The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan used his eight year old tweet in Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan

सलमान ने अपने 8 साल पुराने ट्वीट को 'किसी का भाई किसी की जान' का डायलॉग बना दिया

''जो ट्वीट को डायलॉग बना दे, वो सलमान खान.''

Advertisement
kisi ka bhai kisi ki jaan, salman khan,
सलमान खान के वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट. दूसरी तरफ KBKJ के एक सीन में सलमान.
pic
श्वेतांक
24 अप्रैल 2023 (Updated: 24 अप्रैल 2023, 04:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan की नई पिक्चर लगी है Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan. रिव्यूज़ तो बहुत अच्छे नहीं आ रहे. मगर फिल्म पैसे ठीक-ठाक कमा रही है. देसी टिकट खिड़की से तीन दिन में 68.17 करोड़ रुपए. वर्ल्डवाइड कलेक्शन हो गया 115 करोड़ रुपए. अब सलमान का एक पुराना वीडियो और ट्वीट वायरल हो रहा है. उन्होंने जो बात 8 साल पहले ट्वीट की थी, उसे ही पिक्चर का डायलॉग बना दिया.    

26 जनवरी, 2015 को सलमान ने एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने लिखा था-

''हिंदुस्तान के लोगों में है बड़ा दम... वंदे मातरम''

इसी लाइन को थोड़ा ट्वीक करके उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में इस्तेमाल किया गया है. जिन्होंने पिक्चर देख ली है, उन्हें तो पता ही होगा. जिन्होंने पिक्चर नहीं देखी, वो ट्रेलर में भी ये डायलॉग सुन सकते हैं. 3 मिनट 7 सेकंड पर सलमान का किरदार कहता है-

''इंसानियत में है बड़ा दम, वंदे मातरम''

फिल्म देख चुकी जनता बता रही है कि पिक्चर में इस डायलॉग के कई वर्ज़न सुनाई आते हैं. और सुनने में बड़े क्रिंज लगते हैं. खैर, अब सलमान फैन्स उनके इस ट्वीट को वायरल कर रहे हैं. ये कहकर कि जो ट्वीट को डायलॉग बना दे, वो सलमान खान.

भारी विडंबना है. डायरेक्टर वॉट्स ऐप वाले जोक्स पर कॉमेडी सीन बना दे रहे हैं. और सलमान खान अपने ही ट्वीट को डायलॉग. इस सब के बाद जब क्रिटिक्स पिक्चर को डेटेड बोल रहे हैं, तो भाई फैन्स नाराज़ हो जा रहे हैं.

खैर, 'किसी का भाई किसी की जान' को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े, वेंकटेश, जगतपति बाबू, पलक तिवारी, शहनाज़ गिल, राघव जुयाल, जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. KBKJ 21 अप्रैल को ईद के मौके पर थिएटर्स में लगी थी.     

वीडियो: मूवी रिव्यू: 'किसी का भाई किसी की जान'

Advertisement