The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan not working on Sooraj Barjatya film Prem Ki Shaadi, looking for right script

सलमान 'प्रेम की शादी' नाम की कोई फिल्म कर ही नहीं रहे हैं

'किसी का भाई किसी की जान' के बाद सलमान ने ब्रेक लिया. अब वो यारी-दोस्ती या रिश्ते निभाने के चक्कर में फिल्में नहीं करना चाहते.

Advertisement
salman khan sooraj barjatya movie prem ki shaadi
खबरें थी कि Tiger Vs Pathaan से पहले सलमान 'प्रेम की शादी' करने वाले हैं.
pic
यमन
13 जुलाई 2023 (Updated: 13 जुलाई 2023, 06:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan Prem Ki Shaadi नहीं करने जा रहे हैं. बताया जा रहा था कि सूरज बड़जात्या और सलमान खान ‘प्रेम की शादी’ नाम की फिल्म पर फिर से साथ आने वाले हैं. इससे पहले ये दोनों चार फिल्मों पर काम कर चुके हैं. उन फिल्मों का सक्सेस रेट 100 प्रतिशत रहा. सूरज ही सलमान को प्रेम बनाने वाले आदमी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में लिखा गया कि सलमान सोच विचार के बाद कहानियां चुन रहे हैं. इसलिए वो ‘प्रेम की शादी’ में काम करेंगे. लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा. बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ‘प्रेम की शादी’ नाम की कोई फिल्म कर ही नहीं रहे हैं. 

सलमान के एक करीबी दोस्त ने बताया,

सूरज और सलमान एक प्रोजेक्ट को लेकर लगातार बात कर रहे हैं. लेकिन अभी तक दोनों ऐसे आइडिया पर नहीं पहुंचे हैं, जो दोनों को पसंद आए. ‘प्रेम की शादी’ वाली खबर सलमान के सिंगल स्टेटस पर किया किसी का मज़ाक है. 

‘किसी का भाई किसी की जान’ के बाद सलमान खान चिंतन वाले मूड में चले गए थे. रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला किया. अपने करियर को लेकर कुछ ठोस कदम उठाए. उन्होंने तय किया कि पर्सनल रिश्तों को प्रोफेशन में नहीं लाएंगे. स्ट्रगलिंग एक्टर्स के साथ काम नहीं करेंगे. अपने होम प्रोडक्शन सलमान खान फिल्म्स (SKF) की फिल्मों में काम नहीं करेंगे. सलमान अभी अच्छी स्क्रिप्ट्स खोज रहे हैं. एक्शन या ड्रामा फिल्में नहीं करना चाहते, जो वो पहले भी कर चुके हों. कुछ नया तलाश रहे हैं.

जुलाई के शुरुआत में खबर आई कि सलमान ने संजय लीला भंसाली को फिर से अप्रोच किया है. दोनों पहले ‘इंशाल्लाह’ नाम की फिल्म पर काम करने वाले थे. लेकिन क्रिएटिव मतभेद के चलते वो फिल्म नहीं बन पाई. सलमान फिल्म का सेट छोड़कर चले गए. लेकिन अब सलमान फिर से फिल्म पर काम करना चाहते हैं. इसी को लेकर उन्होंने भंसाली से बात की है. ‘इंशाल्लाह’ को एक फ्रेश लव स्टोरी बताया जा रहा है. 

सलमान खान की अगली रिलीज़ है Tiger 3. उसके बाद वो 2024 में Tiger Vs Pathaan पर काम करेंगे. कहा जा रहा था कि ‘टाइगर वर्सेज़ पठान’ शुरू करने से पहले, वो कुछ और कहानियों पर काम करेंगे. वो करण जौहर और सूरज बड़जात्या के साथ कुछ आइडियाज़ पर काम करने वाले हैं. हालांकि अभी कुछ भी फाइनल नहीं किया गया है.

वीडियो: सलमान खान ने इंशाल्लाह के लिए संजय लीला भंसाली से संपर्क किया, करियर को लेकर ज़रूरी फैसले लिए

Advertisement