The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan film Battle of Galwan music is great, says Sameer Anjaan and talks about Himesh Reshammiya

सलमान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का म्यूज़िक शानदार है - समीर अनजान

समीर अनजान ने बताया कि 'बैटल ऑफ गलवान' का म्यूज़िक वो बना रहे हैं, जो सलमान को कई हिट गाने दे चुके हैं.

Advertisement
salman khan, battle of galwan, sameer anjaan
समीर अनजान ने सलमान की पिछली फिल्म 'सिकंदर' के भी गाने लिखे थे.
pic
यमन
13 सितंबर 2025 (Published: 05:46 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan फिलहाल अपनी फिल्म Battle of Galwan की शूटिंग कर रहे हैं. ये एक बड़ा प्रोजेक्ट है. बीते कुछ दिनों से लगातार फिल्म को लेकर कोई-न-कोई अपडेट भी बाहर आ रहा है. ऐसे में लिरिसिस्ट Sameer Anjaan ने भी फिल्म पर बात की है. एक हालिया इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वो अभी कौन-से प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. तब समीर ने बताया कि उन्होंने ‘बैटल ऑफ गलवान’ के गाने लिखे हैं, और फिल्म का म्यूज़िक शानदार बना है.

फ्राइडे टॉकीज़ नाम के चैनल को दिए इंटरव्यू में समीर ने कहा,

हिमेश के साथ मैंने सलमान की एक फिल्म की है अभी. ये हिस्टॉरिकल पिक्चर है, 'बैटल ऑफ गलवान'. उसका म्यूज़िक बहुत ज़बरदस्त हुआ है. फिल्म में 5-6 गाने हैं. अभी पिक्चर लद्दाख में शूट हो रही है. उसके बाद वो यहां (मुंबई) आकर थोड़ी बहुत शूटिंग करेंगे.

बता दें कि समीर अनजान और हिमेश रेशमिया ने सलमान की कल्ट पिक्चर ‘तेरे नाम’ के म्यूज़िक पर भी साथ काम किया था. उस फिल्म के गानों की रीकॉल वैल्यू आज भी उतनी ही फ्रेश है. बाकी ‘बैटल ऑफ गलवान’ पर इस टीम ने कैसा काम किया है, ये समय आने पर ही पता चलेगा. बाकी फिल्म की बात करें तो खबर ये है कि इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. सलमान ने खुद फिल्म के सेट एक फोटो भी शेयर की थी. इंडिया टुडे की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स पहले फिल्म का क्लाइमैक्स शूट कर रहे हैं. आगे बताया गया,

गलवान का क्लाइमैक्स विजुअली और इमोशनली इस फिल्म का सबसे अहम हिस्सा है. लेह और लद्दाख का मौसम कब बदल जाए, कहा नहीं जा सकता. इसलिए मेकर्स चाहते हैं कि इस सीन की क्वालिटी पर कोई असर न पड़े. इसी वजह से वो समय रहते इसके अधिकतर हिस्सों की शूटिंग पूरी कर लेना चाहते हैं.

मेकर्स अगले दो-तीन हफ्तों में इस क्लाइमैक्स की शूटिंग पूरी कर लेंगे. ये एक डायरेक्ट कॉम्बैट सीक्वेंस होगा, जहां एक साथ कई सारे एक्टर्स फ्रेम में नज़र आएंगे. पिछले दिनों सेट से कुछ तस्वीरें बाहर आई थीं. इसमें से एक फोटो तार बंधे हथियार की भी थी, जिसे फिल्म के क्लाइमैक्स में इस्तेमाल किया जाएगा. 09 सितंबर को सलमान ने सेट से खुद की भी एक फोटो शेयर की. इसमें वो ताव लगी मूंछों के साथ आर्मी यूनीफॉर्म में नजर आ रहे हैं. लद्दाख के अलावा मुंबई में भी फिल्म को शूट किया जाएगा. मेकर्स का पहले प्लान था कि वो मुंबई शेड्यूल से शुरू करेंगे. लेकिन सलमान के कहने पर प्लान बदलना पड़ा. सलमान का मानना था कि वो अभी फिज़िकली अच्छी शेप में हैं. इसलिए बेहतर यही होगा कि पहले क्लाइमैक्स को फिल्मा लिया जाए. ‘बैटल ऑफ गलवान’ को अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं. यहां सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह भी नज़र आएंगी. शहीद कर्नल संतोष बाबू के जीवन और गलवान घाटी की झड़प पर आधारित ये फिल्म साल 2026 में रिलीज़ होगी.          

वीडियो: टाइगर में सलमान खान के दोस्त बने रणवीर शौरी ने बताया, फिल्म में उनके साथ कैसे धोखा हुआ

Advertisement