The Lallantop
Advertisement

'कांतारा 2' की शूटिंग कब शुरू होगी और इसे कब रिलीज किया जाएगा, खुद ऋषभ शेट्टी ने बता दिया

'कांतारा 2' की कहानी का हिंट भी ऋषभ शेट्टी ने दिया है.

Advertisement
kantara 2 rishabh shetty
'कांतारा' ने 450 करोड़ कमाए थे.
pic
अनुभव बाजपेयी
7 जुलाई 2023 (Updated: 7 जुलाई 2023, 06:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कन्नड़ा स्टार ऋषभ शेट्टी को पूरे भारत ने जाना उनकी फिल्म 'कांतारा' से. अब वो इसके दूसरे पार्ट पर काम कर रहे हैं. इसका प्री-प्रोडक्शन चल रहा है. फिल्म को 2024 में रिलीज करने की प्लानिंग चल रही है.

इंडियन एक्सप्रेस से इसी मसले पर ऋषभ शेट्टी ने बात की है. उनसे पूछा गया कि अगले साल का उनका क्या प्लान है? वो क्या करने वाले हैं? इस पर उनका जवाब था:

कोई प्लान नहीं हैं. बस ‘कांतारा’ पर काम चल रहा है.

चूंकि ऋषभ शेट्टी ने ही फिल्म लिखी और डायरेक्ट भी की है. इसलिए ‘कांतारा 2’ का काम कहां तक पहुंचा है, ये उनसे बेहतर कौन बता सकता है. उन्होंने बताया,

राइटिंग और प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है. इसी साल हम फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. और अगले साल इसे रिलीज करेंगे.

'कांतारा 2' के बारे में उनसे जब और डिटेल मांगी गई, तो उन्होंने इसका कोई ख़ास जवाब नहीं दिया. उनका कहना था कि टीम सही समय पर सबकुछ अनाउंस करेगी. उन्होंने कहा:

ऐसा नहीं करते हम लोग. एक ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हैं, प्रॉपर मुहूर्त रखकर.

इससे पहले एक इवेंट में ऋषभ बोल चुके हैं कि ‘कांतारा 2’  सीक्वल न होकर प्रीक्वल होगा. उन्होंने बताया था:

आपने अभी जो फिल्म देखी है, कायदे से वो ही पार्ट 2 है. अगले साल पार्ट 1 आएगा. ये आइडिया मुझे 'कांतारा' शूट करते समय ही आ गया था. क्योंकि इसका इतिहास और ज़्यादा गूढ़ है. हम इसकी तह तक जाने की कोशिश कर रहे हैं. चूंकि अब भी रिसर्च ही चल रही है. इसलिए फिल्म की डिटेल बताना बहुत जल्दबाजी होगी.

कुछ दिन पहले पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया था कि फिल्म की स्क्रिप्ट का पहला ड्राफ्ट लॉक हो गया है.

‘कांतारा’ का प्रीक्वल ऋषभ और होम्बाले फिल्म्स के लिए एम्बिशियस प्रोजेक्ट है. वो इसमें कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. ऋषभ ने पहला ड्राफ्ट लिख लिया है जो उनकी टीम को पसंद भी आया. हालांकि वो कुछ और वक्त स्क्रिप्ट के साथ बिताएंगे और उसके बाद ही फाइनल ड्राफ्ट लॉक करेंगे. 

'कांतारा' को KGF और 'सालार' बनाने वाली प्रोडक्शन कम्पनी होम्बाले फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. इसमें ऋषभ शेट्टी के अलावा किशोर, अच्युत कुमार, सप्तमी गौड़ा और प्रमोद शेट्टी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म ने करीब 450 करोड़ का बिजनेस किया था. 

वीडियो: कांतारा 2 में रजनीकांत के काम करने की खबरों पर ऋषभ शेट्टी ने क्या जवाब दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement