Shah Rukh Khan का एक वीडियो सामने आया. इसमें वो Raees वाले लुक में नज़र आ रहेहैं. इसके बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर Raees 2 की डिमांड करनी शुरू कर दी. ‘रईस’के बारे में कहा जाता है कि वो फिल्म गलत समय पर रिलीज़ हुई. इसलिए अच्छा परफॉर्मनहीं कर पाई. क्योंकि 2017 में मेनस्ट्रीम मसाला फिल्मों का मार्केट थोड़ा मंदा चलरहा था. इसलिए फैन्स ने ट्विटर पर #Raees 2 ट्रेंड कराना शुरू कर दिया. ख़ैर, जिसवीडियो की वजह से ‘रईस’ की बात शुरू हुई, वो सिर्फ एक विज्ञापन है. शाहरुख खान नेएक एड शूट किया है, जिस में उनका लुक 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'रईस' जैसा रखा गयाहै. देखें वीडियो.