The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan announces son Aryan Khan series Bads of Bollywood first look reveal date

शाहरुख ने खुद बेटे आर्यन की सीरीज़ पर सबसे धमाकेदार अपडेट दे डाला!

शाहरुख ने अनाउंस कर दिया कि आर्यन की सीरीज़ The Ba***ds of Bollywood का फर्स्ट लुक कब आएगा. खुद के कैमियो पर क्या बताया?

Advertisement
bads of bollywood, aryan khan, shah rukh khan
ये आर्यन खान का डेब्यू डायरेक्टोरियल प्रोजेक्ट है.
pic
यमन
16 अगस्त 2025 (Published: 08:00 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan ने बीते कई सालों से मीडिया को इंटरव्यूज़ देना बंद कर दिया है. ‘पठान’ के समय से ही वो मीडिया से बात नहीं कर रहे, और ना ही इंटरव्यूज़ देते हैं. उसकी जगह वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #AskSRK शुरू करते हैं. वो अनाउंस करते हैं कि इस सेशन में आप उनसे सवाल पूछ सकते हैं, और वो उनके जवाब देंगे. ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ के दौरान जब भी कोई बड़ा अनाउंसमेंट करना होता तो शाहरुख ये सेशन रखते. 16 अगस्त की शाम भी उन्होंने ऐसे ही किया. हालांकि इस बार उनके पास अपनी फिल्म ‘किंग’ से जुड़ा अपडेट नहीं था. बल्कि वो बेटे Aryan Khan की सीरीज़ The Ba***ds of Bollywood को लेकर कुछ घोषणा करना चाहते थे. आर्यन की सीरीज़ पर बात करने के अलावा शाहरुख ने कुछ और यूज़र्स को भी जवाब दिए.

एक शख्स ने पूछा, ‘अब तक आपने सेट पर सबसे ज़्यादा नखरे कब किए’. शाहरुख का कहना था,

कोई भी मुझे सेट पर नखरे नहीं करने देता. अब 'किंग' पर तो बिल्कुल भी नहीं क्योंकि डायरेक्टर बहुत स्ट्रिक्ट और अनुशासित है.

दूसरे यूज़र ने पूछा, ‘सर आपको किंग में देखने के लिए उत्साहित हूं. लेकिन उससे पहले क्या आप आर्यन की सीरीज़ में दिखेंगे’. शाहरुख ने कहा,

इंडस्ट्री के बहुत सारे प्यारे दोस्तों ने आर्यन की सीरीज़ में काम किया है. उन्होंने आर्यन को खूब प्यार दिया. मैं तो हूं ही... हक से.

एक यूज़र का कहना था, ‘भाई अब उम्र हो गई, रिटायरमेंट ले लो. दूसरे बच्चे लोगों को आगे आने दो’. शाहरुख ने जवाब दिया,

भाई तेरे सवालों का बचपना जब चला जाए, फिर कुछ अच्छा सा पूछना. तब तक टेम्परेरी रिटायरमेंट में रह प्लीज़.

किसी ने पूछा, ‘हमें Ba***ds of Bollywood के बारे में कुछ बताइए’. शाहरुख ने लिखा,

ये बहुत कमाल का शो है. आप लोग देखकर तय कीजिए. लेकिन ये बहुत एंटरटेनिंग है. वैकी और इमोशनल है. ये ऑनेस्ट रिव्यू है.

‘किंग’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख को चोट आ गई थी. उस वजह से फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी. वो अभी अपनी चोट से उभर रहे हैं. किसी ने कहा, ‘रिकवरी के दौरान किसी ने ऐसा क्या कहा जो सुनकर हंसी आ गई हो’. शाहरुख ने बताया,

किसी ने कहा कि अब आप बाहें नहीं फैला सकते तो एक्टिंग कैसे करोगे.

किसी यूज़र ने पूछा, ‘आप टाइप कैसे कर रहे हैं जबकि आपके एक हाथ पर चोट आई है’. शाहरुख ने मज़ाक में जवाब दिया,

इतनी बड़ी नाक किस दिन काम आएगी?

किसी ने पूछा कि आर्यन की सीरीज़ का फर्स्ट लुक कब आएगा. इस पर शाहरुख ने नेटफ्लिक्स से ये सवाल पूछा. नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल हैंडल से लिखा गया, ‘बेटे का टीज़र पोस्ट करने से पहले बाप से परमिशन चाहिए थी. कल फर्स्ट लुक बाहर आ जाएगा’. शाहरुख ने इस पर कहा,

हां हां. प्लीज़ मुझे टाइम भी बता दीजिए क्योंकि आर्यन मुझे कुछ भी नहीं बताता. आपके साथ तो पुराना रिश्ता है. तो प्लीज़ मुझे और बाकी सब को बता दीजिए. बहुत एक्साइटेड हूं.

नेटफ्लिक्स ने अनाउंस किया कि आर्यन की सीरीज़ की पहली झलक 17 अगस्त सुबह 11 बजे लॉन्च की जाएगी. बता दें कि इस सीरीज़ में फिल्म इंडस्ट्री की कहानी दिखाई जाएगी, कैसे एक लड़का बाहर से आता है और यहां अपनी जगह बनाता है. लक्ष्य ललवानी और राघव जुयाल अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे. इनके अलावा रणवीर सिंह, करण जौहर, बॉबी देओल और रणबीर कपूर जैसे एक्टर्स ने कैमियो भी किया है.    
 

वीडियो: आर्यन खान की वेब सीरीज़ Bads of Bollywood में दिखेगा बॉबी देओल का अलग अवतार

Advertisement