The Lallantop
Advertisement

अर्जेंटीना की जीत पर फ़िल्मी हस्तियों ने दिल खोल बधाई दी, अनोखी बातें कही

मेसी और अर्जेंटीना को बधाई देने वालों में शाहरुख, अजय और धनुष के नाम शामिल.

Advertisement
shahrukh_deepika_Messi_Ranveer_ajaydevgan_fifa
शाहरुख का मैसेज दिल जीत लेगा
19 दिसंबर 2022 (Updated: 20 दिसंबर 2022, 10:06 IST)
Updated: 20 दिसंबर 2022 10:06 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Argentina ने France को हराकर FIFA World Cup 2022 अपने नाम कर लिया है. चारों ओर मेसी-मेसी की गूंज है. पूरी दुनिया अर्जेंटीना को बधाई देने में लगी हुई है. इसी लाइन में बॉलीवुड और साउथ सेलीब्रेटीज भी लग गए हैं.

शाहरुख खान की अपकमिंग फ़िल्म पर मचे बवाल के बीच वो फीफा फाइनल देखने पहुंचे थे. फीफा में उन्होंने अपनी फ़िल्म का प्रमोशन भी किया. अर्जेंटीना की जीत के बाद उन्होंने ट्वीट किया:

हम अब तक हुए शानदार विश्व कप फाइनल में से एक के समय में जी रहे हैं. मुझे मां के साथ एक छोटे से टीवी पर वर्ल्ड कप देखना याद है. अब भी वही उत्साह अपने बच्चों के साथ... और हम सभी को टैलेंट, कड़ी मेहनत और सपनों में भरोसा दिलाने के लिए शुक्रिया मेसी.

अजय देवगन ने लिखा:

बेहतरीन अर्जेंटीना, क्या ही शानदार वर्ल्ड कप जीत थी ये!

मेसी की तारीफ करते हुए अनुपम खेर ने लिखा:

क्या फाड़ू था ये मैच दोस्तों. इस भाषा के लिए माफ़ी. मगर और कोई शब्द फिट नहीं बैठ रहा था. मेसी का जवाब नहीं. इस मैच के दौरान लग रहा था कि इसमें कुछ भी हो सकता है. 

रणवीर सिंह ने फीफा फाइनल के लिए लिखा:

मैंने अभी क्या देखा है! प्योर मैजिक.  हिस्टोरिक. आइकॉनिक.

रितेश देशमुख ने लिखा:

अब तक का सबसे बेहतरीन गेम.

धनुष ने मेसी और अर्जेंटीना को बधाई देते हुए लिखा:

परी कथाओं जैसा अंत भी संभव है! मोस्ट डिजर्विंग मेसी. ज़रूरत के समय Di Maria आगे आए और Emi Martinez इस मैच के हीरो या इस वर्ल्ड कप के हीरो. शायद इस साल का सबसे खुशनुमा दिन!

आलिया भट्ट ने मेसी की पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर करते हुए हार्ट इमोजी वाला रिएक्शन दिया. प्रीति जिंटा ने लिखा: 

ओ माई गॉड! क्या गेम था! अद्भुत फाइनल था. मेसी मैं ये जीत आपके लिए चाह रही थी. वेल डन अर्जेंटीना. फ्रांस आज आपका दिन नहीं था.

अनिल कपूर ने मेसी के लिए ट्वीट किया:

क्या शानदार मैच था और क्या बेहतरीन प्लेयर. वर्ल्ड कप की इससे अच्छी क्लोजिंग नहीं हो सकती थी. खासकर द मैन ऑफ ऑल टाइम मेसी के लिए.

कार्तिक आर्यन ने मेसी की फोटो के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा: 

शानदार मैच था. लेजेंड मेसी को बधाई.

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने लिखा:

बेहतरीन फाइनल. दो योग्य प्रतिद्वंदियों ने अपना सबकुछ झोंक दिया और लाखों फुटबाल फैंस को एक सांसे रोक देने वाला मैच दिया.

रणदीप हुड्डा, सुष्मिता सेन, अनन्या पांडे समेत कई लोगों और सेलिब्रिटीज़ ने भी अर्जेंटीना और मेसी को बधाई दी.

अर्जेंटीना और मेसी की जीत पर शाहरुख ने जो कहा वो आपको इमोशनल कर देगा!

thumbnail

Advertisement

Advertisement