The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan and Salman Khan to come together for a proper YRF action film

यशराज का नया प्लान! टाइगर वर्सेस पठान!

शाहरुख-सलमान एक पूरी फिल्म के लिए साथ आने वाले हैं. और साथ नहीं, एक दूसरे से लड़ेंगे.

Advertisement
shah rukh khan salman khan pathaan tiger
शाहरुख 'टाइगर 3' में भी कैमियो करने वाले हैं.
pic
यमन
16 फ़रवरी 2023 (Updated: 16 फ़रवरी 2023, 03:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Pathaan ने भूचाल ला दिया. गदर काट दिया. धुआं, गर्दा, धूल-मिट्टी सब उड़ा दिया. ऐसा हम पिछले 20 दिनों से लिखते जा रहे हैं. फिल्म की कमाई ही इतनी प्रचंड हो रही है. इंडिया में फिल्म ने अब तक करीब 505 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ‘पठान’ की कामयाबी का सबसे बड़ा कारण रहा शाहरुख खान का कमबैक. लेकिन लोगों ने फिल्म को पसंद किये जाने की और भी वजहें पाईं. जैसे सलमान खान का कैमियो. जब उनका किरदार टाइगर पठान को बचाने धमकता है. फिल्म का सबसे हाई पॉइंट रहा वो सीन. अब खबर है कि सलमान और शाहरुख ऐसा एक्शन सिर्फ एक सीन के लिए नहीं, बल्कि पूरी फिल्म में करने वाले हैं. 

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान और शाहरुख खान को लेकर एक पूरी एक्शन फिल्म बनने वाली है. इसका ज़िम्मा उठाया है यश राज फिल्म्स ने. वो पठान और टाइगर को एक फिल्म में साथ लाकर दोनों एक्टर्स की पापुलैरिटी को भुनाना चाहते हैं. जनता इन दोनों स्टार्स को कितना चाहती है, इसका अंदाज़ा सबको ‘पठान’ के उस सीन से लग ही गया है. पठान और टाइगर साथ भले ही दिखेंगे. लेकिन साथ मिलकर नहीं लड़ेंगे. एक-दूसरे के खिलाफ लड़ेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में टाइगर वर्सेज़ पठान होने वाला है. जिस तरह ‘कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर’ में कैप्टन अमेरिका और आयरन मैन भिड़े थे. ‘बैटमैन वर्सेज़ सुपरमैन’ में दोनों सुपरहीरो लड़े थे. यश राज वाले कुछ उसी तरह का प्लान कर रहे हैं. 
रिपोर्ट में सोर्स को कोट करते हुए लिखा गया,

टाइगर और पठान की इस क्रॉसओवर फिल्म का प्लॉट लॉक हो चुका है. ये ‘करण अर्जुन’ के बाद दूसरी फिल्म होगी जहां दोनों एक्टर्स एक पूरी फिल्म के लिए साथ आएंगे. इस फिल्म की कहानी को खुद आदित्य चोपड़ा ने श्रीधर राघवन के साथ मिलकर डेवलप किया है. श्रीधर को YRF स्पाई यूनिवर्स का मेंटर राइटर बनाया गया है. 

इस क्रॉसओवर फिल्म से पहले दोनों एक्टर्स ‘टाइगर’ में भी साथ दिखेंगे. ‘पठान’ में एक सीन है जहां शाहरुख का किरदार वादा करता है कि जब भी टाइगर को उसकी ज़रूरत होगी, वो ज़रूर आएगा. लोगों ने हिंट पकड़ लिया कि ‘टाइगर 3’ में शाहरुख कैमियो करने वाले हैं. ऊपर से सलमान भी ये न्यूज़ कनफर्म कर चुके हैं. ‘टाइगर’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों ने YRF स्पाई यूनिवर्स की नींव रख दी है. सलमान, शाहरुख और सलमान के अलावा कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण भी इस यूनिवर्स का हिस्सा हैं. इन किरदारों को आगे कैसे यूज़ किया जाएगा, ये देखने लायक होगा. बाकी श्रीधर एक इंटरव्यू में ये भी कह चुके हैं कि संभावनाएं असीमित हैं. ज़रूरी नहीं कि इस यूनिवर्स के सारे किरदार हिंदी भाषी बेल्ट से ही आयें. साउथ से भी जासूस आ सकते हैं.               

वीडियो: सलमान खान ने जिस स्कार्फ से 'पठान' को बचाया, उसे शाहरुख खान ने अपने पास रख लिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement