The Lallantop
Advertisement

रणबीर-यश की 'रामायण' के टीज़र ने 24 घंटे में नया इतिहास रच दिया

रणबीर कपूर और यश की 'रामायण' का टीज़र इस एक मामले में शाहरुख खान की 'जवान' को पछाड़ नहीं पाया.

Advertisement
ramayana, ranbir kapoor, yash
'रामायण' का पहला पार्ट दिवाली 2026 को आएगा.
pic
मेघना
5 जुलाई 2025 (Updated: 5 जुलाई 2025, 12:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Nitesh Tiwari की Ramayana के पहले टीज़र ने इंटरनेट को हिला कर रख दिया है. Ranbir Kapoor और Yash की इस फिल्म के अनाउंसेंट वीडियो की हर जगह चर्चा हो रही है. कोई इसकी ग्राफिक्स की तारीफ कर रहा है, कोई VFX की. कोई इसके BGM पर बात कर रहा है तो कोई इसके टाइटल कार्ड की. कुल मिलाकर 'रामायण पार्ट वन' का टीज़र इस वक्त सबसे बड़ा की-वर्ड बना हुआ है. इसी बज़ का फायदा फिल्म के मेकर्स को हुआ और 'रामायाण टीज़र' ने एक नया इतिहास बना दिया है. ये बॉलीवुड का दूसरा सबसे ज़्यादा लाइक्स पाने वाला टीज़र बन गया है.

'रामायण' के टीज़र को सोनी म्यूज़िक इंडिया ने अपने चैनल पर शेयर किया है. यू-ट्यूब पर ये टीज़र नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. खबर के लिखे जाने तक टीज़र को टोटल 9.4 मिलियन व्यूज़ यानी करीब 94 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस टीज़र को अब तक 410 हज़ार यानी करीब 4.1 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. जो अपने आप में एक बहुत बड़ा नंबर है.

इतने लाइक्स पाने के बाद भी 'रामायण', शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को पछाड़ नहीं पाई है. जिसे 24 घंटे में सबसे ज़्यादा लाइक्स मिले थे. आंकड़ों से समझें तो-

जवान - 5.3 लाख
रामायण - 4.1 लाख 
पठान - 3.69 लाख 
टाइगर 3 - 3.33 लाख 
बड़े मियां छोटे मियां - 3.19 लाख

ख़ैर, 'रामायाण' की बात करें तो ये इंडिया की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होने जा रही है. जिसे 1600 करोड़ के बजट पर बनाया जा रहा है. इसमें प्रिंट और पब्लिसिटी की लागत नहीं जोड़ी गई है. उन्हें मिलाने के बाद बजट में और बढ़ोतरी हो जाएगी. बीते दिनों ये रिपोर्ट भी आई कि फिल्म में रणबीर कपूर एक नहीं, दो नहीं बल्कि ट्रिपल रोल में नज़र आएंगे. रणबीर, भगवान राम का किरदार तो करेंगे ही. साथ ही वो महर्षि परशुराम का रोल भी करेंगे. कहा जा रहा है कि भगवान विष्णु के रोल में भी वही नज़र आएंगे.

बाकी, स्टारकास्ट की बात करें तो रणबीर कपूर और यश के साथ इसमें सनी देओल, रवि दुबे, साई पल्लवी, विवेक ओबेरॉय और अरुण गोविल जैसे बड़े एक्टर्स भी इसमें नजर आएंगे. बता दें कि फिल्म का पहला भाग 2026 की दीवाली पर और दूसरा भाग 2027 में रिलीज किया जाएगा.

वीडियो: यश की Toxic ने शाहरुख खान और रणबीर कपूर का पूरा समीकरण हिला दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement