'एनिमल' का सबसे धुआंधार गाना बाहर आ गया है
बताया जा रहा है कि 'एनिमल' रणबीर कपूर के करियर की सबसे लंबी फिल्म होने वाली है. हाल ही में फिल्म का एक स्पेशल टीज़र बुर्ज खलीफा पर भी स्क्रीन किया गया था.

बीती 11 जून को Ranbir Kapoor की फिल्म Animal का प्री-टीज़र रिलीज़ हुआ था. फिल्म से एक सीन को टीज़ किया गया जहां रणबीर भयंकर ढंग से मार-काट मचाते हैं. हिंदी फिल्म में हिंसा का ऐसा स्तर देखकर जनता दंग रह गई. प्री-टीज़र को ऊपर उठाने में बैकग्राउंड म्यूज़िक का भी बड़ा रोल था. ‘अर्जन वैली’ नाम का गाना सुनाई पड़ता है. लोग सोशल मीडिया पर लिखने लगे कि तुरंत इस गाने को रिलीज़ करो. मेकर्स ने अब उनकी बात सुन ली है. 18 नवंबर की सुबह ‘अर्जन वैली’ का पूरा ऑडियो वर्ज़न रिलीज़ किया गया. यूट्यूब कमेंट सेक्शन लहालोट हो रखा है. ‘अर्जन वैली’ उस किस्म का गाना है जो एक्शन सीन को एलिवेट कर देगा.
‘अर्जन वैली’ से पहले ‘एनिमल’ के तीन गाने आ चुके हैं. सबसे पहले ‘हुआ मैं’ रिलीज़ हुआ जिसे रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना पर फिल्माया गया. उसके बाद मेकर्स ने ‘सतरंगा’ और ‘पापा मेरी जान’ ड्रॉप किए. फिर आया ‘अर्जन वैली’ जिसे भूपिंदर बब्बल ने लिखा है. उन्होंने ही मनन भारद्वाज के साथ इसे गाया भी है. म्यूज़िक मनन ने बनाया है. ये ओरिजनल गाना नहीं. गाने के बोल पहले भी कई गानों में इस्तेमाल हो चुके हैं. ये ओरिजनल गाना कुलदीप मानक का बताया जाता है. गुरमीत मीत ने अपने एक गाने में उन्हें ट्रिब्यूट भी दिया है.
‘एनिमल’ को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ा में भी रिलीज़ किया जाएगा. इसलिए गानों के हिंदी के अलावा बाकी भाषाओं वाले वर्ज़न भी उतारे गए. बस ‘अर्जन वैली’ के केस में ऐसा नहीं हुआ. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने इसकी वजह बताते हुए ट्वीट किया,
ये गाना साउथ की सभी भाषाओं में सेम रहेगा क्योंकि ये इतना ओरिजनल है. इसे इंटरप्रेट करना असंभव है.
प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने अपने पिछले इंटरव्यू में कहा था कि वो ‘एनिमल’ को ‘जवान’ की तरह प्रमोट करेंगे. ‘जवान’ को एटली ने बनाया था. तमिल सिनेमा से विजय सेतुपति और नयनतारा जैसे नामी एक्टर फिल्म का हिस्सा थे. उनके नाम पर फिल्म को साउथ में बेचा गया. भूषण कहते हैं कि हैदराबाद और आंध्रप्रदेश के मार्केट में ‘जवान’ को बड़ा बूस्ट मिला था. उनका कहना है कि ‘एनिमल’ के डायरेक्टर संदीप और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना साउथ से आते हैं. इसलिए वो अपनी फिल्म को पैन इंडिया लेवल पर ही रिलीज़ करेंगे.
‘एनिमल’ का फुल फ्लेज्ड प्रमोशन शुरू हो गया है. हाल ही में फिल्म का 60 सेकंड का स्पेशल टीज़र बुर्ज खलीफा पर भी स्क्रीन किया गया था. उसके अलावा रणबीर कपूर इंडिया और न्यूज़ीलैंड के सेमी-फाइनल मैच में भी पहुंचे थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की हालिया खबर के मुताबिक ये रणबीर कपूर के करियर की सबसे लंबी फिल्म बताई जा रही है. रिपोर्ट ने दावा किया है कि ये तीन घंटे 21 मिनट लंबी फिल्म है. रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी जैसे एक्टर्स के साथ बनाई गई ‘एनिमल’ 01 दिसम्बर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. बताया जा रहा है कि 21 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर आना है.
वीडियो: रणबीर कपूर की 'एनिमल' को हिट कराने और 'सैम बहादुर' से आगे निकलने के लिए मेकर्स का मास्टरप्लान