शूटिंग के लिए वीज़ा ना मिलने पर भड़के संजय दत्त, वहज क्या थी?
Son Of Sardaar 2 की शूटिंग के लिए Sanjay Dutt को यूनाइटेड किंगडम जाना था. लेकिन सरकार ने पहले उन्हें वीज़ा दिया बाद में कैंसल कर दिया.
Advertisement
Ajay Devgn, Son Of Sardaar का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. इसमें उनके अलावा 11 और एक्टर्स होने की खबरें हैं. जिसमें Sanjay Dutt का भी नाम शामिल था. बीते दिनों रिपोर्ट आई कि संजय अब ये फिल्म नहीं करेंगे. क्यों? क्योंकि फिल्म के कुछ सीन्स की शूटिंग युनाइटेड किंगडम में होनी है. और ब्रिटिश सरकार ने संजय के क्रिमिनल रिकॉर्ड्स का हवाला देते हुए उनका वीज़ा कैंसल कर दिया है. साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि संजय की जगह अब Ravi Kishan इस फिल्म में नज़र आएंगे. अब इन सारी खबरों की सच्चाई संजय ने बता दी है. देखें वीडियो.