The Lallantop
Advertisement

'रामायण' बनाने वालों ने रिलीज़ से पहले 1000 करोड़ रुपये छाप लिए!

'रामायण' की रिलीज़ से पहले ही इसे बनाने वाली कंपनी प्राइम फोकस के स्टॉक्स आसमान छूने लगे.

Advertisement
ranbir kapoor, ramayana, yash, prime focus
पहले 'रामायण' की दोनों फिल्मों को 835 करोड़ में बनाया जाना था. मगर अब इनका बजट 1600 करोड़ पर पहुंच चुका है.
pic
शुभांजल
9 जुलाई 2025 (Published: 01:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranbir Kapoor और Yash स्टारर Ramayana का फर्स्ट लुक हर तरफ चर्चा में है. पर साथ ही चर्चा में हैं इसे बनाने वाली कंपनी Prime Focus भी. 03 जुलाई को इसका फर्स्ट लुक जारी होने के बाद से इस कंपनी के स्टॉक्स सातवें आसमान पर हैं. मेकर्स को दो दिन में ही 1000 करोड़ का मुनाफा हो गया. खबर है कि अब रणबीर भी इसमें 20 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करने जा रहे हैं.

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक 25 जून से 1 जुलाई के बीच प्राइम फोकस के स्टॉक में 30 परसेंट का उछाल आया था. एक स्टॉक का दाम 113.47 से बढ़कर 149.69 रुपये पर पहुंच गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कंपनी बोर्ड ने 27 लाख नए इन्वेस्टर्स को 46 करोड़ 27 लाख इक्विटी शेयर्स देने की मंजूरी दी है.

03 जुलाई को जब 'रामायण' का पहला लुक रिलीज हुआ, तो कंपनी शेयर्स की कीमत तेजी से बढ़ी और 176 रुपये तक पहुंच गई. इस वजह से प्राइम फोकस की कुल वैल्यू दो दिनों में ही 4638 करोड़ रुपये से बढ़कर 5641 करोड़ रुपये हो गई. यानी 1000 करोड़ से भी ज्यादा. हालांकि दिन के अंत तक शेयर की कीमत गिरकर 169 रुपये पर बंद हुई. इससे कंपनी की वैल्यू करीब 5200 करोड़ रुपये रह गई.

खबर है कि फिल्म में भगवान राम का किरदार निभा रहे रणबीर भी इस कंपनी में इन्वेस्ट करने जा रहे हैं. उनके हिस्से कंपनी के 12 लाख 50 हजार शेयर्स आएंगे. हालांकि हर शेयर की कीमत क्या होगी, ये अभी साफ नहीं है. लेकिन मौजूदा प्राइस के हिसाब से देखा जाए तो उनकी कुल इन्वेस्टमेंट करीब 20 करोड़ रुपये की मानी जा रही है.

'रामायण' भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी फिल्म है. पहले इसे 835 करोड़ में बनाया जाना था. मगर अब इसका बजट 1600 करोड़ पर पहुंच चुका है. इसमें से 900 करोड़ 'रामायण पार्ट 1' और 700 करोड़ 'रामायण पार्ट 2' के लिए अप्रूव हुए हैं. रिपोर्ट्स हैं कि इन दो फिल्मों के लिए रणबीर को 150 करोड़ की फीस मिलने वाली है. 

वीडियो: रणबीर-यश की 'रामायण' के टीजर ने एक नया इतिहास रच दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement