The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan-Akshay kumar mujhse shaadi karogi to have a sequel soon

सलमान-अक्षय की कॉमेडी फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' का सीक्वल बनेगा

2004 में Salman Khan और Akshay Kumar की कॉमेडी फिल्म, Mujhse Shaadi Karogi आई थी. अब उसका sequel बनने जा रहा है. मगर एक खेल है.

Advertisement
salman khan, akshay kumar, mujhse shaadi karogi 2
'मुझसे शादी करोगी' को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था.
pic
खुशी
30 अप्रैल 2025 (Published: 11:20 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Neeraj Ghaywan की Homebound से जुड़े Martin Scorsese, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ेंगी एक्टर Seema Pahwa? और Salman Khan-Akshay Kumar की Mujhse Shaadi Karogi का सीक्वल बनेगा. Cinema से जुड़े तमाम अपडेट के लिए स्क्रॉल करें:

# 'टॉप गन' वाले जोसफ कोसिंस्की बना रहे हैं नई फिल्म  

'टॉप गन: मैवरिक' फेम जोसफ कोसिंस्की यूनिवर्सल स्टूडियो के साथ मिलकर एक नई फिल्म बनाने जा रहे हैं. ये फिल्म 'मायामी वाइस' नाम के टीवी शो से प्रेरित होगी. 'नाइटक्रॉलर' वाले डैन गिलरॉय इसकी स्क्रिप्ट लिख रहें हैं, वहीं 'बैटमैन' के प्रोड्यूसर डिलन क्लार्क इसके को-प्रोड्यूसर हैं.

# नीरज घेवान की 'होमबाउंड' से जुड़े मार्टिन स्कॉर्सेसी

पिछले दिनों खबर आई थी कि 'मसान' फेम नीरज घेवान की फिल्म 'होमबाउंड', कान फिल्म फेस्टिवल के  Un Certain Regard कैटेगरी में दिखाई जाएगी. अब खबर आई है कि दिग्गज डायरेक्टर मार्टिन स्कॉर्सेसी इस फिल्म से बतौर इग्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़ेंगे. इस फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर लीड रोल्स में हैं.  

# सलमान-अक्षय की 'मुझसे शादी करोगी' का सीक्वल बनेगा

सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार की 2004 में आई कॉमेडी फिल्म, 'मुझसे शादी करोगी' का सीक्वल बनने जा रहा है. पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से बताया कि फिल्म के दूसरे पार्ट में साजिद तीन नए मगर स्थापित एक्टर्स को कास्ट करना चाहते हैं. इसकी स्क्रिप्टिंग पर अभी काम चल रहा है. 'मुझसे शादी करोगी' को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. 

# हिंदी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ेंगी एक्टर सीमा पाहवा?

एक्टर सीमा पाहवा को 'बरेली की बर्फ़ी', 'दम लगा के हइशा' और 'गंगुबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्मों में अपने दमदार रोल्स के लिए जाना जाता है. खबर है कि वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना चाहती हैं. बॉलीवुड ठिकाना को दिए एक हालिया इंटरव्यू में सीमा ने कहा, "मुझे लग रहा है कि भाई जल्दी नमस्ते करना पड़ेगा फिल्म इंडस्ट्री को. इंडस्ट्री के लिए कंडिशन बहुत खराब हो गई है. या यूं कहूं कि उन्होंने इंडस्ट्री के क्रिएटिव लोगों का मर्डर कर दिया है. इंडस्ट्री पूरी तरह से बिज़नेसमैन के हाथों में आ गई है. वो इस इंडस्ट्री को अपने बिज़नेस माइंड से ज़िंदा रखना चाहते हैं. मुझे नहीं लगता कि हम, जिन्होंने सालों से इस इंडस्ट्री में काम किया है, वो इस माइंडसेट के साथ काम कर पाएंगे."

# 'क्रिमिनल जस्टिस सीज़न 4' का टीज़र आया

'क्रिमिनल जस्टिस 4' का टीज़र आ चुका है. इसमें पंकज त्रिपाठी के साथ साथ, ज़ीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, मीता वशिष्ट, श्वेता बासु प्रसाद, बरखा सिंह और आशा नेगी जैसे एक्टर्स अहम रोल्स में दिखेंगे. इसे रोहन सिप्पी ने डायरेक्ट किया है. ये 22 मई, 2025 से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.

# कंगना रनौत की 'क्वीन' का सीक्वल बनाएंगे विकास बहल

कंगना रनौत की 2013 में आई हिट फिल्म 'क्वीन' का सीक्वल फाइनली बनने जा रहा है. पहले पार्ट की तरह इसे भी विकास बहल ही डायरेक्ट करेंगे. पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से खबर चलाई. इसमें बताया गया कि विकास फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहें हैं. वो कंगना के साथ स्क्रिप्ट डिस्कस भी कर चुके हैं. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है, इसलिए दी लल्लनटॉप सिनेमा इन खबरों की पुष्टि नहीं करता. 
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान, सलमान खान से कितने गुना ज्यादा है एस एस राजामौली की फीस?

Advertisement