The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan and Sooraj Barjatya to work on large scale film after scrapping Prem Ki Shaadi

'प्रेम की शादी' डिब्बाबंद हुई! सलमान खान और सूरज बड़जात्या ये फिल्म बनाने वाले हैं

Salman Khan और Sooraj Barjatya के बीच Prem Ki Shaadi को लेकर कुछ मतभेद हो गया था. उसके बाद उस फिल्म को बंद ही कर दिया गया.

Advertisement
salman khan sooraj barjatya
सलमान और सूरज आठ साल बाद साथ आ रहे हैं.
pic
यमन
10 फ़रवरी 2024 (Published: 03:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan और Sooraj Barjatya की जोड़ी आठ साल बाद लौटने वाली है. सूरज ने सलमान को ‘मैंने प्यार किया’ और ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. उसके बाद फैन्स की दिलचस्पी रही है कि ये दोनो लोग साथ मिलकर क्या बनाने वाले हैं. इस जोड़ी ने आखिरी बार साल 2015 में आई ‘प्रेम रतन धन पायो’ पर काम किया था. फिर बीच में खबरें उठी कि सलमान और सूरज ‘प्रेम की शादी’ नाम की फिल्म बनाने वाले हैं. लेकिन फिर उस फिल्म पर काम बंद हो गया. पिंकविला की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान और सूरज ‘प्रेम की शादी’ को फिर से शुरू करने के मूड में नहीं हैं. 
ये दोनो लोग एक बड़े स्केल के प्रोजेक्ट पर साथ काम करना चाहते हैं. सूत्रों के मुताबिक:

सलमान और सूरज एक बड़े स्केल के प्रोजेक्ट पर विचार कर रहे हैं. सूरज अभी एक फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं. उससे फारिग होने के बाद वो सलमान वाली फिल्म पर बढ़ेंगे. वहीं अगले 26 महीनों के लिए सलमान का शेड्यूल पैक्ड है. 

प्रेम, सलमान के सबसे आइकॉनिक कैरेक्टर्स में से एक है. पहले सूरज और सलमान उसे लेकर फिल्म बनाने वाले थे. लेकिन फिर दोनो के बीच कहानी के कुछ पहलुओं पर मतभेद हुए. उस वजह से ‘प्रेम की शादी’ को डिब्बाबंद कर दिया गया. उसके बाद मिड-डे में खबर छपी कि सूरज फिल्म की स्क्रिप्ट को थोड़ा बदलकर रणवीर या वरुण धवन को अप्रोच कर सकते हैं. हालांकि इस खबर को कंफर्म नहीं किया गया. बाकी सलमान की बात करें तो वो फरवरी 2024 में ‘द बुल’ की शूटिंग शुरू करने वाले थे. लेकिन इंडिया और मालदीव्स के संबंध खराब होने की वजह से शूटिंग खिसका दी गई. 'द बुल' में सलमान खान 25 साल बाद करण जौहर के साथ काम करने जा रहे हैं. ये उनके करियर की पहली बायोग्राफिकल फिल्म भी होगी. इंडियन आर्मी के 'ऑपरेशन कैक्टस' पर बेस्ड इस फिल्म में सलमान ब्रिगेडियर फारूख बलसारा का रोल करने वाले हैं.

उसके अलावा हाल ही में खबर आई कि सलमान ‘दबंग 4’ भी बनाने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली को अप्रोच किया है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में सलमान खान के करीबी शख्स के हवाले से बताया गया कि 'दबंग' की स्पिन-ऑफ फिल्म बनाने की बात चल रही है. सलमान चाहते हैं कि उस आइकॉनिक कैरेक्टर को एक नए अंदाज़ में पेश किया जाए. सलमान और अरबाज़ ने इसके लिए एटली से बात की है. एटली, दो-तीन बार मीटिंग के लिए गैलेक्सी अपार्टमेंट भी आ चुके हैं. सलमान चाहते हैं कि 'दबंग' को पैन-इंडिया फ्रैंचाइज़ बनाया जाए. इसलिए वो अगली किश्त के लिए साउथ से कोई डायरेक्टर लाना चाहते हैं.

एटली 'दबंग 4' की स्क्रिप्ट लिखेंगे. हालांकि वो इस फिल्म को डायरेक्ट नहीं करेंगे. मगर वो सलमान और अरबाज़ के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर सकते हैं. वो इस फिल्म के साथ क्रिएटिव तौर पर भी जुड़े रहेंगे. शुरुआती बातचीत के मुताबिक एटली ये आइडिया साउथ में अपने जानकार डायरेक्टर्स के साथ डिस्कस करेंगे. उसके बाद वो सलमान और अरबाज़ के साथ बातचीत को आगे बढ़ाएंगे.
 

वीडियो: सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म के लिए एटली को किया अप्रोच

Advertisement

election-iconLatest Videos
see more

राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट को लेकर क्या आरोप लगाए? चुनाव आयोग ने क्या कह कर नकार दिया?

तारीख: सोना खोजने गए थे इंजीनियर, ऐसा शिलालेख मिला जिसने सम्राट अशोक की कहानी बयां कर दी
इंग्लैंड के साथ सीरीज बराबर तो कर लिया, लेकिन क्या गंभीर इन सवालों के जवाब ढूंढ पाएंगे?
संसद में आज: राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से पूछे तीखे सवाल, निर्मला सीतारमण किस बात पर भड़क गईं?
दी सिनेमा शो: 'वॉर 2' के डांस ऑफ ने मचाया बवाल, ऋतिक vs जूनियर एनटीआर के फैंस के बीच छिड़ा सोशल मीडिया वॉर
सोशल लिस्ट: ट्रंप के टैरिफ वार के बाद इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ाई गई खिल्ली

Advertisement

Advertisement