The Lallantop
Advertisement

जब जेल में था तब मुझे अच्छी नींद आती थी - सलमान खान

Salman Khan ने ब्रेकअप्स पर भी बात की. कहा- ऐसा कोई आदमी नहीं जिसने गलती ना की हो.

Advertisement
salman khan
सलमान खान ने कहा लोगों के अंदर उत्साह खत्म हो चुका है.
pic
मेघना
8 फ़रवरी 2025 (Updated: 8 फ़रवरी 2025, 04:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan के भतीजे हैं, नाम है Arhaan Khan. अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर एक यू-ट्यूब चैनल चलाते हैं. जिसका नाम है  Dumb Biryani. बेसिकली आज के फैशन को फॉलो करते हुए वो अपने इस चैनल पर पॉडकास्ट करते हैं. इसी पॉडकास्ट पर बीते दिनों सलमान ने भी शिरकत की. जिसमें तसल्ली से बैठकर वो अरहान जैसे तमाम युवाओं के सवालों का जवाब दे रहे हैं. सलमान कहते हैं कि वो सो कॉल्ड मोटिवेशनल टॉक्स  से इत्तेफाक नहीं रखते. उन्होंने कहा कि अगर कुछ करना है तो उसके लिए किसी तरह का बहाना मत बनाओ, बस कर डालो.

इसी पॉडकास्ट के कुछ वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.जिसमें वो आज के जनरेशन को ब्रेकअप्स जैसे मुद्दों को डील करने का भी ज्ञान दे रहे हैं. सलमान कहते हैं,

''अगर आपको सचमुच कुछ सीखना है तो पेड़ या दीवार से सीखो. हां, आपको अपने गुरुओं की बातें माननी चाहिए. आपको बस ये करना है कि डिस्प्लिन में रहना है.''

मोटिवेशनल टॉक पर बात करते हुए सलमान बोले,

''मैं इस मोटिवेशनल टॉक जैसी चीज़ों पर भरोसा नहीं करता. उठो, मुंह साफ करो और निकल जाओ. किसी  को जिम जाना या कुछ सीखना पसंद नहीं, ये पेनफुल है. लेकिन आपको खुद को उस तरफ रखना होगा कि आप उसमें से कुछ अच्छा निकाल सकें.''

सलमान ने आगे कहा,

''जब हम कोई स्पोर्ट्स खेलते हैं तो थक जाते हैं. फिर हम पेंटिंग करना शुरू करते हैं और हमारे चेहरे पर स्माइल आ जाती है. हम बार-बार वो चीज़ करना चाहते हैं. आज कल हमने उस उत्साह को खो दिया है. हमें वो उत्साह बरकरार रखना है. अगर आपने इस उत्साह को जाने दिया तो आप अपनी उम्र से ज़्यादा बूढ़े हो जाएंगे और ये कभी नहीं होना चाहिए. आपको कभी नहीं कहना है कि मैं थक गया हूं...बल्कि इसके इतर, उठिए और कुछ कर दिखाइए. ये मत कहिए कि मैं सो नहीं पा रहा...कुछ ऐसा करिए जिससे आप थकें और फिर चैन की नींद सो सकें.''

उदाहरण देते हुए सलमान ने अपनी नींद पर भी बात की. कहा,

''मैं कुछ घंटे ही सोता हूं. महीने में एक ही बार ऐसा होता है कि मैं दिन में 7-8 घंटे सोता हूं. कभी-कभी तो मुझे थोड़ा सा भी ब्रेक मिलता है तो मैं मिनटों के लिए सो जाता हूं. मैं बस तब सोता हूं जब मेरे पास करने के लिए कुछ भी नहीं होता. मैं जब जेल में था तो मैं बहुत अच्छी नींद लेता था.प्लेन में टरबुलेंस होता है तब भी मैं सोता हूं क्योंकि उस वक्त मैं कुछ नहीं कर सकता. मेरे हाथ में कुछ नहीं रहता.''

सलमान ने कहा,

''बहाने मत बनाओ.पैर में दर्द है, सिर में दर्द है, सोया नहीं हूं. गर्लफ्रेंड छोड़ कर चली गई, कोई बात नहीं. कमरे में जाओ, रो लो, खत्म करो. बाहर निकलो. बेसिकली, ऐसा कोई आदमी नहीं है जिसने गलती ना की हो. मगर बार-बार वही गलती करना ठीक नहीं. ऐसे आदमियों को खुद से दूर रखो.''

ख़ैर, सलमान इन दिनों अपनी फिल्म Sikandar पर काम कर रहे हैं. ये डायरेक्टर एआर मुरुगादास के साथ उनका पहला कोलैबरेशन हैं. उनकी इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदन्ना भी होंगी. मूवी इस साल ईद पर रिलीज़ होगी.  
 

वीडियो: जब शाहरुख खान, सलमान खान ने राकेश रोशन के कमरे के बाहर चला दी थी गोली, ये किस्सा सुन कर हंसेंगे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement