The Lallantop
Advertisement

प्रभास-वांगा की 'स्पिरिट' की कहानी लीक हो गई?

Prabhas और Sandeep Reddy Vanga की Spirit की कहानी सुनकर लोग कह रहे हैं कि ये Thalapathy Vijay की इस पिक्चर का रीमेक होगी. मगर मेकर्स ये गलती नहीं करेंगे.

Advertisement
prabhas spirit
संदीप रेड्डी वांगा 'स्पिरिट' की स्क्रिप्टिंग कर रहे हैं.
pic
मेघना
18 मार्च 2025 (Updated: 18 मार्च 2025, 01:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Prabhas और Sandeep Reddy Vanga की Spirit को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा है. वांगा समय-समय पर इस पिक्चर को लेकर हिंट देते रहते हैं. संदीप रेड्डी के बाकी प्रोजेक्ट्स की तरह 'स्पिरिट' का भी तगड़ा बज़ बन चुका है. अब सोशल मीडिया पर इस कॉप ड्रामा फिल्म की स्टोरी लीक हो गई है. जिसे पढ़कर मज़ा आ जाएगा.

'स्पिरिट' में प्रभास एक पुलिस वाले के रोल में होंगे, ये तो पता था. अब इस मूवी की पूरी कहानी भी लीक हो गई है. प्रभास के एक फैन पेज ने एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें 'स्पिरिट' की पूरी कहानी बताई गई है. इस पोस्ट के मुताबिक,

'' 'स्पिरिट' की कहानी एक ईमानदार पुलिसवाले की होगी. जो अपने काम को सबकुछ मानता है.  मिडिल क्लास फैमिली से आता है. गलत काम करने वालों के प्रति बहुत क्रूर है. मगर जब बात उसके परिवार की हो तो वो बहुत सौम्य हो जाता है. उसकी एक पत्नी और चार साल का बच्चा है. जिसके साथ वो बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करता है. उसका परिवार ही उसकी दुनिया है. मगर 'स्पिरिट' की कहानी एक ऐसे मिशन की है जिसके बाद पुलिसवाले की ज़िंदगी बदल जाती है.''

हालांकि ये स्टोरीलाइन पढ़ने के बाद कई लोग कह रहे हैं कि ये थलपति विजय की 'थेरी' से इंस्पायर्ड होगी. मगर इसकी संभावना कम ही है. क्योंकि 'थेरी' का रीमेक या उससे इंस्पायर्ड होकर एटली पहले ही वरुण धवन के साथ 'बेबी जॉन' बना चुके हैं. तो फिर से इसी तर्ज़ पर फिल्म बनाना कोई समझदारी नहीं.

कुछ रोज़ पहले ऐप Letterboxd का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा था. उसमें भी 'स्पिरिट' की कहानी बताई गई थी. उसमें बताया गया था कि

'' 'स्पिरिट' एक ऐसे पुलिसवाले की कहानी है. जिसे बेइज्ज़त करके उसकी नौकरी से निकाल दिया जाता है. इसके बाद वो अपने सूत्रों से और टीम के साथ मिलकर एक बहुत बड़े इंटरनेशनल क्राइम सिंडिकेट का खुलासा करता है. इस केस का पर्दाफाश करके वो अपनी नौकरी, अपनी इज्ज़त और अपनी साख वापस पाना चाहता है.''

अब कौन सी स्टोरीलाइन सही है, 'स्पिरिट' का प्लॉट इनसे कितना मिलता-जुलता होगा, ये वक्त ही बताएगा. कुछ वक्त पहले ये रिपोर्ट्स भी आई थीं कि फिल्म में इंटरनेशनल क्राइम के मास्टर माइंड का रोल साउथ कोरियन एक्शन स्टार Ma Dong Seok निभाएंगे. जो 'ट्रेन टू बुसान', 'द राउंडअप' और 'द आउटलॉज़' जैसी महा-पॉपुलर कोरियन फिल्मों में काम कर चुके हैं.

वैसे, संदीप रेड्डी वांगा अपने इंटरव्यूज़ और इवेंट्स में भी 'स्पिरिट' को लेकर ज़्यादा बातें नहीं करते. वो चीज़ों को ढका-मुंदा रखना चाहते हैं. ताकि लोगों के अंदर फिल्म को लेकर उत्सुकता बनी रहे. ख़ैर, 'स्पिरिट' की शूटिंग जनवरी 2025 से शुरू होने वाली थी. मगर 'फौजी' के सेट पर प्रभास चोटिल हो गए. जिससे 'स्पिरिट' की शूटिंग को आगे खिसका दिया गया है. फिलहाल प्लान यही है कि 2025 में इसे पूरा करके 2026 में रिलीज़ किया जाएगा. 

वीडियो: 'स्पिरिट' में प्रभाष और संदीप वांगा रेड्डी की जोड़ी को एक साथ ला रहे हैं भूषण कुमार

Advertisement

Advertisement

()