The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sanam teri Kasam directors on sequel and controversy the cinema show

'सनम तेरी कसम 2' पर हो रहे पूरे विवाद पर डायरेक्टर्स ने चुप्पी तोड़ी

कुछ दिनों पहले प्रोड्यूसर ने कहा था कि 'सनम तेरी कसम' के राइट्स उनके पास हैं और कोई इसका सीक्वल या प्रीक्वल नहीं बना सकता.

Advertisement
sanam teri kasam
लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर जोड़ी ने बात की
pic
गरिमा बुधानी
19 फ़रवरी 2025 (Published: 08:24 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Chhaava में Aurangzeb के एक सीन पर गुस्साया शख्स, विदेशी फिल्म के लिए शूट कर रहे Salman Khan, Sanam Teri Kasam के डायरेक्टर्स ने सीक्वल पर क्या कहा? Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'छावा' में औरंगज़ेब के एक सीन पर गुस्साया शख्स

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात में एक शख्स ने 'छावा' की स्क्रीनिंग के दौरान स्क्रीन का पर्दा फाड़ दिया. ये घटना गुजरात के भरूच के RK Cinemas की बताई जा रही है. जयेश नाम का एक व्यक्ति फिल्म के एक सीन को देख कर आक्रोशित हो गया. ये वो सीन था जिसमें औरंगज़ेब छत्रपति संभाजी महाराज को टॉर्चर कर रहे थे. बाद में स्थिति को किसी तरह काबू में किया गया और उस आदमी को गिरफ्तार कर लिया गया.

# विदेशी फिल्म के लिए शूट कर रहे सलमान खान!

सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो क्रीम सूट पहने नज़र आ रहे हैं. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि ये सलमान खान की विदेशी फिल्म के सेट का वीडियो है जो सऊदी में शूट हो रही हो. कुछ दिन पहले मिड डे ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि सलमान खान और संजय दत्त एक अमेरिकन एक्शन थ्रिलर फिल्म में कैमियो करने वाले हैं.

# 'गुलकंदा टेल्स' के मेकर्स ने कहा, "हमें कोई नहीं रोक सकता"

बीते दिनों खबर आई थी कि 'गुलकंदा' टेल्स को उसके कंटेंट की वजह से अमेज़न प्राइम रिलीज़ करने से आनाकानी कर रहा है. और 'रक्तब्रह्मांड' के साथ फ्रॉड हो गया जिस वजह से उनका बजट हिल गया है और शो अटक गया है. दोनों ही सीरीज़ को राज एंड डीके प्रोड्यूस कर रहे हैं. अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, "हर बार कुछ ना कुछ ऐसा होगा, जो आपको हिला कर रख देगा. लोग कुछ ना कुछ बातें बनाएंगे. जल्द आ रहा है नेटफ्लिक्स पर 'रक्तब्रह्मांड', प्राइम वीडियो पर 'गुलकंदा टेल्स' और 'फैमिली मैन 3'."

# 'सनम तेरी कसम' के डायरेक्टर्स ने सीक्वल पर क्या कहा?

कुछ दिनों पहले दीपक मुकुट ने कहा था कि 'सनम तेरी कसम' के राइट्स उनके पास हैं और कोई इसका सीक्वल या प्रीक्वल नहीं बना सकता. अब इस बारे में डायरेक्टर जोड़ी राधिका राव और विनय सपरू ने बात की है. लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "जिस फिल्म को हम फरवरी, 2026 में रिलीज़ करने की बात कर रहे हैं. वो हमारे लव यूनिवर्स का हिस्सा होगी. वो यूनिवर्स जो राधिका राव और विनय सपरू का यूनिवर्स है. हमने ये नहीं कहा कि हम 'सनम तेरी कसम' का सीक्वल बना रहे हैं."

# सुभाष  घई की एतराज़ के सीक्वल में तापसी पन्नू?

सुभाष घई 'एतराज़ 2' पर काम कर रहे हैं. इंडिया टुडे डिजिटल ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म के लिए तापसी पन्नू से बातचीत चल रही है. उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ भी ली है लेकिन उनकी तरफ से अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है.

# ऋषभ शेट्टी की 'छत्रपति शिवाजी महाराज' का नया पोस्टर आया

डायरेक्टर संदीप सिंह छत्रपति शिवाजी महाराज पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म का नाम है 'द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज'. फिल्म में 'कांतारा' फेम ऋषभ शेट्टी शिवाजी महाराज के रोल में नज़र आएंगे. फिल्म से उनका नया पोस्टर आया है. ये 21 जनवरी, 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

वीडियो: डायरेक्टर्स ने अनाउंस की 'सनम तेरी कसम 2', प्रोड्यूसर ने तगड़ा सुना दिया

Advertisement