साल 2024 में Shah Rukh Khan की कोई फिल्म नहीं आने वाली. लंबे समय से खबर आती रहीहैं कि ‘किंग’ के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है. पहले बताया गया कि सिद्धार्थआनंद फिल्म के एक्शन सीक्वेंसेज़ पर काम कर रहे हैं. लेकिन अब ‘किंग’ की शूटिंग डेटको खिसका दिया गया है. बॉलीवुड हंगामा की नई रिपोर्ट के अनुसार ‘किंग’ की शूटिंगजनवरी 2025 से यूरोप में शुरू होगी.