The Lallantop
Advertisement

'रामायण' में ट्रिपल रोल करेंगे रणबीर कपूर, भगवान राम के अलावा और कौन से किरदार निभाएंगे?

'रामायण' में रणबीर कपूर के लुक पर भी काफी काम किया गया है. परशुराम के रूप में वो पहचान में भी नहीं आते.

Advertisement
ranbir kapoor, ramayana,
'रामायण' को बनाने के लिए 1600 करोड़ का बजट तय किया गया है.
pic
शुभांजल
4 जुलाई 2025 (Published: 08:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कुछ साल पहले ये अनाउंसमेंट हुई थी कि Nitesh Tiwari की Ramayana में Ranbir Kapoor भगवान राम का किरदार निभाएंगे. इसलिए लंबे समय तक लोगों में इस बात की बेताबी रही कि वो इस किरदार में कैसे लगेंगे. मगर कल जब फिल्म का फर्स्ट लुक बाहर आया, तो रणबीर की हल्की झलक से फैन्स इम्प्रेस हो गए. लोगों ने कहा कि भगवान राम के रूप में उनका ये किरदार इंडस्ट्री के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ देगा. पर क्या हो अगर आपको पता चले कि रणबीर इस फिल्म में एक नहीं, बल्कि तीन-तीन किरदार निभाने वाले हैं. 

पीपिंग मून ने 2024 में सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट छापी थी. ये तब की बात है, जब फिल्म की कास्टिंग एकदम शुरुआती दौर में थी. बाकी किरदारों की जानकारी के साथ ये पता चला कि रणबीर, भगवान राम का किरदार तो करेंगे ही. साथ ही वो महर्षि परशुराम का रोल भी करेंगे. राम कथा में परशुराम एक अहम किरदार निभाते हैं. खासकर तब, जब सीता स्वयंवर होता है. उस वक्त महर्षि परशुराम और भगवान राम के बीच काफी गहमा-गहमी होती है. परशुराम इस बात से खफा होते हैं कि राम ने भगवान शिव का धनुष तोड़ दिया है. इस पर वो उन्हें भगवान विष्णु के धनुष पर तीर साधने की चुनौती देते हैं. जब भगवान राम ये भी कर देते हैं, तब जाकर परशुराम को एहसास होता है कि उनके सामने खुद भगवान विष्णु के अवतार खड़े हैं.

खास बात ये है कि परशुराम खुद भी विष्णु के अवतार हैं. ये एकमात्र ऐसा मौका था, जब विष्णु के दो अवतार एक-दूसरे से मिलें हो. इसलिए हर रामकथा में उनकी इस बातचीत को बेहद खूबसूरती से दिखाया जाता है. मेकर्स 'रामायण' फिल्म में भी इसे खास बनाना चाहते हैं. मगर महर्षि परशुराम के रोल में किसी और को कास्ट करने की बजाय उन्होंने रणबीर के साथ ही आगे बढ़ना चुना. जो कि एक अच्छा कदम है. रिपोर्ट्स हैं कि इसके लिए रणबीर के लुक पर भी काफी काम किया गया है. परशुराम के रूप में उन्हें इस तरह ढाला गया कि वो आसानी से पहचान में नहीं आते.

ramayana
इंटरनेट पर महर्षि परशुराम के रूप में रणबीर की ये एआई इमेज भी खूब वायरल हो रही है.

ख़ैर, ये तो हुई डबल रोल्स की बात. टीज़र आने के बाद से इंटरनेट पर ये भी कहा जा रहा है कि रणबीर फिल्म में ट्रिपल रोल करेंगे. भगवान विष्णु के रोल में भी वही नज़र आएंगे. दरअसल फिल्म के फर्स्ट लुक की शुरुआत त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु, महेश की नेब्युलानुमा झलक से होती है. इसमें भगवान विष्णु के चेहरे को देख कई लोगों ने कहा कि वो रणबीर कपूर ही हैं. ये जानते हुए कि फिल्म में भगवान विष्णु का भी अहम किरदार होगा, ये थ्योरी सही-सी लगती है. अगर ऐसा हुआ तो रणबीर का ये ट्रिपल रोल दर्शकों के लिए अनोखा विजुअल एक्सपीरियन्स होगा. कुछ यूजर्स ने तो भगवान शिव की झलक देखकर कहा कि इस किरदार को मोहित रैना ने निभाया है. इससे कुछ समय पहले उड़ी रिपोर्ट्स को और हवा मिली. हालांकि जब तक मेकर्स की तरफ से तो कोई बयान नहीं आता, तबतक पक्के तौर पर कुछ भी कहना मुश्किल है.

ramayana
एक यूजर का कमेंट.

‘रामायण’ को बनाने के लिए मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है. पहली फिल्म का बजट 835 करोड़ रुपये बताया जा रहा था. मगर दोनों पार्ट बनाने में 1600 करोड़ रुपए का खर्च बैठेगा. इसमें से 900 करोड़ 'रामायण पार्ट 1' और 700 करोड़ 'रामायण पार्ट 2' के लिए इस्तेमाल होगा. नमित मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है.

वीडियो: खत्म हुई रणबीर की 'रामायण' की शूटिंग, मेकर्स कुछ बड़ा करने वाले हैं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement