The Lallantop
Advertisement

टीम मेंम्बर की मां पर भद्दा कमेंट कर बुरे फंसे राम कपूर, अपनी ही सीरीज़ का प्रमोशन नहीं कर पाएंगे!

राम कपूर ने एक साथ कई विवादित बयान दे दिए. जिसके बाद उन्हें उन्हीं की सीरीज़ 'मिस्त्री' के प्रमोशन्स से अलग कर दिया गया.

Advertisement
ram kapoor
'मिस्त्री' सीरीज़ 27 जून को प्रीमियर होगी
pic
मेघना
25 जून 2025 (Updated: 25 जून 2025, 03:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक्टर Ram Kapoor जल्द ही जियो हॉटस्टार की सीरीज़ Mistry में दिखाई देने वाले हैं. मगर वो अपने इस शो के किसी भी प्रमोशन्स में नज़र नहीं आएंगे. जियो ने उन्हें इस प्रमोशन से बाहर कर दिया है. खबर है कि राम ने अपने टीम के मेम्बर पर भद्दा और अश्लील कमेंट किया था. जिसके बाद जियो हॉटस्टार ने ये एक्शन लिया है. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.

दरअसल, 'मिस्त्री' सीरीज़ के लिए मुंबई के होटल में मीडिया इंटरैक्शन ऑर्गनाइज़ करवाया गया था. इसमें राम कपूर के साथ उनकी को-स्टार मोना सिंह भी थीं. इसी प्रमोशनल इवेंट में जियो हॉटस्टार के एक्जगीक्यूटिव्स भी मौजूद थे. कथित तौर पर राम कपूर ने इस दौरान कुछ सेक्शुअल कमेंट्स पास किए. जिससे वहां के लोग असहज हो गए. बताया जा रहा है कि उनके जोक्स का टोन और कॉन्टेंट बहुत अनप्रोफेशनल था. उन्होंने एक पत्रकार के सामने काम करने की तुलना गैंगरेप से कर डाली. टीम के एक सदस्य की मां को लेकर भी भद्दा कमेंट किया. उनके इसी विवादित बयानों के बाद से राम कपूर को अब किसी भी प्रमोशन का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा.

बॉलीवुड हंगामा ने एक सोर्स के हवाले से छापा. जिसमें जियो की तरफ से इस मामले पर बात कही गई. बताया गया,

''हमारा वर्कप्लेस लोगों की सुरक्षा और गरिमा को बनाए रखने को प्राथमिकता देता है. इस घटना की औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज किए जाने के बाद, और वहां मौजूद लोगों के द्वारा इस घटना की पुष्टि किए जाने के बाद इस पर तत्काल एक्शन लिया गया. प्लेटफॉर्म ऐसे किसी भी व्यवहार से खुद को दूर रखना चाहता है, जो कार्यस्थल पर दुर्व्यवहार को नॉर्मलाइज़ करता हो. अब आगे के सारे इंटरव्यूज़ में सिर्फ मोना सिंह होंगी.''

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक राम कपूर ने जियो हॉटस्टार की पीआर टीम की एक फीमेल सदस्य के कपड़ों को लेकर भी कमेंट किया. उन्होंने कहा कि टीम मेंम्बर के कपड़े उन्हें डिस्ट्रैक्ट कर रहे हैं. इन्हीं सारी घटनाओं के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म के सीनियर्स और एचआर टीम ने आपस में बातचीत में तय किया कि राम कपूर को प्रमोशनल एक्टिविटीज से दूर रखा जाएगा.

ख़ैर, 'मिस्त्री' शो की बात करें तो सीरीज़ में राम ने अरमान मिस्त्री का रोल प्ले किया है. जो मुंबई पुलिस के साथ काम कर चुके हैं. अब वो किसी मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. फिल्म में मोना सिंह पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में दिखेंगी. 'मिस्त्री' को 27 जून से हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा.

वीडियो: दी सिनेमा शो: दिलजीत को 'सरदार जी 3' से निकालने की मांग क्यों कर रहे लोग?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement