The Lallantop
Advertisement

'सिकंदर' का डिलीटेड सीन लीक हुआ, फैन्स बोले - "भारी मिस्टेक हो गई"

Salman Khan की फिल्म Sikandar का एक डिलीटेड सीन लगातार सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. उस सीन में ऐसा क्या है जो उसे देखने के बाद फैन्स, मेकर्स को कोस रहे हैं.

Advertisement
sikandar deleted scene, salman khan, kajal aggarwal
'सिकंदर' ने 109 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
pic
यमन
20 अप्रैल 2025 (Published: 07:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan की पिछली रिलीज़ Sikandar बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. ईद पर रिलीज़ होने के बावजूद फिल्म 20 दिनों में सिर्फ 109 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर सकी. फिल्म को इतना खराब रिस्पॉन्स मिला कि रिलीज़ वाले हफ्ते में ही कुछ सिनेमाघरों ने इसे हटा दिया. यहां तक कि कट्टर फैन्स ने भी फिल्म के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैम्पेन चलाए. कुछ फैन्स सलमान से मिलने उनके घर भी पहुंचे. उस बातचीत के मुताबिक सलमान ने खुद माना कि इस फिल्म में खामियां थीं. बहरहाल अब फिल्म का एक डिलीटेड सीन लीक हो गया है. सलमान के फैन्स इसे सोशल मीडिया पर दनादन शेयर कर रहे हैं. इसे शेयर कर के मेकर्स को दोष दे रहे हैं. फिल्म की एडिटिंग में कमी निकाल रहे हैं. एक यूज़र ने ये सीन शेयर कर लिखा,

इस सीन को एडिटिंग के ज़रिए फिल्म से हटा क्यों दिया गया? सलमान, ये सीन कितना अच्छा और अहम था. इतनी बुरी एडिटिंग क्यों की?

अब बताते हैं कि इस सीन में ऐसा क्या है जो फैन्स इतना हल्ला मचा रहे हैं. ‘सिकंदर’ में रश्मिका के किरदार सायश्री की मौत हो जाती है. उसके ऑर्गन डोनेट कर दिए जाते हैं. जिन भी लोगों को उसके ऑर्गन मिलते हैं, सिकंदर उनका ध्यान रखने की कोशिश करता है. काजल अग्रवाल के किरदार वैदेही को उसकी आंखें मिलती हैं. वैदेही घर से बाहर निकलकर अपना काम करना चाहती है. लेकिन उसका ससुर दकियानूसी ख्यालों वाला आदमी है. वो घर की किसी भी औरत को दहलीज़ पार नहीं करने देता. डिलीटेड सीन में दिखाया गया कि वैदेही ने खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. तभी सिकंदर और उसके साथी वहां पहुंचते हैं.

वैदेही कहती है,

इस वजह से बच्चों का फ्यूचर खराब कर दें? अपने बच्चों को अच्छी परवरिश न देने का दुख, कंधे पर बिठाकर घुमाने वाला बाप झेल सकता है, जन्म देने वाली मां नहीं.

इस पर सिकंदर जवाब देता है,

मान लो तुम्हारी जान चली जाती तो क्या होता. लोग अफसोस मनाते. चौथा, तेरहवी, 15-20 दिन बाद सब भूल जाते. टीवी पर सीरियल देखते, हंसते और सब फिनिश. और फिर वही बात. बेटा उसी स्कूल में जाता जिसमें से तुम उसे निकालना चाहती हो. तुम्हारी फाइट एजुकेशन के लिए है. तुम्हें तो स्ट्रॉन्ग होना चाहिए. बस ये जो हरकत है, सबसे कमज़ोरों वाली हरकत है. ट्राय कर लिया? किसी बात का सोल्युशन है सुसाइड? नहीं. It's a waste of beautiful life. और अंकल, आप भी थोड़ा सा अंडरस्टैंडिंग, थोड़ा सा चिल रहिए न.

इतना कहकर सिकंदर वहां से चला जाता है. फिर शरमन जोशी का किरदार सलाह देता है वैदेही और वहां की बाकी औरतों के अकाउंट में पैसा जमा करवा दिया जाए. इस पर सिकंदर कहता है कि इन्हें हमारे पैसों की नहीं, हमारे सपोर्ट की ज़रूरत है.

मेकर्स ने इस लीक हुए सीन पर कोई कॉमेंट नहीं किया है. मुमकिन है कि ओटीटी रिलीज़ के वक्त वो इसे शामिल करें. मगर पुख्ता तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता.      

 

वीडियो: 18 दिनों में इतने ही पैसे कमाए, तरण आदर्श ने सिकंदर पर बड़ी बात कही

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement