The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Saiyaara Box Office Collection day six, Ahaan Panday movies beats shahrukh khan, salman and aamir khan films

'सैयारा' ने शाहरुख, सलमान, आमिर को पछाड़ा, नया इतिहास रच दिया

'सैयारा' की भारी डिमांड को देखते हुए दूसरे हफ्ते में इसके शोज़ और भी ज़्यादा बढ़ाए जा रहे हैं.

Advertisement
Saiyaara Box Office Collection
'सैयारा' ने छह दिनों में 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
pic
मेघना
24 जुलाई 2025 (Updated: 24 जुलाई 2025, 12:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Saiyaara का क्रेज़ लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. तभी तो ये फिल्म लगातार बढ़िया कलेक्शन करती आ रही है. थिएटर्स में लोग इतने इमोशनल हो रहे हैं कि उनके वीडियोज़ वायरल हो जा रहे हैं. Ahaan Panday और Aneet Padda की फिल्म की इतनी ज़्यादा डिमांड है कि दूसरे ही हफ्ते से इसके शोज़ की संख्या और बढ़ा दी गई है. सिर्फ यही नहीं फिल्म की कमाई में भी इज़ाफा होता ही जा रहा है. सात दिनों के अंदर पिक्चर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

कमाई की बात करें तो मोहित सूरी की फिल्म ने छठवें दिन यानी बुधवार को 21 करोड़ रुपये की कमाई की. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 153.25 करोड़ रुपये हो गया है. 'सैयारा' ने पांचवे दिन 25 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था. इसकी के साथ ये फिल्म सबसे बड़ी ट्यूज़डे ग्रॉसर बन गई है. इसने आमिर खान की 'दंगल' (23.09 करोड़ रुपये), शाहरुख की 'पठान' (23 करोड़ रुपये) और सलमान की 'टाइगर जिंदा है' (21.6 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया है.

'सैयारा' की कमाई के आंकड़ों को समझें तो -

पहले दिन- 21.5 करोड़ रुपये 
दूसरे दिन - 26 करोड़ रुपये 
तीसरे दिन - 35.7 करोड़ रुपये 
चौथे दिन - 24 करोड़ रुपये 
पांचवे दिन - 25 करोड़ रुपये 
छठवें दिन - 21 करोड़ रुपये

टोटल - 153.25 करोड़ रुपये

'सैयारा' से पहले विकी कौशल की फिल्म 'छावा', 2025 की इकलौती ऐसी फिल्म हैं जिसने पहले मंगलवार को भी 25.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस वक्त इंडस्ट्री में जो मार-धाड़ और एक्शन वाली फिल्में चल रही हैं उससे इतर ये लव स्टोरी लोगों का दिल छू जा रही है. भले ही 'सैयारा', 'गदर 2', 'पुष्पा 2' या 'एनिमल' जैसी फिल्मों की तरह कमाई ना कर सके, मगर इसे एक सक्सेसफुल फिल्म माना जाएगा.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'सैयारा' की डिमांड को देखते हुए इसके बहुत सारे शोज़ को बढ़ाया जाएगा. पहले हफ्ते की तुलना में दूसरे हफ्ते फिल्म के शोज़ और बढ़ेंगे. कई जगहों पर हॉलीवुड की फिल्म The Fantastic Four के शोज़ को कम करके 'सैयारा' के शोज़ बढ़ाए जा रहे हैं. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक 'सैयारा' पहले 800 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी. मगर भारी डिमांड के बाद इसे 2000 स्क्रीन्स पर दिखाया जा रहा है. डेली इसके 11 हज़ार से ज़्यादा शोज़ दिखाए जा रहे हैं. अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि दूसरे हफ्ते में ये फिल्म 250 करोड़ रुपये का आंकड़ां पार कर जाएगी.  

'सैयारा' के सक्सेसफुल होने की दो मेजर वजहें हैं. पहली फिल्म की स्टोरीलाइन और पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ. जिसकी वजह से जनता थिएटर खिंची चली आ रही है. दूसरा, YRF वालों की मार्केटिंग स्ट्रैटजी. जिसके तहत आदित्य चोपड़ा ने रिलीज़ से पहले अपने दोनों मेन स्टार्स को मीडिया के सामने रिप्रेज़ेंट ही नहीं किया. ताकि लोगों के लिए अहान और अनीत की जोड़ी फ्रेश बन रही. उनके इस प्लान का फायदा हुआ भी. लोग इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद भी कर रहे हैं.

ख़ैर, हमने 'सैयारा' का रिव्यू किया है. जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं.

वीडियो: सोशल लिस्ट: सैयारा की Box Office पर तगड़ी कमाई, अहान पांडेय-अनीत पड्डा फैंस का ट्रोलिंग पर जवाब

Advertisement