The Lallantop
Advertisement

'स्पिरिट' में खुद स्टंट करेंगे प्रभास, संदीप रेड्डी वांगा शूट कब शुरू करेंगे ये भी पता चल गया

Prabhas Spirit Update: Sandeep Reddy Vanga 'स्पिरिट' के लिए एक ख़ास तरीक़े से शूटिंग करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने प्रभास को शरीर पर काम करने की सलाह दी है. फिल्म को लेकर क्या-क्या तैयारी चल रही है, जानकारी अब आई है.

Advertisement
Sandeep Reddy Vanga briefs Prabhas on spirit
संदीप रेड्डी वांगा अपनी अगली फिल्म 'स्पिरिट' में प्रभास के साथ काम कर रहे हैं. (फ़ाइल फ़ोटो - इंडिया टुडे)
pic
हरीश
13 अप्रैल 2025 (Updated: 13 अप्रैल 2025, 02:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एनिमल (Animal) की सफलता के बाद संदीप रेड्डी वांगा, प्रभास के साथ स्पिरिट पर काम कर रहे हैं (Sandeep Reddy Vanga Prabhas Spirit). ये फ़िल्म पुलिस पर आधारित एक्शन थ्रिलर होगी. लेटेस्ट अपडेट ये है कि फिल्म स्क्रिप्टिंग स्टेज में है और अक्टूबर महीने से स्पिरिट की शूटिंग शुरू हो सकती है. ख़बर ये भी है कि डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने फ़िल्म को लेकर प्रभास को ब्रीफ़ किया है. उन्होंने बताया है कि प्रभास इस फ़िल्म में ख़ुद से ही स्टंट करें.

आमतौर पर होता ये है कि जब किसी ख़तरनाक एक्शन सीन को शूट करना होता है, तो एक्टर के बॉडी डबल्स का इस्तेमाल किया जाता है. कई एक्टर्स ऐसे भी हैं, जो इन स्टंट्स को ख़ुद शूट करते हैं. स्पिरिट फ़िल्म से जुड़े एक सूत्र ने पिंकविला को बताया है,

संदीप रेड्डी वांगा स्पिरिट के लिए एक ख़ास तरीक़े से शूटिंग करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने प्रभास को शरीर पर काम करने की सलाह दी है. क्योंकि वो चाहते हैं कि स्पिरिट में अधिकांश स्टंट प्रभास ही करें. प्रभास भी ये चुनौती लेने के लिए उत्साहित हैं. वो संदीप रेड्डी वांगा के साथ अपने किरदार के सांचे में ढलना चाहते हैं.

सूत्र ने पिंकविला को आगे बताया,

स्पिरिट के लिए कास्टिंग चल रही है. लिखने की पूरी प्रक्रिया में उम्मीद से ज़्यादा समय लगा. जबकि स्पिरिट, एक रूटीन पुलिस थ्रिलर से कहीं ज़्यादा है. वांगा के साथ आप एक जेनर-ब्रेकिंग फ़िल्म की उम्मीद कर सकते हैं. उन्होंने कहानी को स्क्रीनप्ले में बदलने में 6 महीने से ज़्यादा का समय लगाया है.

ये भी पढ़ें- प्रभास-वांगा की 'स्पिरिट' की कहानी लीक हो गई?

आगे बताया गया,

कास्टिंग का काम लगातार चल रहा है. और अब, जब ज़्यादातर चीज़ें फ़ाइनल हो गई हैं, तो संदीप रेड्डी वांगा सितंबर/अक्टूबर 2025 से प्रभास के साथ स्पिरिट की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

बताया गया कि स्पिरिट की शूटिंग से पहले, प्रभास अपने प्रोजेक्ट्स राजा साब और फौजी का एक बड़ा हिस्सा पूरा कर लेंगे. वहीं, स्पिरिट के अन्य मेन कैरेक्टर्स के लिए कास्टिंग अभी चल रही है. अमेरिका और कोरिया के कलाकार भी इसमें काम कर सकते हैं. अगले कुछ महीनों में कास्टिंग के बारे में स्पष्ट तस्वीर मिल जाएगी.

बता दें, स्पिरिट को भूषण कुमार, संदीप रेड्डी वांगा और प्रणय रेड्डी वांगा के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. स्पिरिट के 2027 में बड़े पर्दे पर आने की संभावना जताई जा रही है. स्पिरिट पर काम पूरा करने के बाद, संदीप रेड्डी वांगा ‘एनिमल पार्क’ के लिए राइटिंग प्रोसेस शुरू करेंगे. वो रणबीर कपूर के साथ मिलकर ये फ़िल्म बनाएंगे.

वीडियो: प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' को लेकर अब क्या अपडेट आया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement