सीरीज रिव्यू: कैसी है 'रॉकेट बॉयज़ 2'?
'रॉकेट बॉयज़ 2' दो महान शख्सियतों को करीब जाकर देखती ऐसी कहानी है जिस पर गर्व किया जा सकता है.
2022 में सोनी लिव पर ‘रॉकेट बॉयज़’ रिलीज़ हुआ था. विक्रम साराभाई और होमी जहांगीर भाभा की कहानी बताता शो. पिछले साल रिव्यू करने के लिए देखा था. कुछ चीज़ों को नज़रअंदाज़ करें तो शो देखने लायक था. अब दूसरा सीज़न आया है. कैसा है, उस पर बात करेंगे. शुरुआत करेंगे कहानी से.