शुक्रवार की रात NMACC यानी The Nita Mukesh Ambani Cultural Centre का उद्घाटनहुआ. इसे मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बनाया गया है. ये एक कल्चरलसेंटर है. मगर इस इवेंट की सबसे खास बात रही Shahrukh Khan की फैमिली के साथ SalmanKhan का फोटोसेशन. जब से ये वीडियो इंटरनेट पर आया है, सोशल मीडिया पर बवाल कटा हुआहै.