐसी हवा चली है कि डायलॉग राइटर अब्बास टायरवाला को भी फिल्म का टिकट नहीं मिल सका.

Advertisement
pathaan, shahrukh khan, salman khan
फिल्म 'पठान' के एक सीन में शाहरुख और सलमान.
pic
श्वेतांक
27 जनवरी 2023 (Updated: 27 जनवरी 2023, 07:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Pathaan पैसे पीट रही है. Shahrukh Khan फैंस तालियां पीट रहे हैं. जो लोग अच्छा सिनेमा देखने गए थे, वो सिर पीट रहे हैं. खैर, इस सबके बीच अब फिल्म के डायलॉग राइटर अब्बास टायरवाला ने फिल्म की मेकिंग पर बात की. शाहरुख और सलमान के कैमियो के दौरान क्या-कैसे हुए, इन मसलों पर बात की.  

अब्बास टायरवाला राइटर और फिल्ममेकर दोनों हैं. उन्होंने अपने करियर में 'जाने तू या जाने ना' और 'झूठा ही सही' जैसी फिल्में डायरेक्ट कीं.  'डरना मना है', 'मक़बूल', 'सलाम नमस्ते' जैसी फिल्मों का स्क्रीनप्ले लिख चुके हैं. खैर, 'पठान' के बारे में उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की. अब्बास बताते हैं कि जब उनके करियर की सबसे बड़ी पिक्चर रिलीज़ हुई, तो वो मुंबई में नहीं थे. वो एक फैमिली मेंबर की शादी अटेंड करने गोवा गए हुए थे. वो बड़े खुश हैं कि उनकी लिखी पिक्चर इतना अच्छा परफॉर्म कर रही है. मगर उनका मानना है कि कोई भी फिल्म पूरी तरह से डायरेक्टर के विज़न का नतीजा होती है. इस दौरान -

''अगर मेरे लिखे सभी डायलॉग्स फिल्म में नहीं रह पाते या कोई एक्टर उसमें कुछ जोड़कर उसे और मारक बना देता है, तो मुझे वो बात खलती नहीं है.''

शाहरुख-सलमान ने फिल्म में उनके लिखे डायलॉग्स बोले या अपनी तरफ से कुछ जोड़ा, इस सवाल के जवाब में अब्बास टायरवाला कहते हैं-

''बिल्कुल दोनों ने अपनी तरह से चीज़ें जोड़ीं. सलमान किसी को अपने तरीके से करना चाहते हैं. और शाहरुख को ये पता उन्हें किस फिल्म किस तरह का काम करना है. जैसे 'चक दे' को ले लीजिए. इस फिल्म में उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस को होल्ड किया था. मगर 'पठान' जैसी फिल्मों में उन्हें वही पुराना शाहरुख खान बनना पड़ता है. तो वो ये भी कर लेते हैं.''

'पठान' में शाहरुख खान और सलमान खान के सीन्स पर अब्बास ने बताया कि उन दोनों ने अपने इनपुट दिए. उन्होंने बताया कि दोनों लोग इस चीज़ को लेकर बड़े पर्टिकुर थे, वो क्या कहने वाले हैं. और दूसरा बंदा कहने वाला है. यहां वो ऑब्वियसली शाहरुख और सलमान की बात कर रहे हैं. 

अब्बास टायरवाला ने बताया कि 'पठान' को लेकर ऐसा माहौल बना है कि उन्हें खुद टिकट नहीं मिल पा रहा है. अब्बास ने बताया कि वो गोवा में फिल्म की टिकट लेने गए थे. मगर हाउसफुल होने की वजह से उन्हें टिकट नहीं मिल सका. अगले दिन का टिकट मिला. जब टाइम्स से उन्होंने बातचीत की, तब उन्होंने 'पठान' नहीं देखी थी.

abbas tyrewala, pathaan
फिल्ममेकर और राइटर अब्बास टायरवाला.

खैर, बतौर डायलॉग राइटर अब्बास के खाते में 'मुन्ना भाई MBBS', 'बैंग बैंग', '2.0' और 'वॉर' जैसी

'पठान' ने दो दिनों में देशभर से 125 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर ली है. जबकि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 220 करोड़ रुपए के पार जा चुका है. 

वीडियो: शाहरुख खान की 'पठान' में सलमान खान की एंट्री थिएटर को स्टेडियम बना देती है

Advertisement