सलमान की फोटो देख फैन्स बोले, "दुनिया का सबसे बड़ा कमबैक होने वाला है"
सलमान खान आजकल गलवान वैली संघर्ष पर बन रही फिल्म की तैयारी कर रहे हैं.

Christopher Nolan की The Odyssey का टीजर लीक, Hrithik Roshan-Jr NTR की War 2 के लिए मेकर्स की ख़ास स्ट्रैटजी, Salman Khan की फोटो देख फैन्स हुए लहालोट. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
1. नोलन की 'द ओडिसी' का टीजर लीकक्रिस्टोफर नोलन अपनी फिल्म 'द ओडिसी' का टीज़र ट्रेलर एक्सक्लूज़िवली थिएटर्स में रिलीज़ वाले थे. इसे 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जा रहा है. लेकिन अब ये टीज़र ऑनलाइन लीक हो गया है. 70 सेकेंड के इस टीज़र में टॉम हॉलैंड की टेलीमेकस के किरदार में पहली झलक दिखी है.
2. 'द रनिंग मैन' का ट्रेलर रिलीज़ हुआग्लेन पॉवेल की फिल्म 'द रनिंग मैन' का ट्रेलर आ गया है. ये 1987 में आई 'द रनिंग मैन' का रीमेक है. उस फिल्म में आर्नोल्ड श्वॉर्जनेगर लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी एक डिस्टोपियन दुनिया में घटती है. जहां एक गेम में रनर्स को अपनी जान बचानी है. फिल्म को एगर राइट ने डायरेक्ट किया है. ये 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
3. 'वॉर 2' के लिए मेकर्स की ख़ास स्ट्रैटजीऋतिक रोशन और Jr NTR की फिल्म 'वॉर 2' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के प्रमोशन के लिए मेकर्स ने एक ख़ास स्ट्रैटजी तैयार की है. मेकर्स ने तय किया है कि फिल्म के प्रमोशन के लिए ऋतिक और Jr NTR साथ में स्टेज शेयर नहीं करेंगे. दोनों अलग-अलग फिल्म का प्रमोशन करेंगे. मेकर्स चाहते हैं कि दोनों पहली बार साथ में बिग स्क्रीन पर ही दिखाई दें.
4. 'आंखों की गुस्ताखियां' का ट्रेलर आयाविक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' का ट्रेलर आ गया है. ये एक रोमांटिक फिल्म है. जो एक ब्लाइंड म्यूज़िशियन और एक थिएटर आर्टिस्ट की कहानी है. इसे संतोष सिंह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
5. रिलीज़ हुआ अक्षय की 'अक्षरधाम' का ट्रेलरअक्षय खन्ना की फिल्म 'अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्ति' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. 2002 में गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर एक आतंकी हमला हुआ था. ये फिल्म उसके बाद हुई जवाबी कार्रवाई पर बनी है. फिल्म को केन घोष ने डायरेक्ट किया है. 'अक्षरधाम' 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
6. सलमान की फोटो देख, फैन्स हुए लहालोटसलमान खान आजकल अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुटे हुए हैं. उनकी ये फिल्म गलवान वैली संघर्ष पर बेस्ड होगी. हाल ही में सलमान ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ फ़ोटोज़ शेयर कीं. वो इन फ़ोटोज़ में जिम करते हुए नज़र आ रहे हैं. फोटो के कैप्शन में सलमान ने लिखा, "अपना ध्यान रखें और शीशे में जो आदमी दिख रहा है उसकी सुरक्षा करें. वही काम आएगा." इस फोटो के कमेंट सेक्शन में लोग सलमान के लुक की तारीफ़ कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, "भाई फॉर्म में वापस आ गए हैं." एक और यूजर ने कमेंट किया, "दुनिया का सबसे बड़ा कमबैक होने वाला है." एक ने लिखा, "मिरर में अपना टाइगर है."
वीडियो: रज़्ज़ाक खान: सलमान-शाहरुख और गोविंदा से भिड़ने वाला दुबला-पतला पहलवान