The Lallantop
Advertisement

यश और रणबीर की वजह से सलमान को 'बैटल ऑफ गलवान' की रिलीज़ डेट बदलनी पड़ी?

सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' को मेकर्स ईद 2026 के बाद रिलीज़ कर सकते हैं.

Advertisement
salman khan battle of galwan release date
सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' अगर ईद 2026 पर रिलीज़ हुई तो इसका तगड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश होगा.
pic
मेघना
16 जुलाई 2025 (Published: 02:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म Battle Of Galwan की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. Apoorva Lakhia के डायरेक्शन में बनने जा रही इस फिल्म के लिए वो खास तरह की ट्रेनिंग भी ले रहे हैं. कुछ दिनों पहले फिल्म से सलमान का फर्स्ट लुक भी आया था. जिसे बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स मिला. अब फिल्म के बनने से पहले ही लोग इसकी रिलीज़ डेट को लेकर बातें करने लगे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि मेकर्स इसे अगले साल ईद पर रिलीज़ करेंगे. मगर रिपोर्ट्स आई हैं कि सलमान इसे ईद नहीं बल्कि जनवरी 2026 या जून 2026 में रिलीज़ करेंगे.

पिछले कुछ सालों से सलमान खान की फिल्में ईद के मौके पर ही रिलीज़ होती आई हैं. इसलिए ईद के स्लॉट में कोई बड़ी फिल्में रिलीज़ नहीं होतीं. इस बार केस ज़रा उलट गया है. इस बार ईद के वक्त तीन-तीन बड़ी फिल्में रिलीज़ के लिए तैयार है. इसीलिए सलमान की 'बैटल ऑफ गलवान' को ईद से पहले या ईद के बाद रिलीज़ किया जा सकता है.

बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से रिपोर्ट छापी. जिसमें बताया गया,

''मेकर्स इस फिल्म को अगले साल ईद पर रिलीज़ नहीं करना चाहते. क्योंकि पहले से ही 19 मार्च 2026 को तीन-तीन फिल्में रिलीज़ के लिए शेड्यूल हैं. पहली यश की फिल्म 'टॉक्सिक'. दूसरी, कॉमेडी फिल्म 'धमाल 4' और तीसरी संजय लीला भंसाली की बिग बजट रोमांटिक फिल्म 'लव एंड वॉर'. हालांकि, 'लव एंड वॉर' की रिलीज़ डेट फिलहाल अनाउंस नहीं हुई है. अगर ये पिक्चर ईद पर नहीं भी आती है, तब भी दो बड़ी फिल्में ऑलरेडी ईद पर रिलीज़ होने जा रही हैं. सलमान नहीं चाहेंगे कि उनकी फिल्म का क्लैश किसी भी बड़ी फिल्म से हो.''

सोर्स ने आगे बताया,

''फिलहाल मेकर्स 'बैटल ऑफ गलवान' को रिलीज़ करने के लिए दो महीने को कंसीडर कर रहे हैं. या तो वो इसे जनवरी 2026 में रिलीज़ करेंगे. या जून 2026 में. इन दो महीनों के बीच कई सारी फिल्में रिलीज़ हो रही हैं. अब मेकर्स जल्द ही फाइनल डिसीज़न पर पहुंचेंगे. जिसके बाद ऑफिशियली रिलीज़ डेट अनाउंस की जाएगी.''

सोर्स ने आगे ये भी बताया कि मेकर्स 55-60 दिनों में इस फिल्म की शूटिंग को पूरा करना चाहते हैं. मेकर्स जून में इसलिए भी इसे रिलीज़ करना चाहते हैं क्योंकि मई में ही  IPL शुरू होंगे. इसके खत्म होने के बाद 'बैटल ऑफ गलवान' को रिलीज़ किया जा सकता है. वैसे, सलमान इतने बड़े स्टार हैं कि फिल्म चलाने के लिए उन्हें किसी फेस्टिवल रिलीज़ की ज़रूरत नहीं. मगर अपनी पिछली रिलीज़, 'सिकंदर' को मिले रिस्पॉन्स को देखते हुए, ये ज़रूरी है कि उनकी अगली फिल्म चल निकलें.

बाकी, 'बैटल ऑफ गलवान' के लिए सलमान का लुक टेस्ट हो चुका है. ये भारत और चीन के बीच 2020 में हुए गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित फिल्म है. शहीदों हुए इन सैनिकों में कमांडेंट ऑफिसर कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू भी शामिल थे. सलमान फिल्म में उनका ही किरदार निभा रहे हैं. ये पहला मौका होगा जब वो किसी रियल लाइफ किरदार को स्क्रीन पर उतारेंगे.

वीडियो: सलमान खान से पहले ही गलवान वैली संघर्ष पर बन चुकी है फिल्म, जानिए अब तक रिलीज क्यों नहीं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement