The Lallantop
Advertisement

ट्रेलरः आमिर खान के सत्यमेव जयते की अपार सफलता के बाद पेश है जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते

बेहतर होता अगर इस फिल्म में जॉन अब्राहम के बदले मोदी जी को ले लेते.

Advertisement
Img The Lallantop
ये एक क्राइम थ्रिलर जॉनर की फिल्म है, जो मिलाप के डायरेक्शन जॉनर से इतर है. उनकी पिछेली डायरेक्टेड फिल्म थी 'मस्तीज़ादे'.
pic
श्वेतांक
28 जून 2018 (Updated: 28 जून 2018, 01:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
इसी साल मई में जॉन अब्राहम की 'परमाणु' रिलीज़ हुई थी. क्रिटिक्स से भले ही फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला हो लेकिन फिल्म की कमाई सौ करोड़ के पास पहुंच चुकी है. कहने का मतलब फिल्म हिट रही थी. 28 जून को जॉन की अगली फिल्म 'सत्यमेव जयते' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ. भयानक एक्शन और मसाला लाइन्स के साथ ये फिल्म देशभक्ति से भरी लग रही है. आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें:
1.) फिल्म 'सत्यमेव जयते' पुलिस प्रशासन में फैले करप्शन की बात करती है, जिसमें जॉन एक सीरियल किलर का किरदार कर रहे हैं. उनके साथ फिल्म में मनोज बाजपेयी भी हैं, जो पुलिस अफसर के रोल में दिखाई देंगे. साथ में हैं एक्टर नेहा शर्मा की बहन आएशा शर्मा और अमृता खानविलकर. आएशा की ये पहली फिल्म है. पिछले साल वो आयुष्मान खुराना के साथ 'इक वारी' नाम के एक गाने में दिखाई दी थीं. वहीं अमृता मराठी फिल्मों का जाना-माना नाम हैं और इससे पहले 'हिम्मतवाला' और 'राज़ी' जैसी हिन्दी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
फिल्म में संभवत: आएशा के किरदार की हत्या हो जाती है.
फिल्म में संभवत: आएशा के किरदार की मौत हो जाती है.

2.) 'सत्यमेव जयते' का ट्रेलर खुलता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए नारे 'अच्छे दिन आएंगे' से. और उसके बाद बताया जाता है कि चार हज़ार से ज़्यादा धर्म होने के बावजूद हम इंसानों ने एक नया धर्म बनाया है - करप्शन. ये सब कहता है जॉन का किरदार. ये इंसान एक सीरियल किलर है, जो सिर्फ भ्रष्ट पुलिस वालों को मारता है. वो ऐसा इसलिए करता है क्योंकि उसके पापा भी पुलिस में थे लेकिन किसी वजह से उन्होंने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके पीछे किसी गलत इल्जाम में फंसाए जाने वाली बात हो सकती है. मनोज एक पुलिस ऑफिसर हैं और उन्हें इस किलर को पकड़ने का जिम्मा मिला है. वो पकड़ पाते हैं या किलर के साथ हो लेते हैं, इतनी ही फिल्म की कहानी है. एक प्रॉपर मसाला फिल्म का नाम सत्यमेव जयते रखकर इसे देशभक्ति से जोड़ने की भरपूर कोशिश की गई है. देश और उसकी बेहतरी से जुड़े बहुत सारे डायलॉग्स आपको ट्रेलर में भी सुनने को मिल जाएंगे.
फिल्म में इतनी भारी मात्रा में देशभक्ति, डायलॉगबाज़ी और एक्शन है कि इसमें जॉन अब्राहम के बदले नरेंद्र मोदी को भी लिया जा सकता था.
मनोज बाजपेयी जल्द ही 'सोनचिरिया' और जॉन 'रोमियो अकबर वॉल्टर' में दिखाई देंगे.
मनोज बाजपेयी जल्द ही 'सोनचिरिया' और जॉन 'रोमियो अकबर वॉल्टर' में दिखाई देंगे.

3.) 'हम्मा-हम्मा', 'तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त', 'हवा-हवाई' और 'तम्मा-तम्मा' के बाद इस देशभक्ति फिल्म में 1999 में आई संजय कपूर और सुष्मिता सेन की फिल्म 'सिर्फ तुम' का सुपरहिट गाना 'दिलबर-दिलबर' को भी रीमेक किया गया है. ये रीमेक भी 'हम्मा-हम्मा' और 'तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त' का रीमेक बनाने वाले तनिष्क बाग्ची ने ही किया है. 'दिलबर-दिलबर' फिल्माया गया है नोरा फतेही के ऊपर. नोरा बिग बॉस के अलावा कई सिंगल गानों के वीडियो में दिखाई दे चुकी हैं. ट्रेलर में एक पल को ये गाना भी सुनाई देता है.
नोरा ने इससे पहले भी जॉन की फिल्म 'रॉकी हैंडसम' में एक आइटम नंबर किया था.
नोरा ने इससे पहले जॉन की फिल्म 'रॉकी हैंडसम'में भी एक आइटम नंबर किया था.

4.) इस फिल्म को डायरेक्ट किया है मिलाप जावेरी ने. मिलाप इससे पहले 'मस्तीज़ादे', 'जाने कहां से आई है' और कुछ शॉर्ट फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 'कांटे', 'मस्ती', 'एक विलेन' और 'मैं तेरा हीरो' जैसी फिल्मों के डायलॉग लिखे हैं. 2013 में आई अनिल कपूर की टीवी सीरीज़ '24' को भी मिलाप ने ही लिखा था.
ये फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा है, जॉन पिछले दिनों ऐसी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं.
ये फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा है, जॉन पिछले दिनों ऐसी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं.

5.) 'सत्यमेव जयते' 15 अगस्त को रिलीज़ हो रही है. इसी दिन अक्षय कुमार की 'गोल्ड' भी रिलीज़ हो रही है. इस क्लैश के बारे में जॉन का कहना है कि ये प्रोड्यूर्स का फैसला है कि वो फिल्म किस दिन रिलीज़ करेंगे. इसमें वो या अक्षय कुछ नहीं कर सकते. जहां तक अक्षय और उनकी टक्कर की बात है, तो वो इंडस्ट्री में उनके सीनियर हैं, वो उनका बहुत सम्मान करते हैं. जॉन और अक्षय 'हाऊसफुल 2', 'देसी बॉयज़' और 'गरम मसाला' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.


फिल्म का ट्रेलर यहां देखें:



ये भी पढ़ें:
सोनम जब नौ साल की थीं, तब गाना आया था, अब पापा के साथ उसी गाने पर फिल्म आ रही है
फिल्म 'चुंबक' का टीज़र: एक 45 साल के मंदबुद्धि पुरुष की कहानी जो भूल नहीं पाएंगे
कारवां ट्रेलर: गाड़ी में लाश रखकर इरफान खान पूरा देश घूम रहा है
फन्ने खां टीज़रः लंबे समय बाद अनिल कपूर की कोई फिल्म मज़ेदार होने वाली है



वीडियो देखें: इंडिया को पहली बार ऑस्कर में इस डायरेक्टर ने पहुंचाया था

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement