The Lallantop
Advertisement

लॉरेंस की धमकी, सलमान खान ऐसी कार ले आए, जिसके अंदर कोई गोली नहीं जा सकती!

करोड़ों की ये गाड़ी इंडिया में इंपोर्ट नहीं होती, सिक्योरिटी फीचर्स गजब के हैं.

Advertisement
salman khan bulletproof car nisaan patrol suv
सलमान खान की ये नई गाड़ी इंडिया में उपलब्ध ही नहीं है. बीच वाली फोटो में सलमान अपनी पुरानी Toyota गाड़ी से उतर रहे हैं.
pic
यमन
7 अप्रैल 2023 (Updated: 7 अप्रैल 2023, 04:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan ने नई गाड़ी खरीदी है. किसी सेलेब्रिटी के लिए नई गाड़ी खरीदना बड़ी न्यूज़ वाली बात नहीं. बस यहां बात ये है कि सलमान की ये नई गाड़ी बुलेटप्रूफ है. बीते कुछ समय से सलमान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वजह से उन्होंने Nissan Patrol SUV को अपने काफिले में शामिल किया है. ये एक बुलेटप्रूफ गाड़ी है, जो अभी इंडिया में अवेलेबल नहीं है.

गाड़ी की प्राइस को लेकर भी एक फिक्स अमाउंट नहीं मिलता. CarDekho.com पर इसकी अनुमानित प्राइस 80 लाख रुपये बताई गई है. Maxabout.com पर इसकी कीमत एक करोड़ रुपये कोट की गई. वहीं कुछ जगह गाड़ी की प्राइस दो करोड़ रुपये बताई गई. बता दें कि इससे पहले सलमान Toyota Land Cruiser LC200 गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये भी एक बुलेटप्रूफ कार है जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये है.    

सलमान ने निसान कि जो गाड़ी मंगवाई है, उसे इंडिया में इम्पोर्ट नहीं किया जाता. ये प्राइवेट इम्पोर्ट के तहत मंगवाई गई है. HT Auto में छपी रिपोर्ट के मुताबिक Nisaan Patrol B6 या B7 सिक्योरिटी लेवल के साथ आती है. ब्रीफ में बताते हैं कि ये लेवल आखिर होते क्या हैं. B6 या B7 में B का मतलब है बैलिस्टिक प्रोटेक्शन. यानी कोई भी सर्फेस गोलियों के खिलाफ कितनी सुरक्षा दे सकता है. जितना ज़्यादा बैलिस्टिक प्रोटेक्शन का लेवल होगा, उतनी ज़्यादा ही वो सुरक्षा दे पाएगा. 

B6 लेवल की गाड़ी के कांच की मोटाई होती है 41 MM. ये हाई पावर राइफल के खिलाफ सेफ्टी के लिए होती है. वहीं B7 लेवल की गाड़ी 78 MM मोटाई वाले कांच के साथ आती है, इस केस में कवच भेदने वाली गोली से सुरक्षा मिलती है. 

# Salman Khan को लगातार मिली हैं धमकियां 

इंडिया टुडे के मुताबिक बीते 18 मार्च को सलमान खान के करीबी प्रशांत गुंजालकर को एक धमकी भरा ई-मेल मिला था. ई-मेल में लिखा था,

गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) को बात करनी है, तेरे बॉस सलमान से. इंटरव्यू (लॉरेंस बिश्नोई का) देख ही लिया होगा उसने शायद. नहीं देखा तो बोल दियो देख लेगा. मैटर क्लोज़ करना है तो बात करवा दियो, फ़ेस टू फ़ेस करना है तो वो बता दियो. अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है. अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा.

लॉरेंस बिश्नोई ने अपने कथित टीवी इंटरव्यू में भी सलमान को सबक सिखाने की बात कही थी. उसने कहा था कि बचपन से उसके मन में सलमान को लेकर गुस्सा है. अगर वो बिश्नोई समाज से माफी मांग लेते हैं, तभी वो उन्हें माफ करेगा. पिछले साल भी सलमान के परिवार को धमकी मिली थी. उनके पिता सलीम खान को एक धमकीभरा खत मिला था. इसमें सलमान और सलीम खान की हालत सिद्धू मूसेवाला जैसी करने की बात कही गई थी. इसके बाद न्यूज़ आई थी कि लॉरेंस ने सलमान को मारने के लिए इंतज़ाम कर लिए थे. उनकी हत्या के लिए चार लाख की बंदूक खरीदी थी. लेकिन वो प्लान कामयाब नहीं हो पाया.

2021 में पुलिस ने जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से सलमान खान मामले में पूछताछ की थी. इस इंटरोगेशन की कॉपी इंडिया टुडे के हाथ लगी. इसमें लॉरेंस ने पुलिस को बताया कि राजस्थान बेस्ड गैंगस्टर संपत नेहरा सलमान खान को मारने वाला था. लॉरेंस के ऑर्डर पर संपत ने सलमान के मुंबई वाले घर और उसके आसपास के इलाकों की रेकी कर ली थी. एक दिन संपत को सलमान दिखे. मगर वो उन्हें मार नहीं पाया क्योंकि उसके पास पिस्टल थी. सलमान पिस्टल की रेंज से बाहर थे, इसलिए वो उन्हें शूट नहीं कर पाया था.

बताया जा रहा है कि ऐसी ही धमकियों के चलते सलमान ने अब अपनी गाड़ी और सिक्योरिटी अपग्रेड कर ली है.

वीडियो: जेल से लॉरेंस बिश्नोई ने दिया टीवी इंटरव्यू, मूसेवाला और सलमान खान पर सब बता दिया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement