ओटीटी पर कब रिलीज़ होगी रणबीर कपूर की 'एनिमल', जान लीजिए
'एनिमल' का ओटीटी वर्जन थिएट्रिकल वर्जन से ज़्यादा बड़ा होगा. 'एनिमल' का थिएट्रिकल वर्जन 3 घंटे 21 मिनट लंबा था. मगर इसका ओटीटी वर्जन इससे भी ज़्यादा लंबा होगा.
.webp?width=210)
रणबीर कपूर की 'एनिमल' बीते साल 01 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी. ये ना सिर्फ रणबीर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी बल्कि इसने कई सारे रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए. ए सर्टिफिकेट पाकर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई 'एनिमल'. लेटेस्ट अपडेट ये है कि 'एनिमल' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 26 जनवरी को आने वाली है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी 'एनिमल' 26 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर आ जाएगी. हालांकि अभी तक इसकी स्ट्रीमिंग को लेकर ऑफिशियली अभी कोई जानकारी नहीं आई है. ओटीटी गुरु नाम के एक एक्स अकाउंट ने बताया है कि इसे 26 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा.
जानकारी ये भी है कि 'एनिमल' का ओटीटी वर्जन थिएट्रिकल वर्जन से ज़्यादा बड़ा होगा. 'एनिमल' का थिएट्रिकल वर्जन 3 घंटे 21 मिनट लंबा था. मगर इसका ओटीटी वर्जन इससे भी ज़्यादा लंबा होगा. वैसे आजकल फिल्मों के एक्सटेंडेड वर्जन को ओटीटी पर रिलीज़ करने का चलन चल चुका है. इससे पहले शाहरुख खान की 'पठान' और 'जवान' को भी एक्सटेंडेड कट के साथ ओटीटी पर प्रीमियर किया गया था.
कोमल नहाटा को दिए इंटरव्यू में संदीप रेड्डी वांगा ने बताया था कि ओटीटी वर्जन में वो कुछ सीन्स को जोड़ेंगे. जिसे थिएटर में नहीं जोड़ पाए. उन्होंने कहा था,
''मैं ओटीटी वर्जन को एडिट कर रहा था क्योंकि उसके एक या दो शॉर्ट्स में कुछ दिक्कत आ रही थी. मैं उसी टेक के लिए दूसरे-दूसरे शॉट्स का यूज़ कर रहा हूं. मुझे ऐसा लगता है कि मुझे तीन घंटे 21 मिनट की जगह तीन घंटे तीस मिनट की फिल्म ही रिलीज़ करना चाहिए था. पता नहीं मैंने वो 8 से 9 मिनट क्यों एडिट किए. अब मैं उस के एक्स्ट्रा फुटेज को यूज़ करूंगा.''
'एनिमल' को इंडिया में 4000 से ज़्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जाएगा. स्क्रीन्स की संख्या और बढ़ सकती थी. मगर 'सैम बहादुर' के साथ क्लैश की वजह से 'एनिमल' के स्क्रीन्स दो फिल्मों के बीच बंट गए. तमाम पोलराइज़िंग रिव्यूज़ के बाद 'एनिमल' ने पहले दिन इंडिया में 63.8 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी. फिल्म ने इंडिया में टोटल 551.9 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.