The Lallantop
Advertisement

"शाहरुख खान ने आठ पन्नों का डायलॉग एक ही बार में बिना रीटेक बोल डाला"

संजीता ने उस सीन के पीछे की कहानी भी बताई, जहां शाहरुख ने बाइक की चिंगारी से सिगार जलाया था. संजीता ने बताया कि शाहरुख ने सीन के बाद टोककर उन्हें क्या सलाह दी थी.

Advertisement
shah rukh khan jawan monologue
'जवान' संजीता भट्टाचार्य की पहली हिंदी फिल्म थी.
pic
यमन
15 सितंबर 2023 (Updated: 15 सितंबर 2023, 02:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Jawan की रिलीज़ के बाद फिल्म की टीम ने इंटरव्यूज़ देना शुरू कर दिया. उससे पहले वो फिल्म के बारे में ज़्यादा बात नहीं कर रहे थे. कहा जा रहा है कि ‘जवान’ की सक्सेस के लिए शाहरुख एक इवेंट भी रख सकते हैं. बाकी फिल्म की टीम से सान्या मल्होत्रा, संजीता भट्टाचार्य, प्रियमणि और लहर खान मीडिया से बात कर रही हैं. हाल ही में लहर खान और संजीता भट्टाचार्य ने बॉलीवुड हंगामा से बात की. वहां संजीता ने ‘जवान’ के मेट्रो वाले सीन की कहानी बताई. उनका कहना था कि शाहरुख मेट्रो कोच में मौजूद एक्टर्स से बात कर रहे थे. उन्हें सहज महसूस करवा रहे थे. ये वही सीन हैं जहां नयनतारा का कैरेक्टर नर्मदा आज़ाद से नेगोशिऐट करता है. शाहरुख का लंबा-चौड़ा डायलॉग था. संजीता बताती हैं कि उन्होंने पहली बार में ही आठ पन्नों का डायलॉग बोल डाला था. 

यह भी पढिए - क्या 'जवान' के बाद  'डंकी' के लिए शाहरुख़ ने अपनी फीस बढ़ा दी?

उस सीन का दूसरा टेक भी लिया गया लेकिन पहले वाले में ही काम बन गया था. आमतौर पर फिल्मों में सेफ साइड पर चलने के लिए दूसरा टेक ले लिया जाता है. संजीता ने बताया,  

वो पहला मौका था, जब मैंने शाहरुख सर को आठ पन्नों का मोनोलॉग डिलीवर करते देखा. वो एकदम पानी की तरह था. वो रुके नहीं. कोई रीटेक नहीं. सिर्फ एक टेक लिया और दूसरा वेरिएशन के लिए. 

संजीता ने शाहरुख के साथ किए दूसरे सीन का भी किस्सा बताया. वहां आज़ाद की जगह विक्रम राठौड़ था. उस सीन में विक्रम और आज़ाद की टीम मिलकर एक मिशन पर निकलते हैं. संजीता का कैरेक्टर हेलेना विक्रम से कहता है कि अंकल आप आराम करो, हम संभाल लेंगे. संजीता बताती हैं कि पहली बार उन्होंने ये डायलॉग मासूमियत से कहा. फिर शाहरुख ने उन्हें टोका. उनका कहना था कि तुम्हें ओवर-कॉन्फिडेंस में आकर ये बोलना है. संजीता ने इससे पहले इंडिया टुडे से हुई बातचीत में ‘ज़िंदा बंदा’ की मेकिंग की कहानी भी सुनाई थी. उन्होंने बताया,

वहां बहुत ज़्यादा धूल थी. बहुत ज़्यादा धुआं था. मुझे याद है मैं पहले दिन सेट पर गई और मैंने इतना बड़ा सेट पहले कभी नहीं देखा था. ये चेन्नई में था और मैं सेट पर पहुंची, अपनी कॉस्ट्यूम पहनी और देखा कि 1000 औरतों ने वही कॉस्ट्यूम पहनी हुई है. प्रियमणि आईं. फिर शाहरुख आए. 

हमें कोरियोग्राफी सिखा दी गई. हमें बस उसे याद कर के डांस करना था. एक मोमेंट था जहां शाहरुख सर ने अपनी बाहें फैलाने वाला जेस्चर किया और कहा कि मैं ये करूं क्या. कोरियोग्राफर, एटली सर समेत सभी लोगों का कहना था कि हां, हमें यही चाहिए. बस फिर हम सभी ने वो स्टेप किया. ‘ज़िंदा बंदा’ में एक मोमेंट है, जहां शाहरुख बाहों वाला जेस्चर कर रहे हैं और उसके बाद हम सभी वो स्टेप कर रहे हैं. 

‘जवान’ संजीता की पहली हिंदी फिल्म थी. इससे पहले वो ‘द ब्रोकन न्यूज़’ और ‘फील्स लाइक इश्क’ जैसी सीरीज़ में काम कर चुकी हैं.         

वीडियो: जवान के बाद नयनतारा अपने करियर की सबसे महंगी फिल्म करने वाली हैं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement